मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

गुजरात से आए 34 लोग सिर्फ जुआ खेलने

गुजरात से आए 34 लोग सिर्फ जुआ खेलने


राजसमंद. राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित एक ढाबे पर ताश के पत्तों पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 34 जनों को गिरफ्तार कर करीब साढ़े आठ लाख रुपए बरामद किए। गिरफ्तार आरोपितों में अधिकांश गुजराती है, जो प्रतिदिन दांव लगाने के लिए राजस्थान में आ रहे थे। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए उदयपुर से विशेष टीम भेजी थी। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली गुजरात-राजस्थान सीमा पर पहाड़ा थाना क्षेत्र के झांझरी गांव में एक ढाबे पर करीब एक माह से बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। मुख्य सरगना ग्रीनपार्क सोसायटी कलोल गांधीनगर (गुजरात) निवासी युसूफ पुत्र उस्मान भाई मलिक है। जुआ खेलने के लिए प्रतिदिन अहमदाबाद व गांधीनगर के लोग काफी आते है। इस पर अम्बा माता थानाधिकारी राजेन्द्र जैन को भेजकर जांच करवाई गई। जांच में पुष्टि होने पर विशेष टीम ने सोमवार को वहां दबिश दी। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके से 34 जनों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 8 लाख 57 हजार 450 रुपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए। जांच में सामने आया कि अधिकांश आरोपित अहमदाबाद व गांधीनगर से शाम चार बजे वाहनों में यहां पहुंचते थे और रात 8 से 9 बजे लौट जाते थे। आसपास जंगल होने व लोगों की आवाजावी नहीं होने से सटोरियों ने इसे अड्डा बना रखा था।

इनको किया गिरफ्तार : सरखेज अहमदाबाद निवासी दिनेश ठाकुर, सोला गांव निवासी हंसमुख पटेल, सीलज अहमदाबाद निवासी अश्विन भाई पटेल, घनश्याम भाई पटेल, मेहसाणा निवासी भरतभाई पटेल, गांधीनगर निवासी विक्रम राजपूत, नवरंगपुरा निवासी नितिन जैन, कलोल निवासी शैलेष भाई बारोठ, निमेश बारोठ, देवेन्द्र बारोठ, मनोज भाई सोलंकी, चांद लोडि़या निवासी शीतलभाई पटेल, अजयभाई जोशी, गांधीनगर निवासी युसूफ पठान, मेहसाणा निवासी भरत चौहान, सीत्तपुर पाठन निवासी असलम भाई, अमित खान, हैदर खान, इरफान शेख, महबूब खान, महेश कृपलानी, नरेश चंदानी, अशोक भाई, झांझरी पहाड़ा निवासी दीपक मीणा, मेहसाणा निवासी बसंत मोदी, रफ्यूद्दीन भाई, वस्तारपुर अहमदाबाद निवासी मनूभाई बारोठ, विष्णु भाई, गौरांग पटेल, अशोक भाई, मुफत भाई पटेल व युसूफ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें