शनिवार, 19 दिसंबर 2015

बाड़मेर आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य केम्प में लाभान्वित हुये मरीज :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य केम्प में लाभान्वित हुये मरीज :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2015-16 आरोग्य राजस्थान के

अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय अटल सेवा केन्द्र बाड़मेर आगोर

में स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की जिले में आरोग्य राजस्थान

के स्वास्थ्य केम्प का आयोजन 19 दिसम्बर 15 से 31 मार्च 16 तक प्रत्येक

शनिवार एवं रविवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामुदायिक एवं प्राथमिक

स्वास्थ्य केन्द्र और अटल सेवा केन्द्र पर किया जायेगा | डॉ बिस्ट ने

बताया की दिनांक 19 दिसम्बर 15 को बाड़मेर आगोर में आरोग्य राजस्थान

स्वास्थ्य केम्प में लगभग 400 महिलाओ एवं पुरूषो का नामांकन किया गया एवं

चिकित्सक द्वारा इनका जाँच कर इलाज किया गया | स्वास्थ्य केम्प में दो

चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें