बाड़मेर बिना पब्लिक पब्लिक पैलेस का नेताओ ने किया उद्घाटन,बिफरे नेता जनता पर
उपेक्षा पर जनता ने जताई नाराजगी विधायक व मंत्री के प्रोग्राम में चंद लोग
विधायक बोले लोगो को क्यों नहीं बुलाया यह हमारी बेइज्जती
सुनील दवे
समदड़ी। राजकीय अस्पताल समदड़ी प्रांगण में धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल व जिला प्रभारी मंत्री राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी व सासंद सोनाराम चौधरी को शनिवार को शर्मिंदगी जेलनी पड़ी प्रोग्राम के दौरान विधायक ने चिकित्सा विभाग पर अपना गुस्सा निकाला धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में नेता गण सब मौजूद थे लेकिन ग्रामीण नदारद रहे। जबकि समदड़ी क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है नेताओ द्वारा अधिकारियो पर गुस्सा निकालना कहा तक सही था जबकि मुझे ऐसा लगता है। की अब भाजपा के नेताओ को आत्मचिंतन की ज्यादा जरूरत है। लोग इन नेताओ की झूटी झूटी बाते सुनकर ऊब चुकी है। अब तो जनता नेताओ
से मुठभेड़ की तैयारी कर रही है। अगर समय रहते समझ लेना चाहिए की आखिर जनता अपने से दूर होती जा रही है प्रदेश में वशुंधरा राजे व केंद्र में मोदी की सफल राजनीति तो हो गई थी। लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में अभी कुछ वक्त है। भाजपा को वोट देकर जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। इस हिसाब से अगर भाजपा समय रहते समझ गई तो ठीक है। नहीं तो आने वाले चुनावो में जो कांग्रेस के साथ हुआ उससे ज्यादा हालत ख़राब हो सकते है
अब नेताओं को सत्य का सामना करना ही होगा
जवाब देंहटाएं