गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जालोर क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा चांदराई व पांचोटा में कार्यक्रम का आयोजन



राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का मुस्तैदी से निराकरण करें

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नगर परिषद की बैठक में आयुक्त को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के 186 प्रकरण बकाया है जोकि गंभीर मामला है इसलिए नगर परिषद राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का आगामी सात दिवस के भीतर-भीतर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में सम्बन्धित कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी शाखाओं केे लम्बित प्रकरणों की प्राथमिकता से जांच कर उनकों निस्तारित करें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

----000---

जालोर नगरीय क्षेत्रा के वार्ड नम्बर 2 में शुक्रवार को शिविर का आयोजन

जालोर 15 अक्टूम्बर - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी क्षेत्रा के बेरोजगार युवक व युवतियों को स्वरोजगार से लाभाविन्त किए जाने के लिए जालोर नगर के वार्ड संख्या 2 में 16 अक्टूम्बर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जालोर नगर परिषद के आयुक्त महेश पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वार्ड संख्या 2 में शुक्रवार को प्रातः10.00 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें उपस्थित युवाओं को योजना की जानकारी दिए जाने के साथ ही पंजीयन व आवेदन पत्रा भी भरवायें जायेगें। उन्होनें बताया कि योजना के तहत स्वरोजगार प्रारभ्भ करने के लिए बैकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से 2 लाख रूपयों तक का ऋण 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होनें वार्डवासियों से आग्रह किया कि वे शिविर में अधिकाधिक रूप से उपस्थित रह कर योजना का लाभ उठायें।

----000---

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा चांदराई व पांचोटा में कार्यक्रम का आयोजन

जालोर 15 अक्टूम्बर - क्षैत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा विद्यार्थी दिवस पर आज चांदराई व पांचोटा ग्राम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने के साथ ही टीवी के माध्यम से स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर के नरेन्द्र कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होनें बताया कि आहोर तहसील के चान्दराई ग्राम में स्थित सीनियर माध्यमिक विधालय में विचार गोष्ठी, भाषण, प्रश्नोत्तरी व निम्बन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य मोहनलाल सहित विभिन्न व्याख्याता उपस्थित थे । इसी प्रकार पांचोटा ग्राम में स्थित सीनियर माध्यमिक विधालय में बालकों को टीवी के माध्यम से डाॅ. कलाम से सम्बन्धित जानकारी दी गई । ----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें