नई दिल्ली।15 जनवरी को होगी भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लाहौर दौरे का नतीजा भी तुरंत सामने आया। भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की तारीख तय हो गई।
वार्ता 15 जनवरी को होगी। मोदी और शरीफ की मुलाकात के बाद पाकिस्तान के विदेश सचिव ऎजाज चौधरी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।
इसके कुछ ही घंटों बाद विदेश सचिवों की वार्ता की तारीख तय हो गई। दोनों देशों के बीच शांति और सुरक्षा, कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक, तुलबुल नेविगेशन प्रोजेक्ट और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर बात होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें