नागपुर।ISIS में शामिल होने जा रहे 3 स्टूडेंंट्स, नागपुर एयरपोर्ट पर धरे गए
तेलंगाना पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने एक जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन युवकों को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्त में लिया है। गिरफ्त में लिए गए ये तीन युवक हैदराबाद के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं।
पुलिस को शक है कि ये तीनों स्टूडेंट्स अफगानिस्तान जाकर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की फिराक में थे।
खुफिया सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने इन तीनों स्टूडेंट्स को नागपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया और फिर प्रारम्भिक पूछताछ के बाद इन्हे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक़ तीनों युवक हैदराबाद से नागपुर सड़क के रास्ते से आए थे और यहां से इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर जाने वाले थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को घर छोडऩे के बाद इनके परिवार ने तेलंगाना के अलग-अलग पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई थी।
इन तीनों युवकों के श्रीनगर जाने के लिए नागपुर से फ्लाइट लेने की जानकारी मिली तब तेलंगाना पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस को इसकी सूचना दी।
एटीएस के एसपी सुनील कोल्हे के अनुसार इन तीन स्टूडेंट्स को गिरफ्त में लेने के बाद तेलंगाना के स्पेशल सेल के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। अब इनसे आगे की पूछताछ तेलंगाना पुलिस करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें