गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

बाडमेर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी



बाडमेर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी

बाडमेर 15 अक्टूबर। दलित अत्याचार निवारण समिति की बैनर तले दो सूत्री मांगांे को लेकर तालसर सरपंच एवं दुष्कर्म पीड़िता ने क्रमिक अनशन दूसरे दिन एवं बेमियादी धरना ग्यारहवें दिन जारी रहा। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मांगे पूरी करने संबंधित ज्ञापन सौंपा।

दलित अत्याचार निवारण समिति के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम सौंपने के दौरान जिला कलक्टर ने धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम सेवक को पाबंद करें कि नव नियुक्त ग्राम सेवक को ग्राम पंचायत तालसर संबंधित समस्त रिकार्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय मंे उपलब्ध कराए। मेघवाल ने जिला कलक्टर को बताया कि 2 मार्च 2015 को सरपंच इंद्रा देवी के संतान संबंधित शिकायत की गई थी। लेकिन आज दिन तक इसकी जांच नहीं की गई, बल्कि इसकी आड़ मंे सरपंच को पूर्व सरपंच एवं प्रतिद्वंदी उम्मीदवार की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा है। मेघवाल ने जिला कलक्टर से मांग की कि चुनाव के समय पेश किए गए आवेदन पत्र की भी जांच कराए ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि बलात्कार जैसे संगीन मामले मंे न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़िता को क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा है। जो संवेदनहीन सरकार का परिचायक है। इस बरसात के मौसम मंे सैकड़ों लोगांे को धरने पर बैठने के लिए मजबूरन होना पड़ा। उनकी खेतों मंे फसलें खराब हो रही है। उन्होने बताया कि प्रशासन उनके सब्र की परीक्षा ले रहा है। ज्ञापन मंे बताया कि चैहटन डीएसपी ने आरोपी से मिलकर उनकी मदद कर रहे है। इस मामले मंे बलात्कार के प्रकरण की धारा हटाई है। उन्हांेने बताया कि पूर्व सरपंच जवानाराम, सुमित्रा देवी, रणवीरसिंह, ग्रामसेवक चेतनराम एवं रोजगार सहायक सूजाराम ने षड़यंत्र रचकर सरकारी रिकार्ड मंे हेराफेरी करने के साथ अनुसूचित जाति की तीसरी संतान के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इस संबंध मंे महिला सरपंच ने सेड़वा पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने इस संबंध मंे मामला दर्ज नहीं किया। गुरूवार को धरनास्थल पर मूलाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, हरखाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मंगलाराम, मामाराम तंवर, सवाईराम, अमराराम, रामाराम, टाउराम, मूलाराम, मलकू चैहान, सग्राम तालसर, इन्द्रादेवी, वगताराम, कानाराम, किशन कागा, थानाराम, जोगराजसिंह, विरधाराम, तोगाराम, छगन बोराणा, सोनाराम जाजवा पूर्व सरपंच, सतराम, वीराराम, वगताराम, मांगीलाल अरणियाली, गंगाराम बाछड़ाउ, मूलसिंह कृष्ण का तला समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें