गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

बाड़मेर,परिसंपति निर्माण निधि मंे बाड़मेर को 80 लाख आवंटित



बाड़मेर,परिसंपति निर्माण निधि मंे बाड़मेर को 80 लाख आवंटित

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत परिसंपति निर्माण निधि में बाड़मेर जिले को सामग्री मद के लिए 80 लाख रूपए की अतिरिक्त राशि का आवंटन किया गया है। इस राशि को सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित गांव अथवा ग्राम पंचायत के लिए प्रथम किश्त के रूप मंे आवंटित किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के क्रम मंे परिसंपति निर्माण निधि के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश मंे 33 जिलों को 50 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसमंे से वित्त विभाग ने 25 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 8 ग्राम पंचायतांे के लिए 80 लाख रूपए आवंटित किए गए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 10-10 लाख रूपए आवंटित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि इस राशि का उपयोग ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार संबंधित प्रयोजन के लिए सुनिश्चित किया जाए। किसी भी अन्य प्रयोजनार्थ इस राशि का उपयोग किसी भी परिस्थिति मंे नहीं करने के निर्देश दिए गए है। जारी दिशा-निर्देशांे के अनुसार जिला स्तर से उक्त राशि का हस्तांतरण पंचायत समिति को चैक के माध्यम से किया जाएगा। पंचायत समितियां चैक के माध्यम से उक्त व्यय का भुगतान आपूर्तिकर्ता को करेगी। ईएफएमएस के तहत यह भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए गए है। इस राशि के उपयोग के बाद पृथक से उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें