गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर

जैसलमेर, विकास कार्यों को दें गति, काम में लाएं तेजी: कलक्टर

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बीएडीपी, व सांसद-विधायक निधि प्रगति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष, कहा-लापरवाही पर मिलेगी चार्जषीट

जैसलमेर, 15 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि वे सरकार की ओर से स्वीकृत कार्यों में षिथिलता नहीं बरतें, स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कराएं और अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी कराएं ताकि सरकार की ओर से खर्च की जा रही धनराषि का औचित्य बना रहे और उसका लाभ आमजन को मिलना शुरू हो। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चार्जषीट दी जाएगी।
कलक्टर शर्मा ने बीएडीपी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हो रही अनावष्यक देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों में हो सकने वाले कार्य वर्षों तक लंबित रहते हैं तो यह कहीं न कहीं प्रषासनिक लापरवाही का ही नमूना है। यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाई जाएगी तो ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएडीपी में विद्युत निगम और जलदाय विभाग द्वारा कार्यों में देरी को भी गंभीरता से लिया और कहा कि अधिकारी तत्काल इस पर ध्यान दें और स्थिति में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई के के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से बीएडीपी में लंबित एक-एक कार्य पर चर्चा की और अधिकारियों को विभिन्न कामों के लिए डेटलाइन बनाकर काम करने के निर्देष दिए।
उन्होंने यह निर्देष बीएडीपी की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होने कार्यकारी एजेन्सी अधिकारियों को निर्देष दिये जिन कार्यो पर जितनी राषि खर्च कर दी है उतनी राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका पूर्णता प्रमाण पत्र ष्षीर्घ पेष करने के निर्देष दिये। उन्होने वर्ष 2010-11 व 11-12 के कार्यो को पूर्ण नहीं कराने को अति गंभीरता से लिया सबसे पहले इनको पूर्ण कराने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे मौके पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही तकनीकी स्वीकृती जारी करावें यदि बिना भौतिक जानकारी के तकनीकी स्वीकृति जारी की एवं उसकी वितीय स्वीकृति जारी होने के बाद कार्य नही हो पाया तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी इसलिए वे पूर्ण भौतिक सत्यापन के बाद ही कार्य को स्वीकृत करावे।
उन्होंने कहा कि बीएडीपी की माॅनीटरिंग उच्च स्तर से की जा रही है और यदि हम समय पर काम पूर्ण कर यूसी-सीसी जारी करने में असमर्थ रहते हैं तो योजना के बजट में कटौती होगी, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इसलिए सभी कार्य तत्परता से पूर्ण करें और इसकी रिपोर्ट भी करें।

सांसद-विधायक निधि के कार्यों पर दें ध्यान
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सांसद व विधायक निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की मांग के आधार पर ही किसी कार्य की अनुषंषा करते हैं और उसके लिए अपने कोटे से राषि स्वीकृत करते हैं। ऐसे में इन कार्यों को समय पर पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सांसद व विधायक वार पूर्ण किए गए तथा लंबित कार्यों की सूची बनाकर दें तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवष्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्राथमिकता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
---000---

निबंध प्रतियोगिता में बालिकाओं न बाजी मारी।
जैसलमेर, 15 अक्टूबर/ राजकीय आदर्ष उ़. मा. विघालय बरमसर में हाथ धुलाई दिवस सवं विधार्थी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य सुजानाराम नागाणी ने डॅा. कलाम के बारे में बताते हुए उनके प्रेरक व्यक्तित्व से जीवन में सीख लेने की बात कही। व्याख्यता श्रीमती चंचल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए नित्य हाथ धोने का सुझाव दिया।
वरिष्ठ अध्यापक रणवीर सिंह जोरावर सिंह, एवं जगदीष परिहार के निर्देषन में निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान क्विज एवं चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सौरभ व्यास, गिरधारीलाल, पवन पवाॅर एवं भमला बाई ने सहयोग दिया। निबंध प्रततियोगिता में कु. राधा कॅवर ने प्रथम उर्मिला ने दितीय व तोषार विन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि विज्ञान क्विज में जितेन्द्र ने प्रथम मदन सिंह ने दितीय एवं गणपत राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजय बल्लाणी के सफल संचालन में आयोजित समारोह में पूर्ण प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र मण्डीवाल, वरिष्ठ अध्यापक हरिवल्लभ भाटिया षारीरिक षिक्षक महेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ-षिक्षक पंाचाराम, मोहनलाल खत्री सहित अभिभावक गण ने स्वच्छता, षिक्षा अनुषासन सहयोग की भावना अपनाने का आव्हान किया।

--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें