गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जालोर विधिक चेतना एवं लोक कल्याण कारी शिविर के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न



विधिक चेतना एवं लोक कल्याण कारी शिविर के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 15 अक्टूम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सत्राह अक्टूम्बर को जालोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के निमित्त सौपी गई व्यवस्थाओं की पुर्न समीक्षा किए जाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभाविन्त किए जाने वालें लोगों की संख्या आदि का आंकलन किया गया।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउद्देशीय सभा कक्ष में शनिवार को आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के सफल आयोजन के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं की पुर्नसमीक्षा करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों को जो दायित्व सौप गये है वे इसमें किसी भी प्रकार की कौत्ताही नही बरते वही जिन विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत चिन्हित लोगों को लाभाविन्त किया जाना है उनके शिविर स्थान पर पहुंच की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जालोर स्टेडियम परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही ऐलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं फिजीयोथेरेपी की संयुक्त स्टाॅल लगाई जाकर शिविर के दौरान आने वाले लोगों की आवश्यकता अनुसार जाॅच आदि का कार्य भी सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि लोक कल्याणकारी योजना के तहत जिन-जिन लोगों को लाभाविन्त किया जाना है उनकी सूची मय योजना की संक्षिप्त जानकारी मंच संचालक अनील शर्मा को शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे तक उपलब्ध करवायें। उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि शिविर स्थान की पूर्ण रूप से सफाई करें वही नगरीय क्षेत्रा में इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं बागोडा उपखण्ड अधिकारी चूनाराम सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000--

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा चिन्हित लोगों को किया जायेगा लाभाविन्त

जालोर 15 अक्टूम्बर - विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में उपस्थित लोगों को विधिक चेतना की जानकारी दिए जाने के साथ विभिन्न विभागों द्वारा चिन्हित लोगों को ट्राईसाईकिले, साईकिले, भूमिहीनों को पट्टे, स्कूली बालिकाओं को ड्रेस, सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित लोगों को कार्ड, प्रसूती सहायता, श्रमिकों को डायरी, पेशन सहायता, विधुत कनेक्शन तथा ऋण राशि आदि का वितरण कार्य किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा सत्राह अक्टूम्बर शनिवार को बहुउद्देशीय सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाले शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निःशक्त लोगों को ट्राईसाईकिले, पेंशन सहायता एवं पालनहार योजना आदि का लाभ दिया जायेगा वही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बालिकाओं को साईकिले, मार्गदर्शी बैंक द्वारा बालिकाओं को स्कूली गणवेष एवं विभिन्न बैंको द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों को ऋण सहायता, श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिकों को साईकिले व श्रमिक डायरी, परिवहन विभाग द्वारा ड्राईविंग लाईसेन्स, राजस्व विभाग द्वारा कृषकों को नामान्तकरण तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि के पट्टे आदि प्रदान किए जायेगे वही कृषि विभाग, रसद विभाग, चिकित्सा विभाग एवं डिस्कांम सहित अन्य विभागों द्वारा भी चिन्हित लोगों को लाभाविन्त किया जायेगा।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें