गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

फ्रांसीसी महिला पर्यटक की तबीयत बिगडऩे से मौत

फ्रांसीसी महिला पर्यटक की तबीयत बिगडऩे से मौत


बीकानेर शहर के जयप़ुर रोड स्थित निजी में ठहरी एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक एनीसिटी मिशेल (72) की बुधवार देर रात तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई।

शव को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी में रखवा फ्रांसिसी दूतावास को सूचित कर दिया गया है। आगे कार्रवाई दूतावास के निर्देश पर होगी।

जयनारायण व्यास कालोनी सीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को वह अपने ग्रुप के साथ झुंझुनूं के मंडावा तहसील से यहां आकर होटल में रुकी थी।

उसे बुखार था। रात को तबीयत बिगडऩे पर होटल प्रबंधन ने डाक्टर को बुलाया और फिर पीबीएम रवाना किया, लेकिन ट्रोमा सेंटर पहुंचते ही उसका दम टूट गया।

मृतका की भाणजी गुलिटर साथ थी। उसी की रिपोर्ट पर धारा 174 में जांच शुरु की गई है। जिस दल के साथ एनीसिटी आई थी, वह गुरुवार को जैसलमेर रवाना हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें