बुधवार, 28 अक्टूबर 2015

जालोर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किसान संघ की बैठक सम्पन्न



जालोर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किसान संघ की बैठक सम्पन्न

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों की भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें किसानों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में किसानों को जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार संवेदनशीलता व सक्रियता से चल रहा हैं। इसके लिए जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को क्षेत्रा का दौरा करेंगे। इस कार्य में अगर किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत आती हैं तो दोषियों के विरूद्ध प्रशासन कठोरतम संभव कार्यवाही भी करेगा। किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा व उनके नुकसान का सही आंकलन नियत समय पर कर लिया जायेगा जिससे उनको राहत मिल सकें।

बैठक में जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वाहन चोरी जैसे गैर-कानूनी अपराधों को रोकने के लिए सीएलजी की बैठकों व सक्रिय सदस्यों की संख्या बढा दी जाये साथ ही जीपीएस, चैपालों व उचित पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। स्थानीय लोगों से टोल वसूल किये जाने की शिकायत पर उन्होंने किसान प्रतिनिधियों को बताया कि टोल की जद में 5 किमी तक के गांवों को टोल फ्री करने का प्रस्ताव राज्य स्तर पर विचाराधीन हैं। सडकों पर पानी भरने की समस्या से निपटने के लिए वेन्टेड कोज रोड बनाने का सुझाव उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिया साथ ही फैदाणी रोड पर स्थित झाडियों को यथाशीघ्र साफ करने के निर्देश अधिकारियों को दिय जिससे आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।

जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सीसीटीवी आदि के माध्यम से परिवहन कार्यालय में अगर कोई वांछित तत्व सक्रिय हैं तो उन पर नजर रखे ंव पुलिस एवं प्रशासन की मदद से इन पर सख्त कार्यवाही करें। किसानों के लिए रोज (नीलगाय) व सूअरों से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया गया हैं साथ ही घायल पशुओं के लिए रेस्क्यू सेन्टर का प्रस्ताव भेज दिया गया हैं। गोदन, तरवाडा, धुम्बडिया, गावडी, झाब व देवडा में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन गंभीर हैं व इसका शीघ्र ही समाधान निकाल लिया जायेगा साथ ही मीटर प्रणाली को सुधारने के लिए राज्य सरकार को लिख दिया गया हैं।

जिला कलक्टर ने किसान प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें समय पर पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। जवाई से सिंचाई व नर्मदा से लगातार पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक कदम उठा लिये गये हैं। बैठक के अन्त में किसान प्रतिनिधियों व अधिकारियों को बताते हुए डाॅ. सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हितों को व्यापक परिपेक्ष्य में देखता हैं व उनकी हर समस्या के लिए तैयाए हैं तथा इस काम में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी से सख्ती से निपटा जायेगा।

बैठक में भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्राी रतनसिंह, प्रांतीय मंत्राी सोमाराम चैधरी, जिला अध्यक्ष गणेशाराम चैधरी सहित विभिन्न किसान प्रतिनिधि वही प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, उप वन संरक्षक एल.परमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

---0

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे 

आर.ए.एस. परीक्षा के लिए नियन्त्राण कक्ष स्थापित
जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली पुनः राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) 2013 के लिए 29 अक्टूम्बर से जिला मुख्यालय पर हेल्पलाईन कक्ष मे नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 31 अक्टूम्बर शनिवार को पुनः राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) 2013 के लिए जिला मुख्यालय पर हेल्पलाईन कक्ष में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जो 29 अक्टूम्बर को प्रातः 9 बजे से से 31 अक्टूम्बर को परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्उ पैकेट एवं गोपनीय सामग्री कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

उन्होंने बताया कि नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414993826 हैं तथा नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216, 226426 व 1077 हैं।

---000---

आरएएस परीक्षा की तैयारी बैठक गुरूवार को

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली पुनः राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रा.) परीक्षा 2013 के लिए तैयारी बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 29 अक्टूम्बर गुरूवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का लोकार्पण गुरूवार को

जालोर 28 अक्टूम्बर - सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड जालोर के माध्यम से 4 ग्रामों में नव निर्मित ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का लोकार्पण जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल व सायला प्रधान जबरसिंह द्वारा 29 अक्टूम्बर गुरूवार को किया जायेगा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर.माधव ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 4 ग्रामों नव निर्मित ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के मुख्य आतिथ्य व सायला प्रधान जबरसिंह तूरा की अध्यक्षता में 29 अक्टूम्बर को लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सायला क्षेत्रा के दादाल में प्रातः 11 बजे, तिलोडा में प्रातः 12 बजे, सुराणा में दोपहर 1 बजे तथा चैराऊ ग्राम में दोपहर 2 बजे ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का लोकार्पण किया जायेगा।

विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी
जालोर 28 अक्टूम्बर - चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के आंगनवाडी केन्द्रों पर 30 अक्टूम्बर से 30 नवम्बर तक चलाये जाने वाले अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।

आरसीएचओ डाॅ.डी.सी.पुंसल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार राज्य में विटामिन ए का 30 वां चरण 30 अक्टूम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जा रहा हैं जिसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी ।

उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है। विटामिन ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी, अंधता आदि से बचाव के साथ-साथ शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता हैं साथ ही विटामिन ए की खुराक से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती हैं। विटामिन ए से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में कमी लाई जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी केन्द्रों पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की 2 एम.एल.खुराक पिलाई जायेगी तथा जिन स्थानों पर आंगनवाडी केन्द्र नहीं हैं वहां पर ए.एन.एम. द्वारा 1 से 5 साल के बच्चों को खुराक पिलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त इस चरण में चिकित्सा विभाग द्वारा राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों व निजी अस्तपाल में विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।

---000---

मेडा उपरला में जनसुनवाई 30 को

जालोर 28 अक्टूम्बर - जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत में 30 अक्टूम्बर को प्रातः 11.30 बजे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार माह के अंतिम शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत में 30 अक्टूम्बर को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसमें विधायक, प्रधान एवं ब्लाॅक लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में सम्बन्धित विभागों द्वारा प्राप्त जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जायेगा।

---000---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 को

जालोर 28 अक्टूम्बर - राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 अक्टूम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की बैठक मंे राजस्व प्रकरणों के निस्तारण, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण व आबादी भूमि पर अतिक्रमण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

तीन व्यक्तियों को 1 लाख की राशि स्वीकृत
जालोर 28 अक्टूम्बर - जालोर जिले में अतिवृष्टि के दौरान मृत्तक व लापता व्यक्तियों के परिजनों के लिए जोधपुर के उत्कर्ष संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गई 1 लाख रूपयों की सहायता राशि का जिला कलेक्टर ने तीन व्यक्तियों के परिजनों के लिए स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उत्कर्ष संस्थान जोधपुर द्वारा अतिवृष्टि के दौरान मृत्तक व लापता व्यक्तियांे के परिजनों के लिए 1 लाख रूपये की राशि सहायता के रूप में प्रदान की गई हैं जिसमें भीनमाल निवासी सुरेश कुमार के पिता मफतलाल जीनगर को 50 हजार रूपये तथा जोडवास निवासी प्रतापाराम के पिता केवाराम मेघवाल व सरनाउ निवासी महादेवाराम के पिता रूपाराम रेबारी को 25-25 हजार रूपयों की राशि प्रदान की जायेगी।

---000---

गुरूवार को 51 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 51 ग्राम पंचायतों में 29 अक्टूम्बर गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे नारणावास, चांदणा, सांथू, मडगांव व बिबलसर में, सायला पंचायत समिति में डांगरा, बिशनगढ, नरसाणा, तीखी, सांफाडा, केशवना व आलासन में, रानीवाडा पंचायत समिति में दांतवाडा, गांग, रोपसी व डूंगरी मंे, चितलवाना पंचायत समिति मे वीरावा, दूठवा, देवडा व खेजडियाली में, आहोर पंचायत समिति मंे पादरली, वलदरा, भूती, पांचोटा, रोडला, चूंडा, शंखवाली व घाणा में, सांचैर पंचायत समिति में पुर, गुन्दाऊ, खारा, धानता, अरणाय व बिजरोल में, भीनमाल पंचायत समिति में दासपां, राह, कूका, धुम्बडिया, कालेटी व बागोडा में ं तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजीपुरा, चांदूर, पावली, सेरणा व बासडाधजनी आदि कुल 45 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी वही कोरम के अभाव में शेष रही सायला पंचायत समिति की ओटवाला, रानीवाडा पंचायत समिति की जाखडी व जोडवास, सांचैर पंचायत समिति की हरियाली व पांचला तथा भीनमाल पंचायत समिति की नांदिया ग्राम पंचायत में भी 29 अक्टूम्बर को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अंकेक्षण दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 29 अक्टूम्बर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे। प्रपत्रा-11 में एमआईएस मैनेजर द्वारा फीडिंग का कार्य पांच दिवस के भीतर नरेगा वेबसाईड पर किया जायेगा। कार्यकारी एजेन्सियों ग्राम पंचायतों को रेकर्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का रविवार को होगा आयोजन

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे स्थानीय महिला महाविद्यालय सभागार में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई की जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेद्यावी विधार्थियों सहित आरएएस परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं को सम्मानित किया जायेगा।

आयोजन समिति के समन्वयक भेराराम चैधरी ने बताया कि जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति द्वारा 1 नवम्बर, रविवार को स्थानीय राजकीय महिला महाविधालय के सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के मुख्य आतित्थ्य में तथा जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 59 एवं सीबीएसई के 29 विद्यार्थियों ने जिन्होनें जिला मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं उनका सम्मान किया जायेगा वही आरएएस भर्ती परीक्षा 2012 में जिले के चयनित 28 आरएएस अभ्यर्थियों का भी सम्मान किया जायेगा।

उन्होनें जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त राजकीय व गैर राजकीय सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी विधालयों के संस्था प्रधानों से आग्रह किया कि वे अपने विधालयों के पाॅच-पाॅच होनहार विधार्थियों को अपने विधालय की वेशभूषा में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें ताकि वे इस प्रेरणादायी कार्यक्रम से भी प्रेरित हो सकें। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंच व्यवस्था, पंजीयन व्यवस्था, जल व्यवस्था, अल्पाहार व्यवस्था एवं अतिथि व पत्राकार बैठक व्यवस्था आदि के लिए समितियों का गठन किया जाकर आवश्यक व्यवस्थाएॅं सौपी गई है।

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरें 
राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक गुरूवार को

बैठक के समय में आंषिक संषोधन

जैसलमेर 28 अक्टुबर,/ राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 29 अक्टूबर गुरूवार को अपरान्ह 12.00 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गयी है। पूर्व में यह बैठक अपरान्ह 3.00 बजे निर्धारित की गयी थी।

प्रभारी अधिकारी(राजस्व) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने इस संबंध में संबंधित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस मुख्य बैठक में यथा समय उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। उन्होने बताया कि इस बैठक में जिले की राजस्व एवं उपनिवेषन से सम्बन्धित मामलों पर विस्तार से विचार विमर्ष किया जायेगा।

---000---

बडौडा गांव मे राष्ट्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत हुए कई कार्यक्रम
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/स्वच्छ भारत मिषन योजना के अन्तर्गत आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उददे्ष्य से जिले में चलाये जा रहे राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान (25 सितम्ब्र 2015 से 31 दिसम्बर 2015) के तहत आज खुले में षौच मुक्त चिन्हित ग्राम पंचायत बडौडा गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली, बैठक/परिचर्चा एवं जनसम्र्पक कर ग्राम पंचायत को ख्ुले में षौच मुक्त करने हेतु एवं ग्राम पंचायत को स्व्च्छ रखने हेतु गविविधिया आयोजित की गई।

विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रातः 10.00 बजे रा.मा.वि.बडौडा गांव के विद्यार्थीयों द्धारा स्वच्छता जागरूकता रैली को सरपंच श्री पे्रम कुमार लीलावत द्धारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेष समुदाय तक प्रचारित किया रैली के बाद विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर भूमिका कंवर कक्षा 11 वीं द्धितीय स्थान पर बालसिंह कक्षा 12 वी व तृतीय स्थान पर गजेन्द्र सिंह कक्षा 12वी प्राप्त किया। ग्राम पंचायत के अटला सेवा केन्द्र सभागार में ग्राम पंचायत को खुले में षौच मुक्त करने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान प्रधानाध्यापक कमल सिंह ने बताया कि 80 प्रतिषत बीमारिया खुले मे ष्षौच जाने एवं गन्दगी के कारण फैलती है। अतः गांव में सभी ष्षौचालय का निर्माण करवाकर नियमित उपयोग करे और द्यरो के आस पास गन्दगी ना करे।

---000---

कनोई गांव में राष्ट्र स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हुए कई कायक्रम
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उददे्ष्य से जिलें मे चलाये जा रहे राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान (25 सितम्बर 2015 सें 31 अक्टूबर 2015) के तहत आम खुले में षौच मुक्त हेतु चिन्हित ग्राम पंचायत कनोई मे स्वच्छता जागरूकता रैली बैठक/परिचर्चा एवंज न सम्पर्क कर ग्राम पंचायत के खुले में षौच मुक्त कराने हेतु एवं ग्राम पंचायत को सवच्छ रखने हेतु गविविधिया आयोजित की गई।

विकास अधिकारी सम लाधूराम विष्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत कनोई में प्रातः 11 बजे रा.मा. विधालय कनोई के बडे बच्चों की स्वच्छता जागरूकता रैली को रमेष काजल अध्यापक द्धारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेष समुदाय तक प्रचारित किया रैली के बाद ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र के सभागार मेकं ग्राम पंचायत को खुले में षौच मुक्त करने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान एएनएम षंकुतला ने बताया की 80 प्रतिषत बीमारीया खुले मे ष्षौच जाने एवं गन्दगी के कारण फैलती है। अतः गांव मे सभी षौचालय का निर्माण करवाकर नियमित उपयोग करे और घरा के आस पास गन्दगी ना करे।

---000---

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा नवंबर माह में चार पंचायतो में करेंगे जन सुनवाई
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा नवंबर माह में चार पंचायतों में जन सुनवाई करेंगे एवं ग्रामीणों की समस्याएॅं सुनेंगंे। जारी कार्यक्रम के अनुसार षर्मा 6 नवंबर को ग्राम पंचायत बाकंलसर में जनसुनवाई एवं रात्रि चैपाल करेंगे। इसी प्रकार 20 नवंबर को ग्राम पंचायत सुल्ताना, 24 नवंबर को ग्राम पंचायत जवाहर नगर तथा 30 नवंबर को ग्राम पंचायत बाला में जनसुनवाई एवं रात्रि चैपाल करेंगे।

---000---

जिलें में माह अक्टूबर से दिसम्बर के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 468 केएल केरोसीन आंवटित

जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिलें में सार्वजनिक वितरण के तहत माह अक्टूबर से दिसम्बर तक के लिए 468 केएल प्रतिमाह केरोसीन का आंबटन प्राप्त हुआ है। जिला रसद अधिकारी आंेकार सिंह कविया ने एक आदेष जारी कर इस केरोसीन का उप आंबटन कर दिया है इसमें जैसलमेंर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार को 2 लाख 36 हजार 770 लीटर केरोसीन व मैसर्स जय लटियाल पोकरण को 2 लाख 30 हजार 990 लीटर केरोसीन का आंबटन कर दिया है।

---000---

जिलें के अंत्योदय एवं बीपीएल परिवारों के लिए चीनी का उप आबंटन
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिलें के अत्योदय एवं बीपीएल परिवारों के लिए जैसलमेंर उपभोक्ता होलेसेल भण्डार लीमिटेड जैसलमेर को 566 क्विंटल एवं पोकरण क्रय विक्रय सहकारी समिति पोकरण को 264 क्विंटल चीनी का आंवटन किया गया है। जिला रसद अधिकारी आंेकार सिंह कविया ने इन थोक विक्रेता को आदेषित किया है कि वे इस चीनी का वितरण अंत्योदय एवं बीपीएल राषन कार्डो पर 650 प्रति ग्राम यूनिट प्रति माह के हिसाब से चीनी का वितरण अक्टूबर माह में करावें।

---000---

अवैध पानी के कनेक्षन लेने वाले 17 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई गयी
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जलदाय विभाग की पानी की पेयजल लाइनों से अवैध कनेक्षन हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सहायक अभिनेता जलदाय उपखण्ड प्रथम पोकरण में पानी की पाइप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने वाले 17 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है। अधिषाषी अभियन्ता जलदाय पोकरण दिनेष चन्द्र पोकरण ने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता पोकरण षहर जितेन्द्र द्धारा धूडसर से बडली नाथूसर पाइप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने पर गनी खां, फतेह खां, बन्धू खां, हाजी रमजान, पारें खां, हबीब खां, अली खां, रमू खां, मीर हरसन, हाजी कासम, मोहम्मद खां तथा बरकत खां के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है।

उन्होने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता राकेष बैरवा द्धारा धौलासर-पनासर पाईप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने पर रूपाराम, हरूराम, दानसिंह, केसराराम तथा डॅंूगर सिंह निवासी धौलासर के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवायी है।

---000---

अवैध बजरी खनन एवं निर्गमन की रोकथाम के लिए विषेष संयुक्त जाॅंच अभियान 27 से चालू
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिलें में खनिज बजरी के अवैध खनन के संवेदनषील एवं संभावित क्षेत्र में अवैध खनन एवं निर्गमन की रोेकथाम एवं अनुमति धारकों द्धारा संविदा षर्तो के अनुसार खनन सुनिष्चित किये जाने के लिए राज्य सरकार की निर्देषों की पालना में जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर 27 अक्टूबर से अग्रिम आदेषो तक विषेष जाॅच अभियान जारी करने के निर्देष प्रदान किये है।

जिला कलक्टर ष्षर्मा द्धारा जारी किये गये आदेष के अनुसार इस सम्बन्ध में खनिज अभियन्ता जैसलमेर द्धारा दो दल गठित किये जाऐंगे एवं सयुक्त जाॅच दल में राजस्व विभाग से उपखण्ड अधिकारी के स्तर का अधिकारी एवं पुलिस विभाग से उपअधीक्षक स्तर का अधिकारी, परिवहन विभाग से उपनिरीक्षक/निरीक्षक के स्तर के अधिकारी एवं वन विभाग से रेन्जर स्तर का अधिकारी षामिल होगा। इस दल के साथ पुलिस का एक-चार का जाब्ता पुलिस अधीक्षक द्धारा पुलिस लाइन से उपलब्ध कराया जायेगा।

इन गठित दलों द्धारा अवैध खनन एवं निर्गमन की रोकथाम एवं अनुमति धारकों द्धारा संविदा ष्षर्तो के अनुसार खनन सुनिष्चित करने के लिए जिले के खनिज बाहुल्य क्षेत्र में अभियान अवधि में निरन्तर भ्रमण कर अवैध खनन एवं निर्गमन के संबध में विभागीय दिषा निर्देषों एवं नियमों के तहत आवष्यक कार्यवाही तत्काल सुनिष्चित की जायेगी। अभियान अवधि में दलों के प्रभारी अधिकारी द्धारा उपनिवेषन/राजस्व अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क बनाया रखा जायेगा एवं राजस्व अधिकारियों को प्राप्त होने वाली अवैध खनन एवं निर्गमन तथा अनुमति धारकों द्धारा संविदा षर्तो के अनुसार खनन नहीं किये जाने की षिकायतोें के संबंध मंे तत्काल मौका जाॅच कर आवष्यक कार्यवाही नियमानुसार सुनिष्चित की जायेगी। अभियान अवधि के दौरान यदि खातेदारी अवधि में अवैध खनन प्रकरण पायें जातें है तो राजस्व विभाग द्धारा कृषि भूमि के अकृषि प्रयोग को दृष्टिगत रखतें हुए खातेदारी अधिकार निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।

जिला कलक्टर द्धारा जारी आदेष के अनुसार खनिज अभियन्ता जैसलमेर इस विषेष अभियान के नोडल अधिकारी होंगे वे प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करेंगें। इन निर्देषों की पालना सभी संबंधित के द्धारा तत्काल सुनिष्चित की जायेगी एवं इसमें किसी प्रकार षिथिलता को बर्दाष्त नहीं किया जावेगा।

---000---

बिना अनुमति के लगाये गये पोस्टर, होर्डिग, बैनर दो दिवस में हटाने के निर्देष
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जैसलमेर ष्षहर में स्थित जितनें भी बिना इजाजत पोस्टर,होर्डिग,बैनर लगे है जो राजस्थान नगर पालिका विरूपण अधिनियम 2009 के विरूद्ध है उनको दो दिवस में हटा लेवे अन्यथा नगर परिषद द्धारा अपने स्तर पर हटा कर सम्बन्धित के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेष करते हुए उनसे हर्जा-खर्चा वसूल किया जायेगा। इसमें समस्त प्रकार की जिम्मेदारी संबंधित की रहेगी।

---000---

ष्षहर में घरेलु सीवर लाईन कनेक्षन के लिए आवेदन पत्र भरे
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड ने षहर वासियों से अपील की है कि षहर में सीवर लाईन कनेक्षन के लिए नगर परिषद तथा आरयूआईडीपी के तत्वावधान में संचालित किये जा रहे कैम्प में उपस्थित होकर सीवर लाईन कनेक्षन के लिए आवेदन पत्र भरें ताकि जल्द सीवर लाईन कनेक्षन हो सके।

पंचायत समिति सम में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक 30 अक्टूबर को
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/पंचायत समिति सम की संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा के लिए 30 अक्टुबर शुक्रवार को प्रात.11.00 बजे बैठक का आयोजन रखा गया है। विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादुराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में सम के समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक सम्पुर्ण जानकारी के साथ बैठक में भाग लेंगे। विषेष रूप से स्वच्छ भारत मिषन की बेसलाईन सर्वे रिपोर्ट की सूची पूर्ण कर प्रस्तुत करनी होगी।

बाड़मेर,जिला कलक्टर का आकस्मिक निरीक्षण,तीन षिक्षिकाएं निलंबित



बाड़मेर,जिला कलक्टर का आकस्मिक निरीक्षण,तीन षिक्षिकाएं निलंबित

बाड़मेर,28 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालाणियांे की ढाणी मंे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने एवं दो शिक्षिकाआंे के उपस्थित नहीं पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षिकाआंे को निलंबित करने के आदेश दिए। इस विद्यालय मंे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विगत 15 जुलाई से लगातार एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं होने का खुलासा हुआ।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालाणियांे की ढाणी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां कार्यरत प्रधानाध्यापिका श्रीमती सविता शर्मा उपस्थित थी। जबकि दो अन्य अध्यापिकाएं श्रीमती बाबू चैधरी एवं श्रीमती प्रेमलता अनुपस्थित मिली। अध्यापिका श्रीमती बाबू चैधरी के उपस्थिति रजिस्टर के कालम मंे 27 एवं 28 अक्टूबर की सीएल अंकित मिली। लेकिन सीएल का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया हुआ नहीं पाया गया। इसी तरह अध्यापिका श्रीमती प्रेमलता के उपस्थिति रजिस्टर मंे 28 अक्टूबर के मध्यान्ह पूर्व की उपस्थिति दर्ज की हुई थी। उनके विद्यालय मंे अनुपस्थित होने के साथ उनके प्रस्थान संबंधित कोई अनुमति अथवा मुवमेट रजिस्टर मंे प्रविष्टि नहीं पाई गई। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पता चला कि इस विद्यालय मंे तीन शिक्षिकाएं कार्यरत है। परंतु जुलाई 2015 से लगातार एक भी बच्चा एक भी उपस्थित नहीं होना पाया गया। यहां नामांकित बालक-बालिकाआंे के बारे मंे जानकारी करने पर यह तथ्य सामने आया कि इनमंे से तीन बच्चे पंजाब मंे रहते है और चार बच्चे प्राइवेट विद्यालयांे मंे अध्ययनरत है। जिनका गलत रूप से विद्यालय मंे नामांकन किया हुआ है। अध्यापिकाएं मात्र शहर मंे रहकर बिना किसी काम के वेतन उठा रही है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जब मिड डे मील की जांच की गई तो यह पाया कि जुलार्ठ 2015 से 96.1 किलोग्राम गेहूं एवं 65.9 किलोग्राम चावल स्टाक मंे दर्ज था। इसके बाद बिना बच्चांे की उपस्थिति के ही 50 किलोग्राम गेहूं माह अगस्त 2015 की 20 तारीख को प्राप्त किया। स्टाक की जांच करने पर यह तथ्य उजागर हुआ कि गेहूं पूर्णतया सड़ चुका है और चावल मंे इल्लियां पड़ चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी 50 किलोग्राम गेहूं बिना किसी आवश्यकता के प्राप्त किया गया। स्कूल मंे निर्मित शौचालयांे की स्थिति देखने पर इनमंे पूर्णतया गदंगी मिली। एक आधुनिक किस्म के शौचालय के क्रू के उपर के पार्टस गायब होने के साथ दरवाजे भी टूटकर नीचे गिरे हुए मिले। साथ ही वाशबेसिन मंे टूटियां उखड़ी हुई थी। इस बारे मंे विद्यालय संचालिका संतोषजनक जबाव नहीं दे पाई। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने इन तीनांे शिक्षिकाआंे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को दिए। साथ ही प्रकरण की विस्तृत जांच कर दोषी अधिकारियांे एवं अध्यापिकाआंे की जिम्मेदारी तय करते हुए जांच रिपोर्ट आगामी 15 दिवस मंे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

प्रसिद्ध पशु मेला पुष्कर 12 नवम्बर से, कार्तिक पंचतीर्थ स्नान 22 नवम्बर से



प्रसिद्ध पशु मेला पुष्कर 12 नवम्बर से, कार्तिक पंचतीर्थ स्नान 22 नवम्बर से

यात्रियों, पर्यटकों, पशुपालकों, पशुओं के लिए व्यापक इंतजाम होंगे

प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने ली सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक


अजमेर 28 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला इस बार दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ला प्रथमा 12 नवम्बर से प्रारम्भ हो जाएगा जो कार्तिक पूर्णिमा 25 नवम्बर के पश्चात दो दिन और 27 नवम्बर तक चलेगा। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पशु मेला पुष्कर को कार्तिक शुक्ला प्रथमा से प्रारम्भ करने के आदेश जारी किए हैं। अजमेर जिले के प्रभारी एवं राज्य के शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने विश्व प्रसिद्ध इस पुष्कर मेले में देश विदेश से आने वाले यात्रियों, पर्यटकों, पशुपालकों व पशुओं के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को देते हुए कहा कि इसमें बजट की कोई कमी नही आएगी। वे स्वयं अपने स्तर पर भी अन्य विभागों से चर्चा करेंगे।

प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि पुष्कर और अजमेर दो महान तीर्थ है। दुनियां के हर कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं। इनके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करना हमारी जिम्मेदारी है जिससे इनको लगे कि पवित्रा तीर्थ स्थल पुष्कर में आकर उन्हें प्रसन्नता हुई है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते और न ही किसी प्रकार की कटोति करंे। सभी व्यवस्थाएं 13 नवम्बर तक पूरी हो जाए। 15 नवम्बर को वे स्वयं पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के साथ इसका अवलोकन करेंगे।

प्रभारी मंत्राी ने पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के साथ ली अधिकारियों की बैठक में नगर पालिका, पुष्कर के अधिशाषी अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुष्कर मेले के दौरान सरोवर के सभी 52 घाटों की 24 घण्टे चार पारियों में सफाई हा,े यात्रियों को किसी भी प्रकार की गंदगी व अन्य समस्या नही हो।

प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने यह भी कहा कि अजमेर की तर्ज पर पुष्कर में भी विश्राम स्थली का निर्माण आगामी वर्षों में किया जाना चाहिए, जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को यहां ठहरने में किसी प्रकार की दिक्कत नही हो। उन्होंने मेले के दौरान नियमित पेयजल वितरण, बिना व्यवधान के विद्युत वितरण, यात्रियों के आवागमन के पर्याप्त रोडवेज बसंे, सस्ती दर पर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए पुष्कर शहर के बाजार व गलियों में नीचे लटक रहे तारों को तत्काल ठीक करने, आवारा पशुओं को गऊशाला में रखने, पुष्कर घाटी की सड़क व दीवारों की मरम्मत जल्दी पूरी करने, सरोवर के घाटों की सफेदी व रंगाई कराने, सड़कों की टूट-फूट दुरस्त कराने, ब्रम्हा मंदिर के पीछे पुष्कर को खरेकड़ी मार्ग से जोड़ने के लिए निर्माणधीन पुलिया का कार्य दीपावली से पूर्व पूरा करने के निर्देश सभी विभागों को दिए। मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर 8 डिस्पेन्सरी लगाकर 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, विभिन्न स्थानों पर 5 एम्बुलैस रखने व एक मोबाईल डिस्पेन्सरी की सुविधा उपलब्ध कराने को भी कहा।




शिक्षा राज्य मंत्राी एवं पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने पशु पालन विभाग को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले सभी लोगों को राज्य व भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लगायी जाने वाली विकास प्रदर्शनी को निशुल्क विद्युत व टेंट की व्यवस्था उपलब्ध कराएं।

बैठक में विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने भी सफाई, बिजली व सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न सुझाव दिए और कहा कि पुष्कर दर्शन प्रदर्शनी पहली बार मेले में नगर पालिका के सहयोग से लगायी जाएगी।

बैठक में पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक ने मेले के दौरान नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले इंतजामों के बारे में बताया और विश्वास दिलाया कि नगर पालिका मेले में आने वाले मेहमानों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेगी।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर सर्वश्री किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुष्कर मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीणा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पंचायत समिति पीसांगन के प्रधान श्री दिलीप पचार ने भी मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव दिए।

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र गांधी ने पशु मेला पुष्कर में विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया।




पुष्कर मेले में मीडिया सेन्टर लगेगा

अजमेर 28 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी एवं अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी के सुझाव पर पुष्कर के विकास प्रदर्शनी स्थल की एक स्टाॅल को मीडिया सेन्टर के रूप में तैयार करने के निर्देश पशु पालन विभाग को दिए । पुष्कर एवं बाहर से आने वाले मीडिया प्रतिनिधि यहां बैठकर अपने लैपटाॅप आदि से समाचार व फोटो का प्रेषण कर सकेंगे।

अत्यधिक उत्पादन और उपभोग पर्यावरण के लिए घातक- प्रो. देवनानी



अत्यधिक उत्पादन और उपभोग पर्यावरण के लिए घातक- प्रो. देवनानी

राजकीय महाविद्यालय में त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन


अजमेर 28 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक उत्पादन और असीमित उपभोग की मानसिकता बढ़ती जा रही है। जनसंख्या के बढ़ने के साथ-साथ लोगों में अत्यधिक उपभोग और उत्पादकों में अत्यधिक उत्पादन की होड़ मची है। इससे प्रकृति के संतुलन में बदलाव आया है। यह दोहन घातक है। हमें पर्यावरण और अपनी संस्कृति के बचाव के लिए उत्पादन और उपभोग पर अंकुश लगाना होगा। हम यह बात भी सोचें कि हम अपनी भावी पीढ़ी को क्या देकर जा रहे हैं।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी आज सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में भूगोल विभाग एवं राजस्थान भूगोल परिषद् के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन का शहरों की ओर पलायन से गाँव कम हो रहे हैं। शहरों में कंक्रीट के जंगल बन रहे हंै। ये कंक्रीट के जंगल ही पर्यावरण के लिए सबसे घातक हैं। हमें अपने विकास के साथ-साथ पर्यावरण के विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिए। हमंे स्व से आगे बढ़कर प्रकृति की और भी बढ़ना चाहिये। विकास की दर को पर्यावरण की अनुकूलता के आधार पर निर्धारित करना चाहिये।

प्रो. देवनानी ने कहा कि पुरातन मूल्यों, संस्कृति और ज्ञान के क्षेत्रा में व्यापक शोध को आगे बढ़ाएं। केवल अनुकरण से ही हम सफल नहीं हो सकते है। अनुकरण से ही भारत विश्व गुरू नहीं बन सकता है। हमें अपने शोध के दायरे को वेदों और प्राचीन भारतीय संस्कृति से जोड़कर आगे बढ़ाना होगा। आधुनिक बनने की होड़ में हम पर्यावरण को भूलते जा रहे हैं। हम भारत माता की जय का नारा लगाते हैं, यह सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक संकल्प है। यह देश के विकास और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के प्रति हमारा उद्घोष है।

समापन समारोह के प्रांरम्भ मंे अतिथियों के स्वागत के पश्चात् आयोजन सह सचिव डाॅ. कीर्ति चैधरी ने संगोष्ठी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि लगभग 210 शोध पत्रा प्रस्तुत हुए हैं। संगोष्ठी में प्रतिभागियों की ओर से डाॅ. एन. आर. दास (बडौ़दा), डाॅ. जगदीप सिंह (कालाडेरा) एवं प्रेमलता स्वर्णकार (उदयपुर) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

राजस्थान भूगोल परिषद् के महासचिव डाॅ. श्यामसुन्दर भट्ट ने प्रथम अधिवेशन से पचासवें आधिवेशन तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की और इस अधिवेशन का सूत्रा प्रसारित किया कि विकास की गति मंे पर्यावरण के प्रति सचेत अवश्य रहें।

इस अवसर संगोष्ठी में सम्मिलित दो युवा भूगोलविदों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर रेवाड़ी के डाॅ. जितेन्द्र कुमार और द्वितीय स्थान पर डाॅ. शमशाद (अलीगढ़) रहे जिन्हें शाॅल, स्मृति चिंह और 3100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। आयोजन सचिव डाॅ. मिलन कुमार यादव का भी शाॅल ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डी. आर. मेहरोत्रा ने संगोष्ठी को ऐतिहासिक बतलाने हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित। कार्यक्रम के अन्त मंे राजस्थान भूगोल परिषद् की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें डाॅ. मिलन यादव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्रों मंे डाॅ. गोपीलाल महावर दौसा ने दौसा जिले में नगरीकरण का मानव जीवन पर प्रभाव एक भौगोलिक अध्ययन, डाॅ. संगीता झा (बड़ौदा) ने डिस्पेरिटी इन एज्यूकेशनल लेवल इन अरबन एण्ड रूरल बडोदरा, डाॅ. सुनील (रोहतक) ने इलैक्ट्रोन 2009, डाॅ. नेहा यादव, डाॅ. जगबीर, स्वाति यादव (मीरपुर) ने फीमेल फाटिसिट इन सदर्न हरियाणा ए सीरियस चैलेंज, डाॅ. मोनिका कानन (अजमेर) ने जियो पाॅलिटिकल आॅफ रैडिफ लाइन आॅन हयूमन लाइफ, डाॅ. जितेन्द्र परनानी सूरतगढ ने धार्मिक जनसंगठन, डाॅ. चान्द्रेय बैनजजी अलवर ने अरबन विस्टा आॅफ राजस्थान विषय पर अपने शोध पत्रा प्रस्तुत किये। सत्रा की अध्यक्षा डाॅ. साधना कोठारी (उदयपुर) रही और संयोजन डाॅ. जगबीर ने किया।

इसी क्रम के अगले सत्रा मंे डाॅ. सत्यानारायण नगर (जयपुर), सुश्री शीलू, राजेश कुमार, दिव्या विश्नोई (जयपुर), बरखा चपलोत (उदयपुर), मनोज कुमार सोयल (कोटा), देबाश्रेष्ठ चटर्जी (नई दिल्ली), फिरोज खान (अजमेर), डाॅ. मनु शर्मा (मैसूर), नाथूलाल गुर्जर (कालाडेरा), डाॅ. वेद प्रकाश मीणा (भरतपुर), प्रमोद पारीक (कोटा), डाॅ. अशोक कुमार (ब्यावर), डाॅ. प्रीति आदिवाल, डाॅ. प्रज्ञा टाॅक (अजमेर) आदि ने अपने शोध पत्रा प्रस्तुत किये। सत्रा की अध्यक्षता डाॅ. संगीता झा (बडौदा) ने की तथा संयोजन डाॅ. कुलदीप मलिक ने किया।

संचालन डाॅ. रेखा यादव और सरिता चावरियां और धन्यवाद ज्ञापित आयोजन सचिव डाॅ. मिलन कुमार यादव ने किया।

डाॅ. मिलन यादव बने अध्यक्ष

अजमेर 28 अक्टूबर। राजस्थान भूगोल परिषद् की साधारण सभा की बैठक आज सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में सम्पन्न हुई। बैठक मंे राजस्थान तथा अन्य राज्य के गणमान्य भूगोलविद्ध उपस्थित थे। साधारण सभा की बैठक मंे सर्वसम्मति से राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. मिलन कुमार यादव को 2015-16 के लिए राजस्थान भूगोल परिषद् का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। डाॅ. यादव कई अन्य अकादमिक कार्याें में भी सक्रिय हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में बोर्ड आॅफ स्टडीज के सदस्य है। इसके अतिरिक्त महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में भी बोर्ड आॅफ स्टेडीज के सदस्य है। डाॅ. यादव राजस्थान भूगोल परिषद् के सबसे युवा अध्यक्ष है। उनकेे लगभग 15 राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्रा प्रकाशित हो चुके हैं।

बकाया मूल राशि जमा कराने पर जुड़ सकेंगे कटे हुए विद्युत कनेक्शन



बकाया मूल राशि जमा कराने पर जुड़ सकेंगे कटे हुए विद्युत कनेक्शन

-रियायती योजना की अवधि अब 31 दिसंबर 2015 तक

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। हर घर बिजली डिस्काम आपके द्वार अभियान मंे आयोजित शिविरांे मंे घरेलू श्रेणी के विच्छेदित बिजली कनेक्शनांे को पुनः जोड़ने के लिए रियायती योजना की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2015 तक कर दी गई है। इसके तहत अब 31 दिसंबर 2013 से पूर्व विच्छेदित हुए कनेक्शनांे को बिना शुल्क एवं ब्याज के केवल मूल बकाया राशि जमा कराने पर पुनः विद्युत कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे।

विद्युत वितरण निगमांे के अध्यक्ष भास्कर ए.सांवत ने बताया कि इस रियायती योजना के तहत घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ता जिनके बिजली कनेक्शन 31 दिसंबर 2013 से पूर्व विच्छेदित है और ऐसे उपभोक्ता यदि 31 दिसंबर 2015 तक पुनः कनेक्शन के लिए आवेदन कर संपूर्ण मूल बकाया राशि जमा करा देते हैं तो उनकी संपूर्ण विलंब शुल्क एवं ब्याज की राशि माफ कर दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि इस योजना के तहत विलंब शुल्क एवं ब्याज की छूट देने के लिए संबंधित सहायक अभियंताआंे को अधिकृत किया गया है। उन्हांेने बताया कि 31 दिसंबर 2013 से पूर्व कटे घरेलू विद्युत कनेक्शन का विद्युत तंत्र उपलब्ध होने पर आरसीसी फीस लेकर किया जाएगा। वितरण तंत्र उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मंे वितरण तंत्र विस्तार की राशि टीसीओएस मंे वर्णित प्रावधानांे के अनुसार राशि लेकर पुनः कनेक्शन कर दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि यह योजना बिजली चोरी या अनियमितता की राशि बकाया होने पर कटे हुए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए लागू नहीं होगी।

किसको मिलेगा योजना का लाभः सभी घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता जिनके कनेक्शन 31 दिसंबर 2013 से पूर्व विच्छेदित है। साथ ही बकाया राशि के संबंध मंे कोर्ट मंे विचाराधीन केस वापिस लेने पर ही योजना का लाभ देय होगा।

बाड़मेर,तीन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा



बाड़मेर,तीन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई बैठक के दौरान तीन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने के लिए अभिशंषा प्रदान की गई।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला कारागृह के उप अधीक्षक चेनसिंह महेचा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सांवलानी के समक्ष तीन दिन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने के आवेदनांे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जोगाराम पुत्र रूपाराम निवासी खलवाना नाडा, विशनाराम पुत्र ढलाराम निवासी बिदरलाई तथा भंवरलाल को पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा की गई। इनको क्रमशः 30, 20 एवं 15 दिन के पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा की गई है।

बाड़मेर, लंबित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी करेंः शर्मा



बाड़मेर, लंबित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी करेंः शर्मा

पुलिस एवं अभियोजन विभाग के मध्य समन्वय पर हुआ विचार-विमर्श


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। लंबित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी की जाए। इसके लिए समस्त विभागांे को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस एवं अभियोजन विभाग के अधिकारियांे के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित त्रैमासिक बैठक के दौरान यह बात कही।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि न्यायालयांे मंे विचाराधीन प्रकरणांे मंे पुलिस एवं अभियोजन साक्षियांे को तलब कर बार-बार उपस्थित होने के उपरांत भी साक्ष्य नहीं हो पाती है। इसके कारण ऐसे मामलांे मंे स्वतंत्र व्यक्ति अभियोजन गवाह रहने मंे आनाकानी करते है। अदालत मंे उपस्थित होने के बावजूद शहादत नहीं होने से श्रम, अर्थ एवं समय का अप्व्यय होता है। इसके लिए अभियोजन अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि हार्ड कोर अपराधी एवं केस आफिसर स्कीम मंे चयनित मामलांे मंे आरोपियांे को सजा दिलाने के लिए एपीपी, पीपी एवं एडीपी साक्षियांे को समझाने, नजदीक तारीख पेश लेने के लिए केस आफिसर का अपेक्षित सहयोग करें। इस दौरान केस आफिसर के उपस्थित नहीं होने के मामले मंे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि संबंधित केस आफिसर्स को इसके लिए पाबंद किया जाएगा।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि प्रकरणांे के चालान के साथ मालखाना आईटम न्यायालय मंे जमा नहीं होने से बिना वजह पेडिंग रहते है। आबकारी के मामलांे मंे शराब का स्टाक भारी मात्रा मंे थानों मंे जमा पड़ा है जिसकी वजह से स्थान के अभाव मंे खासी दिक्कतें आती है। ऐसे मामलांे मंे माल निस्तारण के लिए अभियोजन की ओर से विशेष तौर पर पैरवी करने की जरूरत है। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकतर अभियोजन अधिकारी अनुसंधानकर्ता के मुख्य बयान के बाद चले जाते है, जबकि क्रास मंे अनावश्यक सवाल होने से अभियोजन अधिकारी को उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग करना चाहिए। उन्हांेने प्रकरणांे मंे पत्रावली की गोपनीयता भी सुनिश्चित करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि पक्षद्रोही होने वाले अभियोजन गवाहांे से अभियोजन अधिकारी को पुनःजिरह करने, जानबूझ कर साक्ष्य नहीं देने एवं आरोपी का बचाव करने वाले तथ्यांे को साबित करने का प्रयास अभियोजन अधिकारी को करना चाहिए। ताकि गवाह पक्षद्रोही होने से बरी होने वाले अपराधियांे पर प्रभाव पड़े। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि झूठे मामले दर्ज करवाने की वजह से पुलिस को अनावश्यक दिक्कतांे का सामना करना पड़ता है। उन्हांेने कहा कि झूठे मामले दर्ज करवाने वाले लोगांे के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करवाने का प्रयास कर रहे है। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने अभियोजन अधिकारियांे को प्रकरणांे संबंधित पत्रावलियां संधारित करने के निर्देश दिए ताकि जिरह अथवा अन्य कानूनी प्रक्रिया को संपादित करने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने एफआर लगने वाले मामलांे की पत्रावलियां भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक भिजवाने की प्रक्रिया की टेªकिंग करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने अवगत कराया कि चिकित्सा विभाग की ओर से 116 नमूने लिए गए। इसमंे से 113 के परिणाम आ चुके है। इसमंे 47 अवमानक/मिक्सब्रांड पाए गए। इसके अलावा 17 मामलांे मंे चालान पेश किया जा चुका है। जबकि 17 मामलांे मंे चालान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस दौरान जेलर चेनसिंह महेचा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी, अभियोजन अधिकारी पंकज कुमार शर्मा, गणपत गुप्ता, सुरेश मोदी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान महिला अत्याचार एवं अनुसूचित जाति जन जाति के व्यक्तियांे पर होने वाले अत्याचार संबंधित मामलांे की समीक्षा करते हुए इसमंे प्रभावी कानूनी कार्यवाही एवं इसके निस्तारण के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

अजमेर लक्ष्य तय करके जिले को ख ुले में शौच से मुक्त करें - प्रो. देवनानी



अजमेर लक्ष्य तय करके जिले को ख ुले में शौच से मुक्त करें - प्रो. देवनानी
अजमेर 28 अक्टूबर। प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित करके जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला परिषद सभागार में उपस्थित अधिकारियों का आव्हान किया।

प्रो. देवनानी ने जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की उपस्थिति में जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति के विकास अधिकारी को लक्ष्य तय करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अजमेर जिला राजस्थान में सर्वेश्रेष्ठ कार्य करें इसके लिए आवश्यक हैं कि समयबद्ध योजना बनाकर कार्य किया जाए। प्रत्येक परिवार में शौचालय हो यह आवश्यक है साथ ही यह भी आवश्यक है कि शौचालय क्रियाशील हो और उसका सभी सदस्य नियमित उपयोग करें। प्रशासन को समय-समय पर खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों में जाकर ग्राम वासियों की आदतों में आए स्वच्छ बदलाव का अवलोकन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन शौचालयों की गुणवत्ता बेहतर हो जिससे वे लम्बे समय तक परिवार द्वारा उपयोग में लाए जा सके। निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से किया जाए और कम से कम 10 प्रतिशत शौचालयों का सत्यापन विकास अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर रैण्डेमली करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों का उपयोग शौचालय निर्माण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किया जाए और उनके निर्वाचन क्षेत्रा में बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। गांवों को खुले में शौच से मुक्त होने के पश्चात् ग्रामीणों के स्वास्थ्य में वृद्धि होगी एवं चिकित्सा व्यय में कमी आएगी।

प्रो. देवनानी ने सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त विद्यालयों में छात्रा-छात्राओं के लिए पृथक शौचालयों की व्यवस्था हो उनमें पानी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए। जिले के सभी विद्यालयों के शौचालयों की पर्यवेक्षण रिपोर्ट तैयार की जाए जिसमें उनके कार्यशील होने, नियमित साफ-सफाई करने एवं सफाई की राशि के सदुपयोग के बारे में स्पष्ट धरातलीय सूचना अंकित हो। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्मित करने की कार्ययोजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्राीय कार्मिकों को सूचित किया जाना चाहिए जिससे की प्रवास सार्थक हो सके। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले को खुले मे ंशौच




से मुक्त करने की पंचायत समितिवार कार्ययोजना का कलैण्डर जिला स्तर पर प्रस्तुत करें जिससे ग्राम पंचायतों का फोलोअप आसानी से किया जा सके।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री दिनेश कुमार एवं श्री विजेन्द्र सिंह सहित पंचायत समितियों के विकास अधिकारी तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाॅक समन्वयक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

गृह उद्योग योजना प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित

अजमेर 28 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा गृह उद्योग योजना के प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए संस्थाओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल के अनुसार जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए गृह उद्योग योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं एवं तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। संस्था न्यूनतम तीन वर्ष पूर्व पंजीकृत होनी चाहिए। गृह उद्याग योजना के अन्तर्गत ब्यूटीशियन, फेशन डिजाईनिंग, आरीतारी, क्रोशिया,फूड प्रोसेसिंग, बैग,साॅफ्ट टाॅयज,पेपरमेशी, मूर्तिकला,सिलाई आदि विषयों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इच्छुक संस्थान जिला उद्योग केन्द्र से 10 नवम्बर तक आवेदन पत्रा प्राप्त कर 15 नवम्बर से पूर्व जमा करवा सकते है। संस्थाओं को प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित न्यूनतम 60 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना होगा।

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन पत्रा आमंत्रित
अजमेर 28 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए नवम्बर माह में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्र्र्र्र्र्र्र्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण में उद्योग स्थापित करने के लिए आधारभूत जानकारियां, खाता तैयार करना, कच्चे माल की प्राप्ति, तैयार माल के बेचान एवं विविध करों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसे विषय विशेषज्ञ, चार्टेट अकांटेंट, वित्तीय अधिकारी, विधिक अधिकारी, माप विज्ञान निरीक्षक एवं श्रम निरीक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्ेश्य बेरोजगार युवा को उद्यमी बनाना रहेगा। युवा स्वयं रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सके ऐसा प्रशिक्षण दिया जाएगा।



उन्होंने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के युवा 31 अक्टूबर तक जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्रा के साथ शैक्षिणक योग्यता प्रमाण पत्रा, जन्म तिथि प्रमाण पत्रा, जाति प्रमाण पत्रा एवं दो फोटो जमा कराने होंगे। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं महिलाओं के लिए 100 रूपए एवं सामान्य वर्ग के लिए 200 रूपए के प्रशिक्षण शुल्क का प्रावधान रखा गया है।


मासिक रोजगार शिविर का आयोजन 17 नवम्बर को अरबन हाट में
अजमेर 28 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 17 नवम्बर को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभाग युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाली योजनाओं से अवगत कराएंगे एवं निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चयनित किया जाएगा।

सतर्कता समिति की बैठक 10 नवम्बर को

अजमेर 28 अक्टूबर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 नवम्बर को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकरणों पर विचार विमर्श करके परिवादी को राहत पहुंचायी जाएगी।

सूरत।शारीरिक संबंध नहीं बनाने देने पर पत्नी को मौत के घाट उतारा



सूरत।शारीरिक संबंध नहीं बनाने देने पर पत्नी को मौत के घाट उतारा


डिंडोली इलाके में दो दिन पहले संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार रात उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक डिंडोली अश्वनी पार्क सोसायटी निवासी संगीता उर्फ पिंकी की हत्या उसके पति अनिल शुक्ला ने ही की थी। संगीता ने पिछले तीन-चार महीनों से अनिल से दूरी बना रखी थी। अनिल जब भी उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता, वह इनकार कर देती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था।

शनिवार रात घर की छत पर सोते समय फिर इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में उसने संगीता का सिर पकड़कर पिलर पर दे मारा। सिर में अंदरूनी चोट लगने से संगीता की मौत हो गई। सुबह जब वह नहीं उठी तो परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई और उसे स्मीमेर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

प्राथमिक पूछताछ में अनिल ने पुलिस को बताया था कि संगीता को मिर्गी की बीमारी थी। उसने इसी वजह से उसकी मौत होने की आशंका व्यक्त की थी, लेकिन पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें सिर में चोट से मौत का खुलासा हुआ। सोमवार रात पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू की तो उसने संगीता की हत्या करना कबूल कर लिया।

बड़ी खबर...शिक्षा बोर्ड मेरिट में नहीं जोड़ेगा सत्रांक और प्रेक्टिकल अंक

बड़ी खबर...शिक्षा  बोर्ड मेरिट में नहीं जोड़ेगा सत्रांक और प्रेक्टिकल अंक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की अगले वर्ष होने वाली सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षा की योग्यता सूची (मेरिट) में विद्यार्थियों के सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक नहीं जुड़ेंगे।

मेरिट का निर्धारण महज सैद्धांतिक परीक्षाओं के आधार पर होगा। हालांकि परीक्षा परिणाम और अंक तालिकाएं सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को जोड़कर जारी होगी। इसके अलावा अगले साल से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में बार-कोडिंग प्रणाली लागू होगी।

बोर्ड की परीक्षा समिति की बैठक में मेरिट सहित परीक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। बोर्ड की योग्यता सूची में सत्रांक के अंकों की वजह से फर्जीवाड़े की आशंका बनी रहती है। इस साल दसवीं की राज्य स्तरीय योग्यता सूची में एक ही विद्यालय के 17 विद्यार्थियों को जगह मिलने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए थे।

बोर्ड ने इसकी जांच राज्य पुलिस की शाखा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सौंप रखी है। राजस्थान पत्रिका ने सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षा अंकों में फर्जीवाड़े को लेकर मेरिट के खेल में फिक्सिंग सहित अन्य मुद्दों पर 30 मई 2015 को विशेष स्पॉटलाइट पेज प्रकाशित किया था।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि कुछ वर्षों से योग्यता सूची को लेकर विवाद उठते रहे हैं। मेरिट के नाम पर निजी विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा, विद्यार्थियों को भ्रमित करने और गलत तरीके अपनाने के मामले सामने आने के बाद बोर्ड ने परीक्षा प्रणाली की समीक्षा की।

20 में से 20 सत्रांक

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अधिकांश निजी विद्यालय योग्यता सूची को लेकर अपने विद्यार्थियों को 20 में से 20 सत्रांक देते हैं। इसी तरह प्रायोगिक परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों को मनचाहे अंक दे दिए जाते हैं। इससे योग्यता सूची प्रभावित होती है। इस तरह के फर्जीवाड़े की आशंका से निबटने के लिए परीक्षा समिति ने सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षा के अंक को हटाकर महज सैद्धांतिक परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट जारी करने की अनुशंसा की है।

कॉपियों में होगी बार कोडिंग

प्रो. चौधरी ने बताया कि इस वर्ष एक निजी स्कूल संचालक की ओर से अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों को मनचाहे अंक देने के लिए परीक्षक को प्रलोभन और धमकी देने का मामला सामने आने के बाद इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में रोल नंबर की जगह बार-कोडिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। अगले साल होने वाली परीक्षाओं में यह व्यवस्था 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में लागू होगी, जबकि अगले वर्षों में बोर्ड की सभी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं में इसे लागू कर दिया जाएगा। पत्रिका ने इस संबंध में 7 अक्टूबर के अंक में रोल नंबर पहचानना नहीं होगा मुमकिन समाचार प्रकाशित किया था।

उच्च शिक्षण संस्थानों से आरक्षण हटाना राष्ट्रहित में: सुप्रीम कोर्ट

उच्च शिक्षण संस्थानों से आरक्षण हटाना राष्ट्रहित में: सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रीय हित में यह आवश्यक हो गया है कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में सभी तरह के आरक्षण से दूर रहा जाए। शीर्षस्थ न्यायालय ने केन्द्र सरकार से यह भी कहा कि वह इस संबंंध 'सकारात्मकÓ प्रभावशाली कदम उठाए।

न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायाधीश पीसी पंत की पीठ ने कहा कि सुपर स्पेशयलिटी कोर्सेस में चयन का प्रारम्भिक मापदंड मेरिट बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के कई बार स्मरण दिलाने के बाद भी जमीनी हालत जस के तस हैं और मेरिट पर आरक्षण का आधिपत्य रहता है।

पीठ ने यह भी कहा कि विशेषाधिकारों से हालत नहीं बदले हैं। चिकित्सा संस्थानों में सुपर स्पेशयलिटी कोर्सेस में आरक्षण मुद्द के दो मामलों पर शीर्षस्थ अदालत ने यह भी कहा कि 'वास्तव में कोई आरक्षण नहीं होना चाहिए।

देश के यह सामान्य हित में है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाए और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाकर देश के लोगों की मदद की जाए।पीठ ने निर्णय देते हुए कहा कि उसे उम्मीद और विश्वास है कि केन्द्र सरकार और राज्यों की सरकारें इस पहलू पर बिना देरी किए गंभीरता से विचार करेंगी और समुचित दिशा-निर्देश देने की ओर बढ़ेंगी।पीठ ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रवेश प्रक्रिया में दखल नहीं दे सकती क्योंकि राष्ट्रपति के आदेश को संवैधानिक रूप से चैलेंज नहीं किया जा सकता।

क्यों किया जाता है करवा चौथ का व्रत?

क्यों किया जाता है करवा चौथ का व्रत?


सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए 30 अक्टूबर 2015 को को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इस दिन चंद्रोदय में गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है। इस बार चंद्रोदय रात्रि 8.32 बजे होगा।

व्रत खोलने से पूर्व छलनी में दीपक रखकर, उसकी ओट से पति की छवि को निहारने की परंपरा भी करवा चौथ पर्व की है। इस दिन बहुएं अपनी सास को चीनी के करवे, साड़ी व शृंगार सामग्री भेंट करती हैं।

माना जाता है कि इस व्रत को करने से पति-पत्नी का रिश्ता मधुर आैर मजबूत बनता है। साथ ही सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए भी करवा चौथ का व्रत किया जाता है।सभी सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं, वहीं कुंवारी लड़कियां भी सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए यह व्रत कर सकती हैं।

पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस खास दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो कुंवारी कन्याओं के विवाह में विलम्ब एवं सुयोग्य वर संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015

गुजरात से आए 34 लोग सिर्फ जुआ खेलने

गुजरात से आए 34 लोग सिर्फ जुआ खेलने


राजसमंद. राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित एक ढाबे पर ताश के पत्तों पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 34 जनों को गिरफ्तार कर करीब साढ़े आठ लाख रुपए बरामद किए। गिरफ्तार आरोपितों में अधिकांश गुजराती है, जो प्रतिदिन दांव लगाने के लिए राजस्थान में आ रहे थे। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए उदयपुर से विशेष टीम भेजी थी। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली गुजरात-राजस्थान सीमा पर पहाड़ा थाना क्षेत्र के झांझरी गांव में एक ढाबे पर करीब एक माह से बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। मुख्य सरगना ग्रीनपार्क सोसायटी कलोल गांधीनगर (गुजरात) निवासी युसूफ पुत्र उस्मान भाई मलिक है। जुआ खेलने के लिए प्रतिदिन अहमदाबाद व गांधीनगर के लोग काफी आते है। इस पर अम्बा माता थानाधिकारी राजेन्द्र जैन को भेजकर जांच करवाई गई। जांच में पुष्टि होने पर विशेष टीम ने सोमवार को वहां दबिश दी। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके से 34 जनों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 8 लाख 57 हजार 450 रुपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए। जांच में सामने आया कि अधिकांश आरोपित अहमदाबाद व गांधीनगर से शाम चार बजे वाहनों में यहां पहुंचते थे और रात 8 से 9 बजे लौट जाते थे। आसपास जंगल होने व लोगों की आवाजावी नहीं होने से सटोरियों ने इसे अड्डा बना रखा था।

इनको किया गिरफ्तार : सरखेज अहमदाबाद निवासी दिनेश ठाकुर, सोला गांव निवासी हंसमुख पटेल, सीलज अहमदाबाद निवासी अश्विन भाई पटेल, घनश्याम भाई पटेल, मेहसाणा निवासी भरतभाई पटेल, गांधीनगर निवासी विक्रम राजपूत, नवरंगपुरा निवासी नितिन जैन, कलोल निवासी शैलेष भाई बारोठ, निमेश बारोठ, देवेन्द्र बारोठ, मनोज भाई सोलंकी, चांद लोडि़या निवासी शीतलभाई पटेल, अजयभाई जोशी, गांधीनगर निवासी युसूफ पठान, मेहसाणा निवासी भरत चौहान, सीत्तपुर पाठन निवासी असलम भाई, अमित खान, हैदर खान, इरफान शेख, महबूब खान, महेश कृपलानी, नरेश चंदानी, अशोक भाई, झांझरी पहाड़ा निवासी दीपक मीणा, मेहसाणा निवासी बसंत मोदी, रफ्यूद्दीन भाई, वस्तारपुर अहमदाबाद निवासी मनूभाई बारोठ, विष्णु भाई, गौरांग पटेल, अशोक भाई, मुफत भाई पटेल व युसूफ।