गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जोधपुर महिला ने किया आत्मदाह



जोधपुर महिला ने किया आत्मदाह


नागौरी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

नागौरी गेट थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि उदय मंदिर आसन निवासी शमीम बानो पत्नी सिराजुद्दीन, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

उसने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर घर में ही आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आत्मदाह के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जोधपुर इधर ताले में बंद किया एईएन को



जोधपुर इधर ताले में बंद किया एईएन को


शहर में गर्मी का सीजन खत्म होने के बाद भी पेयजल किल्लत की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बनाड़ बस्तियों के लोगों ने कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तो दूसरी ओर लाल सागर क्षेत्र में जल संकट को लेकर क्षेत्रीय महिलाओं ने जलदाय विभाग के अभियंता और स्थानीय पार्षद को एक मन्दिर में बंद कर दिया।

लाल सागर क्षेत्र में कई दिनों से पानी की समस्या है। यहां पर ना तो दबाव से पानी आता है और ना ही शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो रही है। इसके विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने क्षेत्र में जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता अनिल परिहार और वार्ड 62 से भाजपा के पार्षद किशोरसिंह टाक को एक मंदिर में बंद कर दिया।

इस क्षेत्र के लोगों ने सुबह जलापूर्ति की गड़बड़ाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने मोहल्ले में बुलाया और तिरुपति बालाजी मंदिर में बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने दोनों के खिलाफ खूब नारेबाजी की और मौके पर मटकियां फोड़कर विरोध जताया।

कुछ लोगों की समझाइश के बाद मन्दिर का ताला खोलकर दोनों को बाहर निकाला। लोगों ने पानी की मांग को लेकर पुतला दहन भी किया।

खास बात यह है कि इस बारे में जब जलदाय विभाग के इस क्षेत्र के अधिशासी अभियंता गणपत दुग्गड़ से बात की तो उन्होंने पूरी घटना से भी अनभिज्ञता जाहिर की।इससे भी पता चलता है कि जलदाय विभाग के अभियंताओं के बीच में आपसी संवाद की क्या स्थिति है।

नई दिल्ली।आम आदमी को एक और झटका, डीजल हुआ और महंगा



नई दिल्ली।आम आदमी को एक और झटका, डीजल हुआ और महंगा

महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है। जहां एक ओर दाल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं वहीं आज (गुरुवार) रात्रि से डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने अक्टूबर में लगातार दूसरी बार डीजल की कीमतों में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस बढोतरी के बाद अब दिल्ली में डीजल 45.90 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।







दरअसल, भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया था, जिसकी वजह से कीमत में उछाल के पहले से ही संभावना जताई गई थी।



कंपनियां करती हैं विचार
तेल कंपनियां हर 15 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को जायजा लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को निर्धारित करती हैं।







30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था।







उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में तो कोई इजाफा नहीं किया था, लेकिन डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी।

फ्रांसीसी महिला पर्यटक की तबीयत बिगडऩे से मौत

फ्रांसीसी महिला पर्यटक की तबीयत बिगडऩे से मौत


बीकानेर शहर के जयप़ुर रोड स्थित निजी में ठहरी एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक एनीसिटी मिशेल (72) की बुधवार देर रात तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई।

शव को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी में रखवा फ्रांसिसी दूतावास को सूचित कर दिया गया है। आगे कार्रवाई दूतावास के निर्देश पर होगी।

जयनारायण व्यास कालोनी सीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को वह अपने ग्रुप के साथ झुंझुनूं के मंडावा तहसील से यहां आकर होटल में रुकी थी।

उसे बुखार था। रात को तबीयत बिगडऩे पर होटल प्रबंधन ने डाक्टर को बुलाया और फिर पीबीएम रवाना किया, लेकिन ट्रोमा सेंटर पहुंचते ही उसका दम टूट गया।

मृतका की भाणजी गुलिटर साथ थी। उसी की रिपोर्ट पर धारा 174 में जांच शुरु की गई है। जिस दल के साथ एनीसिटी आई थी, वह गुरुवार को जैसलमेर रवाना हो गया।

बाडमेर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी



बाडमेर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी

बाडमेर 15 अक्टूबर। दलित अत्याचार निवारण समिति की बैनर तले दो सूत्री मांगांे को लेकर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता ने क्रमिक अनशन दूसरे दिन एवं बेमियादी धरना ग्यारहवें दिन जारी रहा। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मांगे पूरी करने संबंधित ज्ञापन सौंपा।

दलित अत्याचार निवारण समिति के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम सौंपने के दौरान जिला कलक्टर ने धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम सेवक को पाबंद करें कि नव नियुक्त ग्राम सेवक को ग्राम पंचायत तालसर संबंधित समस्त रिकार्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय मंे उपलब्ध कराए। मेघवाल ने जिला कलक्टर को बताया कि 2 मार्च 2015 को सरपंच इंद्रा देवी के संतान संबंधित शिकायत की गई थी। लेकिन आज दिन तक इसकी जांच नहीं की गई, बल्कि इसकी आड़ मंे सरपंच को पूर्व सरपंच एवं प्रतिद्वंदी उम्मीदवार की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा है। मेघवाल ने जिला कलक्टर से मांग की कि चुनाव के समय पेश किए गए आवेदन पत्र की भी जांच कराए ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि बलात्कार जैसे संगीन मामले मंे न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़िता को क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा है। जो संवेदनहीन सरकार का परिचायक है। इस बरसात के मौसम मंे सैकड़ों लोगांे को धरने पर बैठने के लिए मजबूरन होना पड़ा। उनकी खेतों मंे फसलें खराब हो रही है। उन्होने बताया कि प्रशासन उनके सब्र की परीक्षा ले रहा है। ज्ञापन मंे बताया कि चैहटन डीएसपी ने आरोपी से मिलकर उनकी मदद कर रहे है। इस मामले मंे बलात्कार के प्रकरण की धारा हटाई है। उन्हांेने बताया कि पूर्व सरपंच जवानाराम, सुमित्रा देवी, रणवीरसिंह, ग्रामसेवक चेतनराम एवं रोजगार सहायक सूजाराम ने षड़यंत्र रचकर सरकारी रिकार्ड मंे हेराफेरी करने के साथ अनुसूचित जाति की तीसरी संतान के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इस संबंध मंे महिला सरपंच ने सेड़वा पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने इस संबंध मंे मामला दर्ज नहीं किया। गुरूवार को धरनास्थल पर मूलाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, हरखाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मंगलाराम, मामाराम तंवर, सवाईराम, अमराराम, रामाराम, टाउराम, मूलाराम, मलकू चैहान, सग्राम तालसर, इन्द्रादेवी, वगताराम, कानाराम, किशन कागा, थानाराम, जोगराजसिंह, विरधाराम, तोगाराम, छगन बोराणा, सोनाराम जाजवा पूर्व सरपंच, सतराम, वीराराम, वगताराम, मांगीलाल अरणियाली, गंगाराम बाछड़ाउ, मूलसिंह कृष्ण का तला समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जैसलमेर।कमला नेहरू विद्यालय में डांडियाँ अभ्यास वर्ग प्रारम्भ बालिकाओं को दिया जा रहा है गरबा व डांडियाँ का प्रषिक्षण



जैसलमेर।कमला नेहरू विद्यालय में डांडियाँ अभ्यास वर्ग प्रारम्भ

बालिकाओं को दिया जा रहा है गरबा व डांडियाँ का प्रषिक्षण


जैसलमेर। नवरात्रा के अवसर पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर में भी गुजरात की तर्ज पर होने वाले गरबा व डांडियाँ के आयोजनों को लेकर स्थानीय कमला नेहरू विद्यालय में बालिकाओं को डांडियाँ व गरबा नृत्य का प्रषिक्षण दिया जा रहा है।

विद्यालय उत्सव प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं की बालिकाओं को प्रतिदिन सुबह एक घन्टा विद्यालय परिसर में गुजराती गीतों व देवी भजनों के संगीत के साथ विद्यालय की षिक्षिकाएँ गरबा नृत्य की अदाओ, कदमताल तथा लय और भाव भंगिमाओं का अभ्यास करवाती है। डांडियाँ नृत्य में चार ताल, सात ताल व आठ ताल का अभ्यास करवाया जा रहा है, डांडियाँ व गरबा नृत्य में लगभग सभी बालिकाएं रूचि के साथ अभ्यास कर रही है। विद्यालय में प्रति वर्ष करवाये जाने वाले अभ्यास से बालिकाएं अपने अपने निवास क्षेत्रों में होने वाले डांडियाँ व गरबा नृत्यों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्षन करती है विद्यालय में चल रहे अभ्यास वर्ग में षिक्षिका श्रीमती किरण, श्रीमती रेखा गोस्वामी, श्रीमती इन्दु, तथा श्रीमती दमयन्ति, श्रीमती रेणु व सुश्री किरण सहयोग कर रही है।

अजमेर जिला कलक्टर डा.आरूषि मलिक ने दिये सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देष



अजमेर जिला कलक्टर डा.आरूषि मलिक ने दिये सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देष

जिला परिषद सभागार में ग्रामीण कार्य निर्देषिका की दो दिवसीय कार्यषाला प्रारम्भ


अजमेर 15 अक्टुबर। जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने जिले की पंचायत समितियों में संचालित विभिन्न योजनाओं के सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देष गुरूवार को जिला परिषद सभागार में ग्रामीण कार्य निर्देषिका 2015 एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की दो दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण कार्यषाला में उपस्थित तकनीकी अधिकारीयों को दिये।

कार्यषाला के प्रथम दिन जिले की सभी पंचायत समितियों से आए विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक को ग्रामीण कार्य निर्देषिका 2015 के अनुसार कार्य कराने एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । कार्यषाला में जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने पहंुचकर जिले के सभी विकास अधिकारियों विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रगति की समीक्षा की। दो दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण कार्यषाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीषचन्द हेड़ा, अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, अधिषाषी अभियंता महानरेगा एनके टाक, अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता जलग्रहण विभाग जितेन्द्र मैनारिया, लेखाधिकारी राजकिषोर मीणा, सहायक अभियंता अवनीष तायल, कौषलकिषोर सामरिया, संजय जैन सहित जिले के कई तकनीकी अधिकारीयों ने भाग लिया।

जैसलमेर, विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर

जैसलमेर, विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बीएडीपी, व सांसद-विधायक निधि प्रगति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष, कहा-लापरवाही पर मिलेगी चार्जषीट

जैसलमेर, 15 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि वे सरकार की ओर से स्वीकृत कार्यों में षिथिलता नहीं बरतें, स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कराएं और अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी कराएं ताकि सरकार की ओर से खर्च की जा रही धनराषि का औचित्य बना रहे और उसका लाभ आमजन को मिलना शुरू हो। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चार्जषीट दी जाएगी।
कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हो रही अनावष्यक देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों में हो सकने वाले कार्य वर्षों तक लंबित रहते हैं तो यह कहीं न कहीं प्रषासनिक लापरवाही का ही नमूना है। यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाई जाएगी तो ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएडीपी में विद्युत निगम और जलदाय विभाग द्वारा कार्यों में देरी को भी गंभीरता से लिया और कहा कि अधिकारी तत्काल इस पर ध्यान दें और स्थिति में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई के के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से बीएडीपी में लंबित एक-एक कार्य पर चर्चा की और अधिकारियों को विभिन्न कामों के लिए डेटलाइन बनाकर काम करने के निर्देष दिए।
उन्होंने यह निर्देष बीएडीपी की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होने कार्यकारी एजेन्सी अधिकारियों को निर्देष दिये जिन कार्यो पर जितनी राषि खर्च कर दी है उतनी राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका पूर्णता प्रमाण पत्र ष्षीर्घ पेष करने के निर्देष दिये। उन्होने वर्ष 2010-11 व 11-12 के कार्यो को पूर्ण नहीं कराने को अति गंभीरता से लिया सबसे पहले इनको पूर्ण कराने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे मौके पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही तकनीकी स्वीकृती जारी करावें यदि बिना भौतिक जानकारी के तकनीकी स्वीकृति जारी की एवं उसकी वितीय स्वीकृति जारी होने के बाद कार्य नही हो पाया तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी इसलिए वे पूर्ण भौतिक सत्यापन के बाद ही कार्य को स्वीकृत करावे।
उन्होंने कहा कि बीएडीपी की माॅनीटरिंग उच्च स्तर से की जा रही है और यदि हम समय पर काम पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी करने में असमर्थ रहते हैं तो योजना के बजट में कटौती होगी, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इसलिए सभी कार्य तत्परता से पूर्ण करें और इसकी रिपोर्ट भी करें।

सांसद-विधायक निधि के कार्यों पर दें ध्यान
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सांसद व विधायक निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की मांग के आधार पर ही किसी कार्य की अनुषंषा करते हैं और उसके लिए अपने कोटे से राषि स्वीकृत करते हैं। ऐसे में इन कार्यों को समय पर पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सांसद व विधायक वार पूर्ण किए गए तथा लंबित कार्यों की सूची बनाकर दें तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवष्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्राथमिकता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
---000---

निबंध प्रतियोगिता में बालिकाओं न बाजी मारी।
जैसलमेर, 15 अक्टूबर/ राजकीय आदर्ष उ़. मा. विघालय बरमसर में हाथ धुलाई दिवस सवं विधार्थी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य सुजानाराम नागाणी ने डॅा. कलाम के बारे में बताते हुए उनके प्रेरक व्यक्तित्व से जीवन में सीख लेने की बात कही। व्याख्यता श्रीमती चंचल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए नित्य हाथ धोने का सुझाव दिया।
वरिष्ठ अध्यापक रणवीर सिंह जोरावर सिंह, एवं जगदीष परिहार के निर्देषन में निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान क्विज एवं चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सौरभ व्यास, गिरधारीलाल, पवन पवाॅर एवं भमला बाई ने सहयोग दिया। निबंध प्रततियोगिता में कु. राधा कॅवर ने प्रथम उर्मिला ने दितीय व तोषार विन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि विज्ञान क्विज में जितेन्द्र ने प्रथम मदन सिंह ने दितीय एवं गणपत राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजय बल्लाणी के सफल संचालन में आयोजित समारोह में पूर्ण प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र मण्डीवाल, वरिष्ठ अध्यापक हरिवल्लभ भाटिया षारीरिक षिक्षक महेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ-षिक्षक पंाचाराम, मोहनलाल खत्री सहित अभिभावक गण ने स्वच्छता, षिक्षा अनुषासन सहयोग की भावना अपनाने का आव्हान किया।

--000--

मोहर्रम पर्व पर व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 17 को

मोहर्रम पर्व पर व्यवस्थाओं  के संबंध में बैठक 17 को


बाडमेर, 15 अक्टूबर। 24 अक्टूबर को मनाये जाने वाले मोहर्रम (ताजिया) पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 17 अक्टूबर को सायं 6.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

अजमेर एडीए की जनसुनवाई में मिली राहत नियमन, पट्टा एवं अतिक्रमण आदि मामलों में तुरंत कार्यवाही के निर्देश



अजमेर एडीए की जनसुनवाई में मिली राहत नियमन, पट्टा एवं अतिक्रमण आदि मामलों में तुरंत कार्यवाही के निर्देश

अजमेर 15 अक्टूबर। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हेमन्त गेरा ने आज नियमन, पट्टा एवं अतिक्रमण हटाने आदि प्रकरणों में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए। एक परिवादी को बैठक के दौरान ही नियमन की स्वीकृति दे दी गई। अतिक्रमण हटाकर कब्जा दिलाने संबंधी परिवादों में भी तुरन्त कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को अगली बैठक से पहले परिवादी को राहत देने के निर्देश दिए गए।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हेमन्त गेरा ने आज प्राधिकरण में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान श्री संतोष कोठारी के नियमन संबंधी परिवाद पर मौके पर ही कार्यवाही कर उन्हें नियमन स्वीकृति कर दी गई। श्री गेरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादी को अतिशीघ्र डिमांड नोट जारी कर दिया जाए।

इसी तरह श्री ज्ञानचंद जैन एवं श्रीमती मोहिनी गुप्ता के अतिक्रमण एवं कब्जा दिलवाने संबंधी परिवादों पर कार्यवाही करते हुए श्री गेरा ने निर्देश दिए की दोनों मामलों में तुरन्त परिवादी को राहत दिलायी जाए। प्राधिकरण प्रशासन शीघ्र पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाएगा। इसी तरह श्री श्याम सुन्दर तापाड़िया जन शिक्षण संस्थान, अल्का जैन एवं अन्य प्रकरणों में भी उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

श्री गेरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। एडीए में ज्यादातर लोग अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर खरीदे गए भूखण्ड या मकान आदि की समस्याओं को लेकर आते है। अधिकारी पूरे मनोयोग से समय पर आम आदमी को राहत प्रदान करें। बैठक में उपायुक्त श्री के.के.गोयल एवं श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जालोर क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा चांदराई व पांचोटा में कार्यक्रम का आयोजन



राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का मुस्तैदी से निराकरण करें

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नगर परिषद की बैठक में आयुक्त को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के 186 प्रकरण बकाया है जोकि गंभीर मामला है इसलिए नगर परिषद राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का आगामी सात दिवस के भीतर-भीतर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में सम्बन्धित कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी शाखाओं केे लम्बित प्रकरणों की प्राथमिकता से जांच कर उनकों निस्तारित करें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

----000---

जालोर नगरीय क्षेत्रा के वार्ड नम्बर 2 में शुक्रवार को शिविर का आयोजन

जालोर 15 अक्टूम्बर - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी क्षेत्रा के बेरोजगार युवक व युवतियों को स्वरोजगार से लाभाविन्त किए जाने के लिए जालोर नगर के वार्ड संख्या 2 में 16 अक्टूम्बर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जालोर नगर परिषद के आयुक्त महेश पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वार्ड संख्या 2 में शुक्रवार को प्रातः10.00 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें उपस्थित युवाओं को योजना की जानकारी दिए जाने के साथ ही पंजीयन व आवेदन पत्रा भी भरवायें जायेगें। उन्होनें बताया कि योजना के तहत स्वरोजगार प्रारभ्भ करने के लिए बैकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से 2 लाख रूपयों तक का ऋण 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होनें वार्डवासियों से आग्रह किया कि वे शिविर में अधिकाधिक रूप से उपस्थित रह कर योजना का लाभ उठायें।

----000---

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा चांदराई व पांचोटा में कार्यक्रम का आयोजन

जालोर 15 अक्टूम्बर - क्षैत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा विद्यार्थी दिवस पर आज चांदराई व पांचोटा ग्राम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने के साथ ही टीवी के माध्यम से स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर के नरेन्द्र कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होनें बताया कि आहोर तहसील के चान्दराई ग्राम में स्थित सीनियर माध्यमिक विधालय में विचार गोष्ठी, भाषण, प्रश्नोत्तरी व निम्बन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य मोहनलाल सहित विभिन्न व्याख्याता उपस्थित थे । इसी प्रकार पांचोटा ग्राम में स्थित सीनियर माध्यमिक विधालय में बालकों को टीवी के माध्यम से डाॅ. कलाम से सम्बन्धित जानकारी दी गई । ----000---

जालोर नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था पुख्ता ढंग सें करें- कलेक्टर



जालोर वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र का लोकार्पण शनिवार को
जालोर 15 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर न्यायालय परिसर में 17 अक्टूम्बर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जालोर का लोकार्पण किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति अजय रस्तोगी तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष व जालोर न्याय क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास द्वारा 17 अक्टूम्बर शनिवार को न्यायालय परिसर में प्रातः 9.30 बजे वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जालोर का लोकार्पण किया जायेगा।

---000---

जालोर नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था पुख्ता ढंग सें करें- कलेक्टर
जालोर 15 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर नगर परिषद के अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था योजनाबद्ध ढंग से वार्डवार पुख्ता ढंग से करें वही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों का आगामी सात दिवस में शत प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा कौत्ताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी गुरूवार को प्रातः कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जालोर नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई निरीक्षकों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जालोर नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय एवं टीम भावना के साथ अपने-अपने कत्र्तव्यों का प्रभावी तरीके से निष्पादन करें ताकि राज्य सरकार की छवि पर विपरित प्रभाव नही पडें। उन्होनें बैठक में विशेषकर राजस्व शाखा, लेखा शाखा, स्टोर एवं भूमि शाखा के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त शब्दों में कहा कि वे अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्ततन कर लेवें तथा जन शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।

उन्होनें बैठक में सफाई निरीक्षकों से कहा कि आगामी दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था को चाॅक चैबन्द करें जिसके तहत आगामी तीन दिवस में कार्य योजना बनाकर 19 से 26 अक्टूम्बर तक प्रथम चरण में तथा 1 से 10 नवम्बर तक द्वितीय चरण में वार्डवार सफाई कार्य को सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि नगर परिषद जालोर नगर वासियों से यह अपील करें कि वे अपने घरों के आगे कचरा नही फेंक कर निर्धारित कचरा संग्रहण केन्द्रों पर ही डाले वही जो भी नागरिक इसका उल्लंघन करें उनसे शास्ति वसूल की जाये। जिला कलेक्टर ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर जो वार्ड सबसे सुन्दर व सफाई युक्त हो उसकी तीन सदस्यों की समिति द्वारा जांच करवाई जाकर उस वार्ड को शाबासी दी जाये। उन्होनें कहा कि नगर परिषद अपने कर्मचारियों को जोकि नालों में उतर कर सफाई करते है उन्हें लम्बे बूट व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करें तथा जिन लोगों ने नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर दिया है उन्हें भी बेदखल करें।

उन्होनें नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में जहां पर भी फाईबर टायलेट खराब है या सही नही रखे हुए है उन्हें दुरूस्त करवायें तथा शहर में खराब व बन्द पडी लाईटों को ठीक करवायें उन्होनें कहा कि इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रा के चैराहों व पार्को को जिन दानदाताओं ने गोद लिया है उनसे सम्पर्क कर उन्हें व्यवस्थित करवायें। उन्होनें आयुक्त को कहा कि निविदाओं को जारी करने के पूर्व बजट प्रोविजनल के सम्बन्ध में सम्बन्धित लेखाकार की टिप्पणी भी ली जानी सुनिश्चित करें ताकि वित्तीय नियमों की किसी भी प्रकार की अनदेखी नही हो सकें।

----000---

जालोर विधिक चेतना एवं लोक कल्याण कारी शिविर के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न



विधिक चेतना एवं लोक कल्याण कारी शिविर के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 15 अक्टूम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सत्राह अक्टूम्बर को जालोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के निमित्त सौपी गई व्यवस्थाओं की पुर्न समीक्षा किए जाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभाविन्त किए जाने वालें लोगों की संख्या आदि का आंकलन किया गया।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउद्देशीय सभा कक्ष में शनिवार को आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के सफल आयोजन के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं की पुर्नसमीक्षा करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों को जो दायित्व सौप गये है वे इसमें किसी भी प्रकार की कौत्ताही नही बरते वही जिन विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत चिन्हित लोगों को लाभाविन्त किया जाना है उनके शिविर स्थान पर पहुंच की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जालोर स्टेडियम परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही ऐलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं फिजीयोथेरेपी की संयुक्त स्टाॅल लगाई जाकर शिविर के दौरान आने वाले लोगों की आवश्यकता अनुसार जाॅच आदि का कार्य भी सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि लोक कल्याणकारी योजना के तहत जिन-जिन लोगों को लाभाविन्त किया जाना है उनकी सूची मय योजना की संक्षिप्त जानकारी मंच संचालक अनील शर्मा को शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे तक उपलब्ध करवायें। उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि शिविर स्थान की पूर्ण रूप से सफाई करें वही नगरीय क्षेत्रा में इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं बागोडा उपखण्ड अधिकारी चूनाराम सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000--

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा चिन्हित लोगों को किया जायेगा लाभाविन्त

जालोर 15 अक्टूम्बर - विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में उपस्थित लोगों को विधिक चेतना की जानकारी दिए जाने के साथ विभिन्न विभागों द्वारा चिन्हित लोगों को ट्राईसाईकिले, साईकिले, भूमिहीनों को पट्टे, स्कूली बालिकाओं को ड्रेस, सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित लोगों को कार्ड, प्रसूती सहायता, श्रमिकों को डायरी, पेशन सहायता, विधुत कनेक्शन तथा ऋण राशि आदि का वितरण कार्य किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा सत्राह अक्टूम्बर शनिवार को बहुउद्देशीय सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाले शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निःशक्त लोगों को ट्राईसाईकिले, पेंशन सहायता एवं पालनहार योजना आदि का लाभ दिया जायेगा वही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बालिकाओं को साईकिले, मार्गदर्शी बैंक द्वारा बालिकाओं को स्कूली गणवेष एवं विभिन्न बैंको द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों को ऋण सहायता, श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिकों को साईकिले व श्रमिक डायरी, परिवहन विभाग द्वारा ड्राईविंग लाईसेन्स, राजस्व विभाग द्वारा कृषकों को नामान्तकरण तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि के पट्टे आदि प्रदान किए जायेगे वही कृषि विभाग, रसद विभाग, चिकित्सा विभाग एवं डिस्कांम सहित अन्य विभागों द्वारा भी चिन्हित लोगों को लाभाविन्त किया जायेगा।

----000---

मनरेगा में चालीस से अधिक श्रमिकांे पर लगेगा अतिरिक्त मेट



मनरेगा में चालीस से अधिक श्रमिकांे पर लगेगा अतिरिक्त मेट

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत लगाए जाने वाले मेट की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इस संबंध मंे संशोधित निर्देश जारी करते हुए चालीस से अधिक श्रमिकांे पर अतिरिक्त मेट लगाने के निर्देश जारी किए गए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा कार्याें की निगरानी के लिए 10 से 40 श्रमिकों पर एक मेट एवं 40 से अधिक श्रमिक होने पर एक अतिरिक्त मेट को लगाने के निर्देश दिए गए है। प्रत्येक कार्य पर पंचायतवार तैयार पैनल में से ही मेट का नियोजन कार्यक्रम अधिकारी मस्टररोल जारी करते समय करेंगे। पुरुष मेट का नियोजन रोटेशन पर पखवाड़ा पूरा होने के बाद उपलब्ध पैनल अनुसार किया जाएगा। उनके मुताबिक महिला मेटों की उपलब्धता होने पर ही उनको परिवर्तित किया जाएगा अन्यथा उपलब्ध महिला मेट को 100 दिन से अधिक भी नियोजित रखा जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि इसका पैनल विज्ञापन जारी कर ग्राम पंचायत वार प्रार्थना पत्र कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। पूर्व में नियोजित प्रशिक्षित ऐसे मेटों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। इन आवेदनों का ग्राम पंचायतवार छंटनी कर मेरिट के आधार पर वरीयतानुसार पैनल तैयार किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 16 मेट का पैनल जिसमें कम से कम 8 महिलाओं का चयन किया जाएगा। इनमें से अंतिम पैनल प्रधान पंचायत समिति की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें बीडीओ कार्यक्रम अधिकारी सदस्य होंगे करेंगे। नए दिशा-निर्देशांे के अनुसार मेट का पंचायतीराज संस्था के निर्वाचित जनप्रतिनिधि से प्रत्यक्ष संबंध नहीं होना चाहिए।

क्यों किया चयन प्रक्रिया मंे बदलावः नरेगा कार्यस्थल पर कार्यों की सही मॉनिटरिंग के लिए मेटों का चयन किया जाता है। कई बार श्रमिकों की ओर से किए गए कार्यों का सही पर्यवेक्षण नहीं होने से अनियमितताओं की संभावना बनी रहती है, ऐसे में विभाग की ओर से मेट चयन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इसके तहत मेट का चयन कार्यक्रम अधिकारी की ओर से किया जाएगा जिसके लिए प्रत्येक राजस्व गांव में चार मेट जिसमें 2 महिला 2 पुरुष शामिल होंगे।

इनको मिलेगी प्राथमिकताः गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चयनित परिवारों के सदस्यों, विधवा परित्यक्ता , एकल महिला, विकलांग, एससी, एसटी के सदस्य, ओबीसी सदस्य या सामान्य वर्ग में उपलब्धता के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं का चयन किया जाएगा। इस श्रेणी में महिला उपलब्ध नहीं होने पर अन्य श्रेणी से रखकर 50 फीसदी कोटा पूरा किया जाएगा।

बाड़मेर,परिसंपति निर्माण निधि मंे बाड़मेर को 80 लाख आवंटित



बाड़मेर,परिसंपति निर्माण निधि मंे बाड़मेर को 80 लाख आवंटित

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत परिसंपति निर्माण निधि में बाड़मेर जिले को सामग्री मद के लिए 80 लाख रूपए की अतिरिक्त राशि का आवंटन किया गया है। इस राशि को सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित गांव अथवा ग्राम पंचायत के लिए प्रथम किश्त के रूप मंे आवंटित किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के क्रम मंे परिसंपति निर्माण निधि के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश मंे 33 जिलों को 50 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसमंे से वित्त विभाग ने 25 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 8 ग्राम पंचायतांे के लिए 80 लाख रूपए आवंटित किए गए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 10-10 लाख रूपए आवंटित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि इस राशि का उपयोग ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार संबंधित प्रयोजन के लिए सुनिश्चित किया जाए। किसी भी अन्य प्रयोजनार्थ इस राशि का उपयोग किसी भी परिस्थिति मंे नहीं करने के निर्देश दिए गए है। जारी दिशा-निर्देशांे के अनुसार जिला स्तर से उक्त राशि का हस्तांतरण पंचायत समिति को चैक के माध्यम से किया जाएगा। पंचायत समितियां चैक के माध्यम से उक्त व्यय का भुगतान आपूर्तिकर्ता को करेगी। ईएफएमएस के तहत यह भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए गए है। इस राशि के उपयोग के बाद पृथक से उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।