अजमेर एडीए की जनसुनवाई में मिली राहत नियमन, पट्टा एवं अतिक्रमण आदि मामलों में तुरंत कार्यवाही के निर्देश
अजमेर 15 अक्टूबर। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हेमन्त गेरा ने आज नियमन, पट्टा एवं अतिक्रमण हटाने आदि प्रकरणों में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए। एक परिवादी को बैठक के दौरान ही नियमन की स्वीकृति दे दी गई। अतिक्रमण हटाकर कब्जा दिलाने संबंधी परिवादों में भी तुरन्त कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को अगली बैठक से पहले परिवादी को राहत देने के निर्देश दिए गए।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हेमन्त गेरा ने आज प्राधिकरण में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान श्री संतोष कोठारी के नियमन संबंधी परिवाद पर मौके पर ही कार्यवाही कर उन्हें नियमन स्वीकृति कर दी गई। श्री गेरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादी को अतिशीघ्र डिमांड नोट जारी कर दिया जाए।
इसी तरह श्री ज्ञानचंद जैन एवं श्रीमती मोहिनी गुप्ता के अतिक्रमण एवं कब्जा दिलवाने संबंधी परिवादों पर कार्यवाही करते हुए श्री गेरा ने निर्देश दिए की दोनों मामलों में तुरन्त परिवादी को राहत दिलायी जाए। प्राधिकरण प्रशासन शीघ्र पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाएगा। इसी तरह श्री श्याम सुन्दर तापाड़िया जन शिक्षण संस्थान, अल्का जैन एवं अन्य प्रकरणों में भी उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
श्री गेरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। एडीए में ज्यादातर लोग अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर खरीदे गए भूखण्ड या मकान आदि की समस्याओं को लेकर आते है। अधिकारी पूरे मनोयोग से समय पर आम आदमी को राहत प्रदान करें। बैठक में उपायुक्त श्री के.के.गोयल एवं श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें