गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

अजमेर जिला कलक्टर डा.आरूषि मलिक ने दिये सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देष



अजमेर जिला कलक्टर डा.आरूषि मलिक ने दिये सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देष

जिला परिषद सभागार में ग्रामीण कार्य निर्देषिका की दो दिवसीय कार्यषाला प्रारम्भ


अजमेर 15 अक्टुबर। जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने जिले की पंचायत समितियों में संचालित विभिन्न योजनाओं के सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देष गुरूवार को जिला परिषद सभागार में ग्रामीण कार्य निर्देषिका 2015 एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की दो दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण कार्यषाला में उपस्थित तकनीकी अधिकारीयों को दिये।

कार्यषाला के प्रथम दिन जिले की सभी पंचायत समितियों से आए विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक को ग्रामीण कार्य निर्देषिका 2015 के अनुसार कार्य कराने एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । कार्यषाला में जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने पहंुचकर जिले के सभी विकास अधिकारियों विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रगति की समीक्षा की। दो दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण कार्यषाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीषचन्द हेड़ा, अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, अधिषाषी अभियंता महानरेगा एनके टाक, अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता जलग्रहण विभाग जितेन्द्र मैनारिया, लेखाधिकारी राजकिषोर मीणा, सहायक अभियंता अवनीष तायल, कौषलकिषोर सामरिया, संजय जैन सहित जिले के कई तकनीकी अधिकारीयों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें