चूरुः दो बच्चों की मां प्रेमी संग कुंड में कूदी, मौत
चूरू में आज सवेरे दिलदहला देने वाला मामला सामने आया। जिले के एक कुंड से पुलिस ने प्रेमी युगल का शव बरामद किया है। दोनों चार दिन से लापता थे। परिजन और पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। मामला भाणीपुरा थाना इलाके का है। पुलिस के अनुसार भाणीपुरा के जैतासर इलाके में रहने वाला संतलाल अपनी प्रेमिका निर्मला देवी के साथ चार दिन से लापता था।
दोनों के परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस दोनों को तलाश रही थी। परिजनों ने पुलिस को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में भी बताया था। आज सवेरे गिरोही गांव के एक कुंड में निर्मला का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने निर्मला के शव को बाहर निकाला और उसके बाद संतलाल की भी तलाश शुरू कर दी। दोनों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि निर्मला विवाहिता थी और वह अपने दो बच्चों को छोड़कर संतलाल के साथ चली गई थी। दोनों के शवों का सरदार शहर स्थित राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें