शनिवार, 19 दिसंबर 2015

जालोर।संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जालोर के युवाओं मारी बांजी- कसाना



जालोर।संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जालोर के युवाओं मारी बांजी- कसाना



जालोर।जिला युवा बोर्ड एवं नेहरू युवा केन्द्र जालोर जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जालोर 30 नवम्बर व सिरोही 24 नवम्बर को आयोजित किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन जालोर जिले का जिला कलक्टर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन मे किया गया। जिला युवा बोर्ड के कार्यक्रम आयोजक व सचिव जिला युवा बोर्ड राजेन्द्रसिंह कसाना नंे बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान विजेता कलाकारो ने संभाग स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम मे 18 दिसम्बर को संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशन मे टाॅउन हाॅल जोधपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे सरदारसिंह चारण, शैलेजा माथुर व श्रीमती सीमा गुर्जर के नेतृत्व मे भाग लिया एंव राजेन्द्रसिंह कसाना जिला युवा समन्वयक स्वंय ने कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर युवा कार्यक्रम मे मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम मे जिला जालोर से सामुहिक नृत्य मे प्रतिभा सुन्देशा एण्ड पार्टी जालोर जिसमें अल्का, नर्मदा, खुष्बू, पुजा, रंजना, हेमलता, कविता, कुसुम, ज्योति, चन्द्रा, मीनाक्षी, विक्रमपुरी व साहिल ने सहयोग दिया। वहीं नाटक मे प्रमोद वैष्णव एण्ड पार्टी, इस दल में नयन पोमल, विक्रमपुरी, अमृतपुरी, मैनपालसिह, नरेन्द्रसिह, साहिल ने प्रस्तुती देकर कार्यक्रम मे धुम मचाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक गायन मे साबीर खां एण्ड पार्टी, द्वितीय स्थान पर, एकल गायन मे रफीक खा ंचितलवाना प्रथम स्थान पर, आशु भाषण मे प्रमोद वैष्णव द्वितीय स्थान पर, एवं चित्रकला मे प्रियंका शर्मा तृतीय स्थान पर रही। तबला वादन मे लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कसाना ने बताया कि जिले के संभागीय स्तर पर प्रथम विजेता कलाकार 21 दिसम्बर को राज्य स्तर पर आयोजित राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा कार्यक्रम मे प्रस्तुती देने के लिये राज्य स्तर पर सरदारसिंह चारण व शैलेजा माथुर के नेतृत्व मे यूथ हास्टल जयपुर मे कार्यक्रम मे भाग लेकर प्रस्तुती देगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें