शनिवार, 19 दिसंबर 2015

मुंबई.21 साल की युवती से दुष्कर्म कर जिंदा जलाया



मुंबई.21 साल की युवती से दुष्कर्म कर जिंदा जलाया


महाराष्ट्र के मालवानी से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है। 21 साल की एक लड़की को अज्ञात शख्स ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना शुक्रवार की है।

बुरी तरह जलने के बाद शनिवार को लड़की की मौत हो गई। पुलिस को शक है कि लड़की को आगे के हवाले करने से पहले आरोपी ने उसके साथ रेप किया। मालवानी पुलिस के मुताबिक, लड़की मदद की गुहार लगाते हुए आग से लिपटी हुई घर से बाहर निकली। उसकी एक पड़ोसी महिला ने दरवाजा खोला तो देखा कि लड़की आग के हवाले है।

रेप का केस दर्ज

महिला ने आग बुझाने की कोशिश की और उसको शताब्दी हॉस्पिटल लेकर गई। हॉस्पिटल में पुलिस को दिए बयान में लड़की ने बताया कि एक दाढ़ी वाले शख्स ने उसे आग के हवाले किया।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक डस्टबिन में इस्तेमाल किया हुआ कंडोम मिला। इस वजह से पुलिस को शक है कि आरोपी ने आग लगाने से पहले लड़की के साथ रेप किया। इस मामले में रेप का केस दर्ज कर लिया गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, लड़की के घर में उसके माता-पिता और तीन भाई हैं।

बाड़मेर बिना पब्लिक पब्लिक पैलेस का नेताओ ने किया उद्घाटन,बिफरे नेता जनता पर


बाड़मेर बिना पब्लिक पब्लिक पैलेस का नेताओ ने किया उद्घाटन,बिफरे नेता जनता पर
उपेक्षा पर जनता ने जताई नाराजगी विधायक व मंत्री के प्रोग्राम में चंद लोग

विधायक बोले लोगो को क्यों नहीं बुलाया यह हमारी बेइज्जती

सुनील दवे 
समदड़ी। राजकीय अस्पताल समदड़ी प्रांगण में धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल व जिला प्रभारी मंत्री राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी व सासंद सोनाराम चौधरी को शनिवार को शर्मिंदगी जेलनी पड़ी प्रोग्राम के दौरान विधायक ने चिकित्सा विभाग पर अपना गुस्सा निकाला धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में नेता गण सब मौजूद थे लेकिन ग्रामीण नदारद रहे। जबकि समदड़ी क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है नेताओ द्वारा अधिकारियो पर गुस्सा निकालना कहा तक सही था जबकि मुझे ऐसा लगता है। की अब भाजपा के नेताओ को आत्मचिंतन की ज्यादा जरूरत है। लोग इन नेताओ की झूटी झूटी बाते सुनकर ऊब चुकी है। अब तो जनता नेताओ

से मुठभेड़ की तैयारी कर रही है। अगर समय रहते समझ लेना चाहिए की आखिर जनता अपने से दूर होती जा रही है प्रदेश में वशुंधरा राजे व केंद्र में मोदी की सफल राजनीति तो हो गई थी। लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में अभी कुछ वक्त है। भाजपा को वोट देकर जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। इस हिसाब से अगर भाजपा समय रहते समझ गई तो ठीक है। नहीं तो आने वाले चुनावो में जो कांग्रेस के साथ हुआ उससे ज्यादा हालत ख़राब हो सकते है

सांडेराव से जालोर-बाड़मेर तक बनेगा एनएच

सांडेराव से जालोर-बाड़मेर तक बनेगा एनएच

सांडेराव से जालोर-बाड़मेर तक बनेगा एनएच
पाली। पाली, जालोर बाड़मेर क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण नेशनल हाइवे 325 का सर्वे पूरा हो चुका है। कंसलटेंट एजेंसी ने हाइवे के अलाइनमेंट एप्रूवल के लिए पूरा सर्वे तैयार कर नोएडा स्थित इंडिया हाइवे अकादमी को भेजा गया है। अकादमी के इंजीनियर्स द्वारा हाइवे का एप्रूवल करने के बाद डीपीआर की स्वीकृति जारी की जाएगी। डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर इस महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया जाएगा।

विभागीय जानकारी के अनुसार सर्वे कार्य पूरा हो जाने के बाद इसे स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। संभवतया अगले साल मार्च के अंत तक एप्रुवल भी मिल जाएगी। एप्रूवल के बाद टैंडर प्रोसेस शुरू होगा। गौरतलब है कि जुलाई माह में हाइवे निर्माण के लिए गुड़गांव की होल टेक कंपनी ने सर्वे काम शुरू किया था। जिसके बाद नवंबर माह में कंपनी ने सांडेराव तखतगढ़ होते जालोर से बालोतरा तक 132 किमी इस रूट का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करवाकर विभाग द्वारा इसे नोएडा भेजा गया।


132किमी तक बनेगा फोरलेन : विभागीय जानकारी के अनुसार कंपनी ने कुल 132 किमी रूट का सर्वे किया है। इस सर्वे में रूट का अलाइनमेंट जांचा गया। आवश्यकतानुसार रूट में परिवर्तन भी किया गया। जिन स्थानों पर अधिक मोड या धरातल असमान थे उसे रूट मैप में सुधारा भी गया है। हाइवे का ड्राइंग तैयार करने के बाद इसे नोएडा एप्रूवल के लिए भेजा गया।


दो भागों में होगा हाइवे का निर्माण : पाली, जालोर बाड़मेर जिलों को जोड़ने वाले इस हाइवे का काम दो भागों में किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पचपदरा के गुलाब सर्कल से होते हुए सिवाना तक 60 किमी के लिए 195 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं दूसरा जालोर बॉर्डर से तखतगढ़ होते सांडेराव तक 195 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है।


टू-लेन का बनेगा नेशनल हाइवे : पाली जिले को जालोर और जालोर जिले को बाड़मेर जिले से कनेक्ट करने वाला यह नेशनल हाइवे पर दो लेन का बनेगी। इसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी और किनारे पर एक-एक मीटर की ग्रेवल सड़क भी बिछाई जाएगी। हाइवे में 3.75 मीटर, 5.5 मीटर तथा 7 मीटर चौड़ाई वाली सड़कों को 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। यही नहीं इस रूट में आने वाले अतिव्यस्त और व्यस्त क्षेत्रों में ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मार्ग को आवश्यकतानुसार और भी चौड़ा किया जाएगा।

यातायात दबाव पर बनेंगे आरओबी : तीनों जिलों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर कई जगहों पर रेलवे क्रॉसिंग जगह-जगह यातायात का दबाव भी हैं। नेशनल हाइवे अथॉरिटी इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर चिह्नित स्थानों पर आरओबी के प्रस्ताव भी लिए है। सड़क निर्माण या मौजूदा सड़क के विकास को लेकर गजट नोटिफिकेशन के आधार पर कंट्रोल जोन की ओर से शहरी ग्रामीण में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के साथ ही जमीन मालिकों को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।




बीते वर्ष स्वीकृति नेशनल हाइवे 325 पाली, जालोर बाड़मेर तीनों जिलों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस नए हाइवे का निर्माण हो जाने के बाद तीनों जिलों का आपस में जुड़ाव होगा। इस हाइवे को वर्ष 2014 में भूतल परिवहन विभाग भारत सरकार ने राजस्थान राज्य के नेशनल हाइवे के वार्षिक प्लान में शामिल किया था। हाइवे का निर्माण होने से पाली से बाड़मेर या बालोतरा जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा।




325 हाइवे का पूरा हो चुका है सर्वे




पाली के सांडेराव से तखतगढ़, जालोर से बालोतरा तक बनने वाले नेशनल हाइवे 325 का अलाइनमेंट सर्वे पूरा कर लिया है। फर्म ने नवंबर माह के अंत में काम पूरा कर दिया था। अब इसे स्वीकृति के लिए नोएडा स्थित इंडियन हाइवे अकादमी को भेजा गया है। अकादमी से स्वीकृति मिलने के बाद डीपीआर टैंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मार्च माह के अंत तक इसकी स्वीकृति मिल की पूरी उम्मीद है। -जेपी सुथार, एक्सईएन, एनएचएआई, बाड़मेर




तखतगढ़. सांडेरावसे तखतगढ़-जालोर होकर बालोतरा तक अलॉट नेशनल हाईवे 325।

अब घर पर ट्यूशन के लिए बुलाया तो टीचर की खैर नहीं

 अब घर पर ट्यूशन के लिए बुलाया तो टीचर की खैर नहीं

राजसमंद. विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है कि अब शिक्षक, व्याख्याता उनके विद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को घर या कोचिंग संस्थान में ट्यूशन नहीं पढ़ा सकेंगे। विद्यार्थियों को ट्यूशन के लिए शिक्षकों द्वारा बाध्य करने की शिकायतें बढऩे के बाद अंकुश के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब प्रधानाचार्य की अनुमति से कमजोर वर्ग के प्रत्येक कक्षा से अधिकतम दो से तीन विद्यार्थियों को ही ट्यूशन पढ़ा सकेंगे। इसके लिए शिक्षक को घर पर ट्यूशन पढ़ाने का विशेष रजिस्टर रखना होगा, जिसकी हर माह शिक्षा महकमे द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। कहीं से भी विद्यार्थियों को बाध्य करने की शिकायत मिलने पर अब संबंधित शिक्षक या व्याख्याता के खिलाफ सीसीए 17 के तहत दंडात्मक कार्रवाई होगी।

प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक व व्याख्याता में व्यक्तिक अध्यापन (ट्यूशन) की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत सरकार ने यह स्वीकार भी किया कि शिक्षक जिम्मेदारी से नहीं पढ़ाते हैं। न तो शिक्षक पूर्ण जिम्मेदारी से पढ़ाते हैं और न ही विद्यार्थियों को ही कुछ समझ आता है। इस कारण लगभग हर विषय के शिक्षक व्यक्तिगत ट्यूशन के लिए दबाव बनाते हैं, तो शिक्षण में कमजोरी के चलते विद्यार्थी स्वत: ही मुंह मांगा शुल्क देकर पढऩे को मजबूर हो जाते हैं। इसी कारण प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक शैक्षिक गुणवत्ता की स्थिति नगण्य सी रह गई है। इसका खमियाजा खासकर गरीब व मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।

तो क्यों नहीं लगती विशेष कक्षाएं

कमजोर शैक्षिक स्तर वाले विद्यार्थियों को अलग से पढ़ाने के लिए विशेष कक्षा का प्रावधान होने के बावजूद न तो विद्यालय गंभीर है और न ही शिक्षा महकमे के स्तर से कोई ध्यान दिया जा रहा है। इसी कारण शिक्षकों के घर पर ट्यूशन पढ़ाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है।

इन विषयों में बढ़ी ट्यूशन प्रवृत्ति

विभागीय सर्वे के मुताबिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, लेखा शास्त्र, अंगे्रजी एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में अंगे्रजी, विज्ञान, गणित विषयों में ज्यादातर छात्र-छात्राएं विषयाध्यापक के घर ट्यूशन करते हैं। समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण न होने की वजह से ट्यूशन की प्रवृत्ति बढऩे के बावजूद प्रशासन गंभीर नहीं है।

ट्यूशन के लिए मिलेगा विशेष लाइसेंस

विद्यालय की शैक्षिक स्थिति के आधार पर प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षक को विशेष लाइसेंस दिया जाएगा। इसके तहत भी उच्च प्राथमिक विद्यालय तक के अधिकतम 3 छात्रों और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर तक के अधिकतम दो विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाने की अनुमति मिलेगी।

अवहेलना पर कार्यवाही

शिक्षकों द्वारा ट्यूशन के लिए बाध्य करने, कोचिंग सेंटर चलाने की शिकायतें प्राप्त हुई। इस पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। ट्यूशन व कोचिंग सेंटर चलाने वाले शिक्षकों की सूची डीईओ से मांगी है। अगर कोई प्रधानाचार्य या डीईओ किसी शिक्षक की सूचना नहीं भेजेगा, तो प्रधानाचार्य व डीईओ के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

हर शिक्षक को देना होगा शपथ-पत्र

शैक्षिक सत्र शुरू होने के साथ ही प्रत्येक शिक्षक व व्याख्याता को ट्यूशन न पढ़ाने संबंधी शपथ-पत्र शिक्षा विभाग को देना होगा। इसके लिए स्वीकृति लेकर चयनित अधिकतम दो छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने की व्यवस्था को भी तय रजिस्टर में इंद्राज करना होगा।

विजयशंकर आचार्य, उप निदेशक (माध्यमिक), शिक्षा निदेशालय, बीकानेर

नई दिल्ली।PM मोदी के विमान की संचार व्यवस्था में सेंध का खुलासा, दुश्मन सुन सकते हैं उनकी टॉप सीक्रेट बातचीत


नई दिल्ली।PM मोदी के विमान की संचार व्यवस्था में सेंध का खुलासा, दुश्मन सुन सकते हैं उनकी टॉप सीक्रेट बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन बोइंग विमानों में यात्रा करते हैं, उनकी संचार व्यवस्था में सेंध लगाई जा सकती है और ग्राउंड स्टेशन पर बैठे लोगों के साथ उनकी अति गोपनीय बातचीत को दुश्मन सुन सकते हैं। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की संसद में पेश की गई रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा किया गया है।



रक्षा अनुसंधान एव विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा प्रधानमंत्री के विमान के लिए मेघदूत परियोजना के तहत अभेद्य संचार व्यवस्था विकसित की जानी थी जो इस वर्ष तक विमानों में नहीं लगाई जा सकी है। इस व्यवस्था में अति विशिष्ट व्यक्ति को ग्राउंड स्टेशन पर बैठे लोगों से वीडियो, वायस और फैक्स के जरिये संपर्क की सुविधा मुहैया करानी थी।

लेखा परीक्षण के दौरान कैग को बताया गया कि अमेरिका से खरीदे गए इन तीनों विमानों में वीडियो टेली कांफ्रेन्सिग की व्यवस्था पहले से ही मौजूद थी लेकिन वह कूटबद्ध नहीं थी इसलिए उसका इस्तेमाल करना असुरक्षित था। इन तीनों विमानों को वायु सेना द्वारा उड़ाया जा रहा है। कूटबद्ध संदेशों या जानकारी को केवल अधिकृत व्यक्ति ही पढ़ सकते हैं इसलिए यह सबसे सुरक्षित होता है लेकिन प्रधानमंत्री के विमान में संदेश को कूटबद्ध करने की व्यवस्था नहीं है।

कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन विमानों में यह व्यवस्था अक्टूबर 2006 से लेकर अगस्त 2015 तक प्रभावी नहीं हो पाई और ये इनके बिना ही उड़ाये जा रहे हैं। कैग की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने इन विमानों के लिए अभेद्य संचार व्यवस्था विकसित करने के वास्ते अगस्त 2007 में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी और इसकी जिम्मेदारी बेंगलुरू स्थित सेंटर फॉर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (सीएआईआर )को दी गयी।

नौ करोड 76 लाख रूपये की इस परियोजना को मेघदूत नाम दिया गया और इसे दो वर्षों में 2009 तक पूरा किया जाना था। इस परियोजना की निगरानी का काम एक संचालन तथा निगरानी एवं समीक्षा समिति को सौंपा गया। सीएआईआर ने इसके लिए यह विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ अनुबंध किया। संचार व्यवस्था को विकसित करने और उसका डिजायन बनाने के बाद सीएआईआर ने छह करोड 61 लाख रुपये की लागत से हार्डवेयर प्लेटफार्म के लिए गाजियाबाद स्थित बीईएल को आर्डर दिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यह सिस्टम विमान में लगाया गया और इसके परीक्षण किये गये तो इसमें तापमान से जुड़ी तकनीकी खराबी आ गयी। इस समस्या को दूर करने के लिए परियोजना को पूरा करने की समय सीमा दिसम्बर 2013 तक बढा दी गयी। सीएआईआर ने जून 2015 में कैग को बताया कि तकनीकी खामी को दूर कर लिया गया है और इस सिस्टम को वायु सेना को सौंप दिया गया है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अभी तक वायु सेना ने इसे मंजूर नहीं किया है।

जैसलमेर की खबरे। जैसलमेर जिले से आज की खबरें

जैसलमेर की खबरे। जैसलमेर जिले से आज की खबरें 
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बाकलसर में

रात्री में ग्रामीणजनों की जन सुनवाई की


जैसलमेर ,19 दिसम्बर। मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में हाल में शुक्रवार को ग्राम पंचायत बाकलसर में पूर्व नियत कार्यक्रम अनुसार रात्रीकाल जनसुनवाई की गई जन सुनवाई में प्रभारी अधिकारी भागीरथषर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर के साथश्रीअमराराम एडोप्टर श्रीबृजलालमीण नायब तहसीलदार उपनिवेषन श्रीआरपीगर्ग ब्लाक मु0चि0अधि0 श्रीराणाराम पिंसीपल मोहनगढ सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपसिथत रहे।

जनसुनवाई के दौरान प्रारंभ में जनसमुदाय तथा अधिकारीयों का सरपंच ग्राम पंचायत बाकलसर श्री गोपूराम द्वारा स्वागत करते हुवे नई गठित पंचायत में प्रषासन के सर्व प्रथम जनसुनवाई करनें की पहल के लिए धन्यवाद दिया तथा ग्राम पंचायत की आम समस्याओं से अवगत कराया जन सुनवाई के दौरान एडोप्टर को कुल 26 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हंुवे सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 14.9.15 को दुर्घटना में मृतक अषरफअली तथा दायमखा के आश्रितों को मुख्य मंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता के सबंध में स्वीकृती कर राहत प्रदान करनें की प्रार्थना की जिस पर प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रकरणों में त्वरित निस्तारण कर प्रत्येक को 50.000 की राषि मुख्यमंत्री सहायता कोष से श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय द्वारा जारी करनें कार्यवाही पूर्ण होजाना तथा राषि अविलम्ब सबंधित को भिजवानें की घोषणा की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय द्वारा क्षैत्र में निवासरत व्यक्तियों को सरकारी सहायता व अनुदान के बजाय स्वय स्वावलंबी बननें नवयुवको को स्वरोजगार से जुडनें के लिए षिक्षित होनें तथा पषुपालकों को गौवंष के सबंध में वर्तमान में उपलब्ध कृत्रिम गर्भाधान से गायों के बछडी पैदा होनें सबंधी तकनीक के सबंध में जानकारी देते हुवे आवारा बैलों की समस्या जो आगे चल कर विकराल रूप ले सकती है के सबंध में जागरूक होकर निर्णय लेनें की आवष्यकता पर बल दिया तथा पंचायत में सर्वहित केलिए प्रस्ताव लेकर अच्छे तथा सार्वजनिक कल्याण के ठोस कार्य करवाए जानें के लिए पंचायत के सभी नागरिकों की सक्रिय सह भागिता कर अधिकाधिक लाभान्वित होनें पर ध्याान दिलाया रात्री समय में सर्दी के बावजूद अधिकाधिक संख्या में उपस्थित जन समुदाय को नवीन पंचायत में ठोस कार्य करवानें व निर्णय लेनेंबाबत जानकारी दी । ग्राम वासियों द्वारा मुख्य रूप से नहर मरम्मत डिग्गी सफाई विद्युत समस्या सडक निर्माण अवैध काष्तकाराी,अवैधरूप से वृक्ष काटनें से रोेकनें तथा एएनएम आदि सुविधाओं के सबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुवे मुख्य मंत्री सहायता कोष से सहायता के दो प्रकरणों पर मौके पर निस्तारण कर राहत प्रदान की गई तत्पष्चात् श्रीगोपूराम सरपंच द्वारा सभी का पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया गया । षिविर में जलदाय विभाग, जोधपुर चिद्धुतवितरण निगमतथा पषुपालन तथा महिला एवम्बाल विकास विभाग के प्रतिनिधी अनुपस्थित रहे जिसक ेलिए कार्यवाही के निर्देष दिए गये ं।



कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर सोमवार को आयोजित होगा

सिक्युरिटी कंपनियां सुरक्षागार्ड व सुपरवाईजर की भर्तियां करेगी

एयरफोर्स ( वायुसेना ) भर्ती केन्द्र जोधपुर द्वारा नव युवकों को गुर सिखाएगी



जैसलमेर , 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रषासन एवं जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में कौषल रोजगार एवं उद्यमितता षिविर ’’ विषाल मेला ’’ का आयोजन रामगढ़ रोड़ स्थित हिम्म्तगढ होटल के सामने ग्रामीण हाट बाजार में 21 दिसम्बर सोमवार को रखा गया है।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर के दौरान स्पेषल सिक्यूरिटी इन्टेलीजेंष कंपनी उदयपुर को आमंत्रित किया गया हैं। जो कि शारीरिक मापदण्ड वाले और कक्षा दसवीं उत्तीर्ण बैरोजगारों का साक्षात्कार लेकर षिविर स्थल पर ही भर्ती करेगी तथा इसके साथ ही जीफोर सिक्यूरिटी कंपनी अहमदाबाद ,निषा सिक्यूरिटी कंपनी जयपुर ,बाबा बीयरिंग कंपनी जोधपुर तथा बहुराष्ट्रीय कंपनी विंउ वर्ड प्राईवेट लिमिटेड इंडिया ( एनरकौन) जैसलमेर ,सुजलौन कंपनी जैसलमेर तथा स्थानीय होटल्स सूर्यगढ़ पैलेस ,गौरबंद पैलेस ,होटल गौरबंद पैलेस , होटल ढोलामारु ,होटल रंगमहल ,होटल बाईसफोर्ट आदि षिविर में स्टालें लगा कर अपनी मांगनुरुप बैरोजगारों का चयन करेगी।

चारण ने बताया कि षिविर में वायुसेना भर्ती चयन मण्डल ,एयरफोर्स स्टेषन जोधपुर के अधिकारीगण भी प्रदर्षनी का आयोजन कर भर्ती के संबंध में नवयुवकों को गुर सिखाएगें ताकि अपने सीमांत जिले के हौनहार नवयुवक वायुसेना में भर्ती होकर देष की सेवा कर सकें। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग की स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय हैं कि राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम जैसलमेर द्वारा प्रायोजित विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षण क लिए पंजीयन किया जाएगा

षिविर के दौरान निर्माण श्रमिकों का भी किया जाएगा पंजीयन

कमठा श्रमिकों को सहायता राषि के चैकों का वितरण किया जाएगा

जिला श्रम कल्याण विभाग के तत्वावधान में 21 दिसम्बर सोमवार को ही सनिर्माण कल्याण मण्डल द्वारा प्रदत्त कई कल्याणकारी योजनाओं जैसे विवाह सहायता योजना ,षिक्षण सहायता योजनाओं ,प्रसूती सहायता योजनाओं के अन्तर्गत जरुरतमंद कमठा श्रमिकों को षिविर केे मौके पर चैकों का वितरण किया जाएगा।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने आग्रह किया हैं कि अधिकाधिक संख्या में पात्र श्रमिक एवं बैरोजगार आषार्थी अपने आवष्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर षिविर स्थल पर प्रातः 10 बजेः से पहुंचे।

--000---



वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर उपलक्ष में

रविवार को जिला प्रषासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा

सभी नगरवासियों से कार्यक्रमों में शरीक होने का किया गया विषेष आग्रह




जैसलमेर ,19 दिसम्बर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जिला प्रषासन के निर्देषानुसार वर्तमान सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर रविवार 20 दिसम्बर को रामगढ रोड़ स्थित ग्रामीण हाट बाजार परिसर में सायं 6 बजे से स्थानीय विभिन्न विद्यालयी बालक-बालिकाओं के द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं इसे अंतिम रुप प्रदान करने को लेकर एडीएम कक्ष में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला षिक्षाधिकारी (मा.) हरिप्रकाष डेंडेार को नौडल अधिकारी लगाया गया हैं। सांस्कृतिक संध्या को लेकर मंच ,माईक ,बैठक तथा सफाई व्यवस्था ,जल, लाईट तथा टैंट, बच्चों के परिवहन व्यवस्था के बारे में विस्तार से मीटींग में अधिकारीगण के मध्य चर्चा की गई।

बैठक के अवसर पर जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण जिला षिक्षाधिकारी (मा.) हरिप्रकाष डेंडेार, जिला षिक्षाधिकारी प्रारंभिक प्रतापसिंह कसवा ,नगरपरिषद आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़ , आई.टी.आई के अधीक्षक इंद्राराम गैंवा ,व्याख्याता बराईदीन सांवरा , महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सी.पी.गुप्ता ,नटवर व्यास उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के दिषा-निर्देषों की अनुपालना में बैठक में उपस्थित इन अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इसे गंभीरता से लेते हुए वे अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से प्रस्तुतीकरण करवाने में अपनी अहम् भूमिका निभाएं। उन्होंनें बताया कि सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

-उन्होंने जिले के सभी नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों ,विभिन्न षिक्षण संस्थाओं ने पदाधिकारियों बालक-बालिकाओं , तथा मीडिया प्रतिनिधियों , स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ,कर्मचारीगण से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इस संास्कृतिक संध्या में अवष्य ही सम्मिलित होना सुनिष्चित करा

जालोर।संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जालोर के युवाओं मारी बांजी- कसाना



जालोर।संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जालोर के युवाओं मारी बांजी- कसाना



जालोर।जिला युवा बोर्ड एवं नेहरू युवा केन्द्र जालोर जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जालोर 30 नवम्बर व सिरोही 24 नवम्बर को आयोजित किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन जालोर जिले का जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन मे किया गया। जिला युवा बोर्ड के कार्यक्रम आयोजक व सचिव जिला युवा बोर्ड राजेन्द्रसिंह कसाना नंे बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान विजेता कलाकारो ने संभाग स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम मे 18 दिसम्बर को संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशन मे टाॅउन हाॅल जोधपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे सरदारसिंह चारण, शैलेजा माथुर व श्रीमती सीमा गुर्जर के नेतृत्व मे भाग लिया एंव राजेन्द्रसिंह कसाना जिला युवा समन्वयक स्वंय ने कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर युवा कार्यक्रम मे मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम मे जिला जालोर से सामुहिक नृत्य मे प्रतिभा सुन्देशा एण्ड पार्टी जालोर जिसमें अल्का, नर्मदा, खुष्बू, पुजा, रंजना, हेमलता, कविता, कुसुम, ज्योति, चन्द्रा, मीनाक्षी, विक्रमपुरी व साहिल ने सहयोग दिया। वहीं नाटक मे प्रमोद वैष्णव एण्ड पार्टी, इस दल में नयन पोमल, विक्रमपुरी, अमृतपुरी, मैनपालसिह, नरेन्द्रसिह, साहिल ने प्रस्तुती देकर कार्यक्रम मे धुम मचाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक गायन मे साबीर खां एण्ड पार्टी, द्वितीय स्थान पर, एकल गायन मे रफीक खा ंचितलवाना प्रथम स्थान पर, आशु भाषण मे प्रमोद वैष्णव द्वितीय स्थान पर, एवं चित्रकला मे प्रियंका शर्मा तृतीय स्थान पर रही। तबला वादन मे लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कसाना ने बताया कि जिले के संभागीय स्तर पर प्रथम विजेता कलाकार 21 दिसम्बर को राज्य स्तर पर आयोजित राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा कार्यक्रम मे प्रस्तुती देने के लिये राज्य स्तर पर सरदारसिंह चारण व शैलेजा माथुर के नेतृत्व मे यूथ हास्टल जयपुर मे कार्यक्रम मे भाग लेकर प्रस्तुती देगे।

बाड़मेर समदड़़ी अधर झूल में जाति प्रमाण पत्र,परेशानी का सबब बने

बाड़मेर समदड़़ी अधर झूल में जाति प्रमाण पत्र,परेशानी का सबब बने 

सुनील दवे 
समदड़़ी 19.12.2015  राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु उपखण्ड अधिकारी को अधिकृत करना छात्र -छात्राओं सहित बेरोजगार युवक यूवतीयों के लिये मुसीबत बन गया है। तथा राज्य सरकार द्वारा विभीन्न प्रकार की भर्तीयों के आवेदन हेतु आरक्षित वर्ग के जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हैं ऐसे में जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बेरोजगार युवक युवतीयों के सामने संकट के बादल मंडरा रहे है। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा विशेष पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से वे ईधर उधर चक्कर लगाने को मजबूर है। क्योंकि आॅनलाईन जाति प्रमाण पत्र का सिस्टम अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं ऐसे में अगर उपखण्ड अधिकारी आॅफलाईन जाति प्रमाण पत्र जारी कर देते तो राहत मिल सकती थी लेकिन सिवाना उपखण्ड अधिकारी के अलावा सभी उपखण्ड अधिकारी आॅफलाईन जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे देते हैं जबकि यहां के बेरोजगारों को कभी सिवाना तो कभी समदड़ी भटकना मजबूरी बन गया है। तथा इसी महीने रीट, पटवार, वनपाल, छात्रवृति सहित अनेकों भर्तीयों की अन्तिम तिथि होने के बावजूद भी प्रशासन को इनकी कोई चिन्ता नहीं हो रही हैं। पिछले दिनों समदड़ी पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने का मुददा उठाने के बावजूद भी अभी तक समस्या जस की तस है।




क्या हैं प्रावधानः- सितम्बर माह से पूर्व में तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र जारी करते थे लेकिन सितम्बर में राज्य सरकार ने एक आदेश पारित कर तहसीलदार की जगह उपखण्ड अधिकारी को अधिकृत किया। लेकिन उपखण्ड अधिकारी प्रशासन द्वारा अभी तक जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने से छात्र - छात्राओं सहित बेरोजगार युवक युवतीयों के सामने मुसीबतें खड़ी हो गई है।

बाडमेर स्वस्थ शिशु स्वस्थ मां/वात्सल्य अभियान के तहत जाजम बैठको का आयोजन


बाडमेर स्वस्थ शिशु स्वस्थ मां/वात्सल्य अभियान के तहत जाजम बैठको का आयोजन
ग्रामीणो ने स्वच्छता अपनाने का लिया संकल्प

बाडमेर 18 दिसम्बर ( )सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-बीकानेर इकाई द्वारा वात्सल्य मातृ एंवम शिशु स्वास्थ्य/बेटी बचाओ बेटी पढाओ/स्वस्च्छता /मिशन इन्द्रधनुष इत्यादि विषयो पर आज आरबीकीगफन गांव में शनिवार को माध्यमिक विधालय/ ग्राम पचायत/स्वास्थ्य विभाग/महिला एंवम बाल विकास विभाग/नवयुवकमण्डल/श्योर संस्था के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ/ग्रामीणो/इत्यादि की वात्सल्य अभियान के संबध में मीटिग का आयोजन बीकानेर के अधिकारी थानाराम चैधरी के आतिथ्य में आयोजित की गयी । जिसमे आरबीकी गफन स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक कुभाराम/एएनएम सुमन नापित/सामाजिक कार्यकर्ता हनीफ खां/मोहनराम/रसूल खंान/बाबूलाल/गुलाराम/केसराराम इत्यादि ने सीमावर्ती गांव में स्वास्थ्य सुविधओ के संबध में अपने-अपने विचार रखने के साथ गंदगी एंवम दूषित पानी के कारण होने वाली बीमारियो के बारे में गामीणो को बताया ।

इस अवसर पर सभी ने 23 दिसम्बर को होने वाले वात्सल्य अभियान में बढ-चढकर भाग लेने के साथ गांव में स्वास्थ्य संबधी सरकारी योजनाओ के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ स्वस्छता के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक करने का संकल्प भी लिया ।

ेग्रामीणो को जिले के वात्सल्य अभियान के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की अनेक योजनाऐं जिनका लाभ आम गरीब व्यक्ति जागरूकता के अभाव में नही ले पाता । इस तरह के प्रचार कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीणो को स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ लेने की अपील की

ं रासबानी गांव में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित

शनिवार को भारत पाक सीमा के अंतिम छोर पर स्थित दूर-दराज रासबानी गांव एंवम स्कल में वात्सल्य अभियान पूर्व प्रचार के तहत प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक हीरालाल कोडेचा ने बताया कि पिछले वर्ष से लगातार प्रचार कार्यक्रमो के चलते लोगो में अब स्वच्छता के प्रति सोच में बदलाव आने के साथ गांवो में भी श्रमदान करने की आदत में सुधार आ रहा हे । वही बेटियो को भी स्कूल भेजने में लोगो के सोच में बदलाव आ रहा है । तथा गांव के लोगो में शिक्षा के महत्व को भी समझने लगे है ।

इस अवसर पर पहाडसिंह भाटी/हनीफ खां सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीणो को सम्बोन्धित करते हुआ कहा कि हम लोग सीमा के अंतिम छोर पर रहते है । हमें हर तरह के नशे से दूर रहने के साथ स्वस्थ एंवम मजबूत देश के नागरिक बनना है । विशेष कर युवाओ को हर तरह के नशे से हमेशा दूर रहने की भी अपील की ।इस अवसर परचलचित्र प्रर्दशन/ फोटो प्रर्दशनी एंवम मोखिकवार्ता/नुक्कड एंवम जाजम बैठको के माध्यम से भी वात्सल्य प्रचार अभियान की जानकारी प्रदान करने के साथ पीले चावल देकर मुख्य कार्यक्रम में पधारने का न्योता भी दिया ।कार्यक्रम हीरसिंह/चेनारामचोघरी/माणकाराम/कन्हैयालाल सहित अनेक ग्रामीणो ने सहयोग किया ।

कृषि भूमि पर खनन करने पर भी लगाई पाबंदी ट्रैक्टर एवं ट्रॉलियों पर अंकुश उच्च न्यायालय के निर्देश

कृषि भूमि पर खनन करने पर भी लगाई पाबंदी  ट्रैक्टर एवं ट्रॉलियों पर अंकुश उच्च न्यायालय के निर्देश

जयपुर। उच्च न्यायालय ने बजरी परिवहन में काम आने वाले ट्रैक्टर एवं ट्रॉलियों पर अंकुश लगा दिया है। अब कोई भी व्यावसायिक श्रेणी में अपंजीकृत वाहन बजरी का परिवहन नहीं कर सकेगा। प्रदेश में इस समय कृषि श्रेणी में पंजीकृत हजारों ट्रैक्टर ट्रॉलियां गांवों, शहरों एवं कस्बों में बजरी पहुंचाने का काम कर रही है। उच्च न्यायालय ने इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों से बजरी का परिवहन करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए जिले के पुलिस एवं परिवहन विभाग को कमर कसकर काम करना पड़ेगा। साथ ही अब कृषि श्रेणी की भूमि पर कोई भी लीज धारक बजरी का खनन नहीं कर पाएगा।
सरकार के कुछ महकमों ने उच्च न्यायालय में एक वाद बजरी ट्रांसपोर्ट यूनियन आदि के विरुद्ध प्रस्तुत किया गया था। इस मामले की सुनवाई के बाद शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय सुना दिया है। इस बारे में वादी पक्ष के अधिवक्ता पवन कुमार ने बताया कि इस आदेश की पालन के लिए पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन विभाग को पाबंद किया गया है। साथ ही अगली तारीख तक इसकी पालना रिपोर्ट उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
ज्यादा असर ट्रैक्टर संचालकों पर
न्यायालय के इस आदेश का सबसे बड़ा प्रभाव ट्रैक्टर मालिकों पर पड़ेगा। ट्रैक्टर परिवहन विभाग में कृषि श्रेणी के लिए पंजीकृत किए जाते हैं, लेकिन उनका उपयोग व्यावसायिक कार्यों खासकर बजरी के परिवहन के लिए किया जा रहा है। अधिकतर निर्माण कार्यों के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों से ही बजरी मंगवाई जा रही है। इस कारण कुछ हद तक लोगों को कम कीमत पर बजरी मिल रही है, लेकिन इस निर्देश के बाद व्यावसायिक श्रेणी के वाहनों द्वारा ही बजरी का परिवहन करने की स्थिति में जहां परिवहन साधनों की कमी का सामना करना पड़ेगा, वहीं लोगों को इस कारण बजरी के कुछ अधिक दाम भी देने पड़ेंगे।


इस समय जिले में सबसे अधिक अवैध बजरी का खनन एवं परिवहन ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा ही किए जाने के कारण इसका सीधा प्रभाव पड़ना तय है। न्यायालय के इस निर्देश के बाद जहां पुलिस एवं परिवहन विभाग के लिए इतनी बड़ी तादाद में संगठित रूप से अवैध तरीके से काम करने वाले ट्रैक्टर मालिकों से टकराव की चुनौती खड़ी हो गई है, वहीं इनकों रोकने के लिए बहुत बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत पड़ेगी।


ये है आदेश
> उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार कोई भी ऐसा वाहन जो परिवहन विभाग के यहां व्यावसायिक श्रेणी में पंजीकृत नहीं है, वह वाहन किसी भी प्रकार से बजरी का परिवहन नहीं कर सकता है। बजरी का परिवहन वही वाहन करेगा, जिसके पास व्यावसायिक श्रेणी का पंजीयन होगा।
> कोई भी वाहन चाहे वह व्यावसायिक श्रेणी में पंजीकृत ही हो, वह ओवरलोड बजरी का परिवहन नहीं कर सकता है। अगर करता हुआ पकड़ा जाता है तो इस वाहन को छोड़ने का अधिकारी निचले कोर्ट को नहीं होगा। उच्च न्यायालय से ही समस्त दस्तावेज मिलने के बाद पूरी प्रक्रिया एवं सुनवाई के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा।
> कोई भी ऐसा व्यक्ति या किसान जिसकी जमीन व्यावसायिक रूप से परिवर्तित नहीं हुई है वह अपनी कृषि या अन्य किस्म की भूमि पर बजरी का खनन एवं स्टॉक नहीं कर सकेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो वह दंड का भागी होगा।
> जो भी व्यक्ति लीज लेकर बजरी का खनन करेगा, वह अपने खनन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी पूरी रिकॉर्डिंग करेगा। बाद में रिकॉर्डिंग पुलिस प्रशासन को प्रस्तुत की जाएगी, जिसकी समीक्षा पुलिस करेगी। अगर उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है, तो उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।
> अगर कोई भी व्यक्ति अपनी गैर व्यावसायिक खातेदारी भूमि पर बजरी कास्टॉक करता है तो उसके खिलाफ राजस्व विभाग कठोर कार्रवाई करेगा। इसके तहत स्टॉक को सीज करके विभाग द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पेनल्टी या न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से ही उसे दुबारा रिलीज किया जाएगा।


बजरी के अवैध भंडारण पर प्रबंधक को जेल
जयपुर। राजधानी के प्रागपुरा थाना पुलिस ने पिछले दिनों जयपुर-दिल्ली एनएच- 8 को सिक्सलेन में बदलने का काम कर रही पीसीपीईएल कम्पनी के प्रबन्धक को अवैध बजरी खनन के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कोटपूतली न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कम्पनी के प्रबन्धक सी.जे.जोसफ निवासी ओचलथोक थाना नारवल जिला कोच्ची केरल को अवैध बजरी खनन में गिरफ्तार किया। पुलिस ने 5 दिसम्बर की रात को नाकाबंदी के दौरान 3 डंपर अवैध बजरी से भरे पकड़ कर उनके चालकों को गिरफ्तार किया था। यह बजरी प्रबन्धक जोसफ ने राजमार्ग निर्माण के लिए अवैध रूप से भण्डारण कर रखी थी जिसको डंपरों से निर्माण कार्य स्थल पर भेजी जाती थी। इस प्रकरण में जोसफ को सोमवार को कम्पनी के कार्यालय सांगटेडा से लाकर प्रागपुरा थाने में पूछताछ की गई जिसके बाद गिरफ्तार कर कोटपूतली न्यायालय में पेश किया।

पोकरण - झोंपे में लगी अचानक आग,अधेड़ की जलने से मौत

पोकरण - झोंपे में लगी अचानक आग,अधेड़ की जलने से मौत



पोकरण - झोंपे में लगी अचानक आग / झोंपे में निवास कर रहे अधेड़ की जलने से मौत / मानसिक रोगी बताया जा रहा अधेड़ /एसएचओ गिरधरसिंह राठौड़ ने लिया घटनास्थल का जायजा /फलसूण्ड थाना क्षेत्र का मामला।

बिग ब्रेकिंग-बाड़मेर बायतू युवक-युवती ने शादी की तो हुक्का पानी बन्द



बिग ब्रेकिंग-बाड़मेर बायतू युवक-युवती ने शादी की तो हुक्का पानी बन्द



बाड़मेर युवक-युवती ने शादी की तो हुक्का पानी बन्द

गिड़ा के जातीय पंचो ने सुनाया फरमान

लव मैरिज करने वाले युवक-युवती के दोनों परिवारो को जातीय पंचो ने

किया प्रताड़ित

जातीय पंचो ने हुका पानी बन्द करने का दोनों पक्षो को सुनाया फरमान

लव मैरिज करने वाले दोनों परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का बनाया दबाव

परिजनों पर जातीय पञ्च आर्थिक दंड का भी बना रहे है दबाव

एक दर्जन पंचो ने पीड़ित परिवार को दी धमकिया

गिड़ा तहसील के मालदेता गाँव का है मामला

पीड़ित युवक -युवती ने जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

बाड़मेर आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य केम्प में लाभान्वित हुये मरीज :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य केम्प में लाभान्वित हुये मरीज :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2015-16 आरोग्य राजस्थान के

अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय अटल सेवा केन्द्र बाड़मेर आगोर

में स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की जिले में आरोग्य राजस्थान

के स्वास्थ्य केम्प का आयोजन 19 दिसम्बर 15 से 31 मार्च 16 तक प्रत्येक

शनिवार एवं रविवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामुदायिक एवं प्राथमिक

स्वास्थ्य केन्द्र और अटल सेवा केन्द्र पर किया जायेगा | डॉ बिस्ट ने

बताया की दिनांक 19 दिसम्बर 15 को बाड़मेर आगोर में आरोग्य राजस्थान

स्वास्थ्य केम्प में लगभग 400 महिलाओ एवं पुरूषो का नामांकन किया गया एवं

चिकित्सक द्वारा इनका जाँच कर इलाज किया गया | स्वास्थ्य केम्प में दो

चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे |

जयपुर।शादी का झांसा देकर करता रहा देह शोषण,सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज



जयपुर।शादी का झांसा देकर करता रहा देह शोषण,सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज


शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति एक महिला का देह शोषण करता रहा और उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा। आखिर जैसे-तैसे महिला ने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी और बाद में पुलिस को सूचना दी। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी और हाल सांगानेर सदर में रहने वाली पीडिता से काम दिलाने के बहाने बच्चू सिंह ने संपर्क किया।बच्चू ने कुछ दिनों तक पीडिता को काम भी दिलाया और काम के बदले समय पर भुगतान भी करता रहा। कुछ दिनों बाद बच्चे ने पीडिता से सबंध बनाये और उससे कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा।

इसी लालच में पीडिता को वह अपने घर ले आया और उसे बंधक बना लिया। काफी समय बीतने के बाद भी जब बच्चू ने पीडिता से शादी नहीं की और उसे बंधन मुक्त नहीं किया तो उसने जैसे-तैसे अपने परिजनों को इस बारे में बताया और बाद में सांगानेर सदर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड LIVE: सोनिया और राहुल को निजी मुचलके पर मिली बेल, 20 फरवरी को अगली सुनवाई



नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड LIVE: सोनिया और राहुल को निजी मुचलके पर मिली बेल, 20 फरवरी को अगली सुनवाई


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में शनिवार को पटियाला हाउस अदालत में पेशी के लिए पहुंचे थे। कोर्ट ने सोनिया और राहुल गांधी को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। इससे पहले सुब्रह्मण्यम स्वामी कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने सुब्रह्मण्यम स्वामी की दलीलें खारिज करते हुए सोनिया और राहुल गांधी को बिना शर्त जमानत दे दी है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है।

नेशनल हेराल्ड केस में लेटेस्ट अपडेट:

- एके एंटनी ने भरा सोनिया गांधी का बेल बॉन्ड। वहीं, प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बेल बॉन्ड भरा।

- 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे इस मामले में होगी अगली सुनवाई

- सुब्रह्मण्यम स्वामी की सभी दलीलें खारिज

- कपिल सिब्बल ने बताया- बिना शर्त मिली जमानत

3.05 PM: सोनिया-राहुल को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर बेल

2.47 PM: सोनिया-राहुल पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे। सनुवाई शुरू

2.41 PM: सोनिया गांधी और राहुल गांधी 10 जनपथ से पटियाला हाउस कोर्ट के लिए रवाना।

2.38 PM: प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडग़े, ए. के. एंटनी, मीरा कुमार, अंबिका सोनी सहित कांग्रेस के नेता पटियाला हाउस कोट पहुंचे।

2.30 PM: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पटियाला हाउस अदालत पहुंचे।

1.50 PM: पेशी से पहले राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 दस जनपथ पहुंचे थे।

रॉबर्ट वाड्रा ने किया समर्थन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी उनके समर्थन में उतर आएं हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा- 'मैं अपनी मदर-इन लॉ और और ब्रदर इन लॉ काे पूरा सपोर्ट करता हूं। बदले की राजनीति और बदनाम करने की घिनौनी कोशिशों पर कोई यकीन नहीं करेगा। सच कायम रहेगा।’

‘विपक्ष मुक्त शासन’ चाहते हैं मोदी

नेशनल हेराल्ड केस में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी को मोदी सरकार ने कांग्रेस लीडरशिप को कोर्ट में खींचने का इनाम दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी के पीछे बीजेपी सरकार है। उन्होंने कहा- लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा दिया था लेकिन अब वह ‘विपक्ष मुक्त शासन’ चाहती है। सुब्रमण्यम स्वामी न तो सांसद हैं और न ही उन्होंने कोई ऐसा काम किया है कि उन्हें सरकारी मकान या जेड प्लस सिक्युरिटी दे। फिर क्यों ऐसा किया गया?

सोनिया की मनाही के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पेशी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। दिल्ली स्थित कांग्रेस के केंद्रीय़ कार्यालय पर एकत्र हुए और प्रदर्शन। वहीं नागपुर समेत देश के कई जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि पेशी को लेकर किसी भी तरह के हंगामे और प्रदर्शन के लिए कांग्रेस अधयक्ष सोनिया गांधी की ओर से मनाही है।

दोपहर 3 बजे कोर्ट में पेशी

नेशनल हेराल्ड केस में शनिवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी पटियाला हाउस कोर्ट में दोपहर 3 बजे पेश होंगे। बताया जा रहा है कि सोनिया और राहुल दोपहर 2:40 बजे पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच जाएंगे।



क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने 1938 में की थी। 2008 में यह अखबार समाचार पत्र बंद हो गया। अखबार बंद होने के बाद 'यंग इंडियन' नाम की एक निजी कंपनी ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का अधिग्रहण कर लिया। इस कंपनी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी बतौर निदेशक हैं। सोनिया गांधी और राहुल के यंग इंडिया कंपनी में 76 फीसदी शेयर हैं।

स्वामी का आरोप है कि एसोसिएटेड जर्नल की संपत्ति लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये बतौर ऋण दिए थे जो गैर कानूनी है। श्री स्वामी का कहना है कि नेशनल हेराल्ड अखबार के बंद होने के बाद कंपनी की संपत्ति पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया गया और यंग इंडिया नाम की एक कंपनी बना दी गई।