जयपुर।शादी का झांसा देकर करता रहा देह शोषण,सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज
शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति एक महिला का देह शोषण करता रहा और उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा। आखिर जैसे-तैसे महिला ने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी और बाद में पुलिस को सूचना दी। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी और हाल सांगानेर सदर में रहने वाली पीडिता से काम दिलाने के बहाने बच्चू सिंह ने संपर्क किया।बच्चू ने कुछ दिनों तक पीडिता को काम भी दिलाया और काम के बदले समय पर भुगतान भी करता रहा। कुछ दिनों बाद बच्चे ने पीडिता से सबंध बनाये और उससे कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा।
इसी लालच में पीडिता को वह अपने घर ले आया और उसे बंधक बना लिया। काफी समय बीतने के बाद भी जब बच्चू ने पीडिता से शादी नहीं की और उसे बंधन मुक्त नहीं किया तो उसने जैसे-तैसे अपने परिजनों को इस बारे में बताया और बाद में सांगानेर सदर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें