गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जोधपुर इधर ताले में बंद किया एईएन को



जोधपुर इधर ताले में बंद किया एईएन को


शहर में गर्मी का सीजन खत्म होने के बाद भी पेयजल किल्लत की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बनाड़ बस्तियों के लोगों ने कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तो दूसरी ओर लाल सागर क्षेत्र में जल संकट को लेकर क्षेत्रीय महिलाओं ने जलदाय विभाग के अभियंता और स्थानीय पार्षद को एक मन्दिर में बंद कर दिया।

लाल सागर क्षेत्र में कई दिनों से पानी की समस्या है। यहां पर ना तो दबाव से पानी आता है और ना ही शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो रही है। इसके विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने क्षेत्र में जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता अनिल परिहार और वार्ड 62 से भाजपा के पार्षद किशोरसिंह टाक को एक मंदिर में बंद कर दिया।

इस क्षेत्र के लोगों ने सुबह जलापूर्ति की गड़बड़ाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने मोहल्ले में बुलाया और तिरुपति बालाजी मंदिर में बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने दोनों के खिलाफ खूब नारेबाजी की और मौके पर मटकियां फोड़कर विरोध जताया।

कुछ लोगों की समझाइश के बाद मन्दिर का ताला खोलकर दोनों को बाहर निकाला। लोगों ने पानी की मांग को लेकर पुतला दहन भी किया।

खास बात यह है कि इस बारे में जब जलदाय विभाग के इस क्षेत्र के अधिशासी अभियंता गणपत दुग्गड़ से बात की तो उन्होंने पूरी घटना से भी अनभिज्ञता जाहिर की।इससे भी पता चलता है कि जलदाय विभाग के अभियंताओं के बीच में आपसी संवाद की क्या स्थिति है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें