बुधवार, 28 अक्टूबर 2015

बाड़मेर,तीन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा



बाड़मेर,तीन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई बैठक के दौरान तीन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने के लिए अभिशंषा प्रदान की गई।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला कारागृह के उप अधीक्षक चेनसिंह महेचा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सांवलानी के समक्ष तीन दिन बंदियांे को पैरोल पर छोड़ने के आवेदनांे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जोगाराम पुत्र रूपाराम निवासी खलवाना नाडा, विशनाराम पुत्र ढलाराम निवासी बिदरलाई तथा भंवरलाल को पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा की गई। इनको क्रमशः 30, 20 एवं 15 दिन के पैरोल पर छोड़ने की अभिशंषा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें