नई दिल्ली।पीएम मोदी ने वाजपेयी कोघर जाकर दी जन्मदिन की बधाई
लाहौर से दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर जाकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। तीन देशों की यात्रा के बाद मोदी शनिवार को जैसे ही स्वदेश लौटे उन्होंने वाजपेयी के घर रुख किया। उन्होंने कहा वाजपेयी ने मुश्किल की घड़ी में भारत को असाधारण नेतृत्व प्रदान किया।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मुश्किल की घड़ी में देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्तित्व को सलाम।'एक अन्य ट्वीट में मोदी ने लिखा कि पार्टी नेता हो, संसद सदस्य हो या फिर मंत्री और प्रधानमंत्री, वाजपेयी ने प्रत्येक भूमिका में खुद को प्रतिष्ठित किया है। यही उनकी खासियत है। मोदी ने ट्वीटर पर पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद किया।
भाजपा के सभी बड़े नेता पहुंचे
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई दिग्गज नेताओं ने कृष्णमेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी वाजपेयी को 91वें जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर में हुआ था।
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम वाजपेयी से मुलाकात के बाद कहा कि अगर हम उनके के सपनों को पूरा कर सकें तो यही उनके जन्मदिन का तोहफा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अटल के सपनों को पूरा करने में लगी है। एनएच-24 कॉरिडर को 14 लेन्स में बदला जाएगा और पीएम 31 दिसम्बर को इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
आजाद ने बताया पिता समान
डीडीसीए विवाद को लेकर भाजपा से निलंबित किए गए नेता कीर्ति आजाद ने भी वाजपेयी से मुलाकात की। आजाद ने कहा कि वाजपेयी उनके लिए पिता के समान हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश के कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें बधाई देकर उनकी दीर्घायु की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें