गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जालोर नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था पुख्ता ढंग सें करें- कलेक्टर



जालोर वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र का लोकार्पण शनिवार को
जालोर 15 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर न्यायालय परिसर में 17 अक्टूम्बर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जालोर का लोकार्पण किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति अजय रस्तोगी तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष व जालोर न्याय क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास द्वारा 17 अक्टूम्बर शनिवार को न्यायालय परिसर में प्रातः 9.30 बजे वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जालोर का लोकार्पण किया जायेगा।

---000---

जालोर नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था पुख्ता ढंग सें करें- कलेक्टर
जालोर 15 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर नगर परिषद के अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था योजनाबद्ध ढंग से वार्डवार पुख्ता ढंग से करें वही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों का आगामी सात दिवस में शत प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा कौत्ताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी गुरूवार को प्रातः कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जालोर नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई निरीक्षकों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जालोर नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय एवं टीम भावना के साथ अपने-अपने कत्र्तव्यों का प्रभावी तरीके से निष्पादन करें ताकि राज्य सरकार की छवि पर विपरित प्रभाव नही पडें। उन्होनें बैठक में विशेषकर राजस्व शाखा, लेखा शाखा, स्टोर एवं भूमि शाखा के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त शब्दों में कहा कि वे अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्ततन कर लेवें तथा जन शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।

उन्होनें बैठक में सफाई निरीक्षकों से कहा कि आगामी दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रा की सफाई व्यवस्था को चाॅक चैबन्द करें जिसके तहत आगामी तीन दिवस में कार्य योजना बनाकर 19 से 26 अक्टूम्बर तक प्रथम चरण में तथा 1 से 10 नवम्बर तक द्वितीय चरण में वार्डवार सफाई कार्य को सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि नगर परिषद जालोर नगर वासियों से यह अपील करें कि वे अपने घरों के आगे कचरा नही फेंक कर निर्धारित कचरा संग्रहण केन्द्रों पर ही डाले वही जो भी नागरिक इसका उल्लंघन करें उनसे शास्ति वसूल की जाये। जिला कलेक्टर ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर जो वार्ड सबसे सुन्दर व सफाई युक्त हो उसकी तीन सदस्यों की समिति द्वारा जांच करवाई जाकर उस वार्ड को शाबासी दी जाये। उन्होनें कहा कि नगर परिषद अपने कर्मचारियों को जोकि नालों में उतर कर सफाई करते है उन्हें लम्बे बूट व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करें तथा जिन लोगों ने नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर दिया है उन्हें भी बेदखल करें।

उन्होनें नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रा में जहां पर भी फाईबर टायलेट खराब है या सही नही रखे हुए है उन्हें दुरूस्त करवायें तथा शहर में खराब व बन्द पडी लाईटों को ठीक करवायें उन्होनें कहा कि इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रा के चैराहों व पार्को को जिन दानदाताओं ने गोद लिया है उनसे सम्पर्क कर उन्हें व्यवस्थित करवायें। उन्होनें आयुक्त को कहा कि निविदाओं को जारी करने के पूर्व बजट प्रोविजनल के सम्बन्ध में सम्बन्धित लेखाकार की टिप्पणी भी ली जानी सुनिश्चित करें ताकि वित्तीय नियमों की किसी भी प्रकार की अनदेखी नही हो सकें।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें