जैसलमेर।कमला नेहरू विद्यालय में डांडियाँ अभ्यास वर्ग प्रारम्भ
बालिकाओं को दिया जा रहा है गरबा व डांडियाँ का प्रषिक्षण
जैसलमेर। नवरात्रा के अवसर पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर में भी गुजरात की तर्ज पर होने वाले गरबा व डांडियाँ के आयोजनों को लेकर स्थानीय कमला नेहरू विद्यालय में बालिकाओं को डांडियाँ व गरबा नृत्य का प्रषिक्षण दिया जा रहा है।
विद्यालय उत्सव प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं की बालिकाओं को प्रतिदिन सुबह एक घन्टा विद्यालय परिसर में गुजराती गीतों व देवी भजनों के संगीत के साथ विद्यालय की षिक्षिकाएँ गरबा नृत्य की अदाओ, कदमताल तथा लय और भाव भंगिमाओं का अभ्यास करवाती है। डांडियाँ नृत्य में चार ताल, सात ताल व आठ ताल का अभ्यास करवाया जा रहा है, डांडियाँ व गरबा नृत्य में लगभग सभी बालिकाएं रूचि के साथ अभ्यास कर रही है। विद्यालय में प्रति वर्ष करवाये जाने वाले अभ्यास से बालिकाएं अपने अपने निवास क्षेत्रों में होने वाले डांडियाँ व गरबा नृत्यों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्षन करती है विद्यालय में चल रहे अभ्यास वर्ग में षिक्षिका श्रीमती किरण, श्रीमती रेखा गोस्वामी, श्रीमती इन्दु, तथा श्रीमती दमयन्ति, श्रीमती रेणु व सुश्री किरण सहयोग कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें