नई दिल्ली।आम आदमी को एक और झटका, डीजल हुआ और महंगा
महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है। जहां एक ओर दाल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं वहीं आज (गुरुवार) रात्रि से डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने अक्टूबर में लगातार दूसरी बार डीजल की कीमतों में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस बढोतरी के बाद अब दिल्ली में डीजल 45.90 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
दरअसल, भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया था, जिसकी वजह से कीमत में उछाल के पहले से ही संभावना जताई गई थी।
कंपनियां करती हैं विचार
तेल कंपनियां हर 15 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को जायजा लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को निर्धारित करती हैं।
30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था।
उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में तो कोई इजाफा नहीं किया था, लेकिन डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें