शनिवार, 26 दिसंबर 2015

झुंझुनूं कार-ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, तीन घायल



झुंझुनूं कार-ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, तीन घायल


परबतसर- हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाई-वे पर गांगवा गांव के पास एक कार व ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीन जने गंभीर घायल हो गए। उधर हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के गांव सिरियासरकलां (झुंझुनूं) में शोक की लहर दौड़ गई।

एएसआई बिरदाराम व हैडकांस्टेबल जगदीश प्रसाद दवे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे भैरून्दा से सिरयासरकलां की ओर जा रही कार की सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में सवार सिरियासर निवासी महेन्द्र सिंह (36 ) पुत्र केसर देव जाट और उनकी पुत्री खुशी (13) की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि घायलों में सिरियासर निवासी मनोज(30) पुत्र केसरदेव जाट, अवजीत (11) पुत्र महेन्द्रसिंह एवं सुमन (33) पत्नी महेन्द्र सिंह को हादसे के बाद उधर से गुजर रही एक गाड़ी के मालिक ने परबतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार करने के बाद उन्हें एम्बुलेंस 108 के चालक लालाराम लेगा एवं खींयाराम बाबल के साथ अजमेर के लिए रेफर किया गया।

कार में फंसे पिता-पुत्री

पुलिस के अनुसार ट्रक व कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में चालक की सीट पर बैठे पिता व पास की सीट पर बैठी पुत्री अन्दर ही फंस गए। दोनों के शव बाद में कार को काटकर निकाले गए।

भैरून्दा से जा रहे थे गांव

महेन्द्रसिंह जाट अपने भाई मनोज, पत्नी सुमन, पुत्र अवजीत एवं पुत्री खुशी के साथ भैरून्दा से गांव सिरयासर जा रहे थे। महेन्द्रसिंह की पत्नी सुमन भैरून्दा के समीप सुदवाड़ गांव में एएनएम है। महेन्द्रसिंह कुछ समय से भैरून्दा में ठेकेदारी का काम करता था। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत, गोरधनसिंह खोखर, जगराम मीणा को हादसे की सूचना मिलने पर चिकित्सालय पहुंचेऔर घायलों के बारे में जानकारी ली।

घर पर नहीं बताया

हालांकि घटना की सूचना से गांव में शोक छा गया लेकिन उनके घर वालों को देर रात तक इस बारे में कोई सूचना नहीं गई है। गांव की चौपाल पर घटना की ही चर्चा होती रही। जबकि घर में मृतक महेन्द्र सिंह की मां अकेली है। इस वजह से उसे हादसे के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें