मंगलवार, 14 जनवरी 2014

पत्नी मायके गई तो साली से ही...

इंदौर। बहन के घर रह कर बड़े शहर में पढ़ने आई एक युवती को उसके बहनोई ने ही हवस का शिकार बना डाला।
आजाद नगर टीआई महेंद्र भदौरिया के अनुसार भील कॉलोनी में रहने वाले गेंदालाल पिता मुनिया के खिलाफ उसकी साली रिंकू (परिवर्तित नाम) ने डरा-धमकाकर बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिंकू ने बताया कि वह मूल रूप से जवाहर नगर, रतलाम में रहने वाली है। जब रिंकू की बड़ी बहन रतलाम गई हुई थी तब जीजा गेंदालाल ने घर में उसे अकेली देख जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया था।

लोकलाज व बहन का घर न उजड़े इस डर के कारण वह खामोश रही तो दरिंदे जीजा ने बाद में भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन जब दरिंदे ने उसका जीना ही दुश्वार कर दिया तो उसने परिजन को सारी बात बताई तो कल शाम पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की गई। आरोपी गेंदालाल मूल रूप से कालाकुंड थाना बड़गोंदा का रहने वाला है।

कर्मचारियों को 2007 से मिलेगा वेतन लाभ

जयपुर। राजस्थान सरकार ने वेतन स्थिरीकरण मामले में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। कर्मचारियों को अब प्रमोशन के साथ वेतन की 3 प्रतिशत राशि का लाभ मिलेगा।
कार्मिक विभाग की ओर से इस दिशा में सोमवार को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें राजकीय सेवा में आवश्यक अस्थाई रूप से पदोन्नति पर वेतन स्थिरीकरण विषय पर 4 जून 2008 के परिपत्र में उल्लेखित नियमों को प्रतिस्थापित करने की बात कही गई है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार यादव के अनुसार यह संशोधन 1 जनवरी 2007 से प्रभावी होगा।

क्या है है वेतन स्थिरीकरण में ?

कार्मिक विभाग के निर्देश में 4 जून 2008 के जिस परिपत्र(संख्या प. 2-1 कार्मिक/क-2/अप्र/91) का जिक्र किया है उसके भाग 3 के बिंदु संख्या 11 में आवश्यक अस्थायी पदोन्नति का उल्लेख है। इसके तहत पदोन्नत होकर कार्यरत राजसेवक का वेतन स्थिरीकरण राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम,2008 के नियम- 24 के अन्तर्गत होगा।

छूट पर मिलेगा लाभ

कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार यदि पदोन्नत राजसेवक को अनुभव में छूट प्रदान की गई होतो उनको पूर्व पद के रनिंग पे बैंड के वेतन के साथ पदोन्नत पद की ग्रेड पे का लाभा देय होगा।

3 फीसदी बढ़ेगा वेतन

कार्मिक विभाग के निर्देश में उल्लेखित नियमानुसार कर्मचारियों को अब प्रदोन्नत राजसेवक का वेतन 3 प्रतिशत बढ़ेगा। यह बढ़ोत्तरी मूल वेतन में होगी। यह लाभ पदोन्नत पद के लिए नियमों के विहित अवधि का पूर्ण अनुभव प्राप्त होने पर ही देय होगा।

इनका वेतन नहीं बढ़ेगा

कार्मिक विभाग के अनुसार यदि राजसेवक को एसीपी नियमों के तहत उच्चतर ग्रेड-पे पहले से ही प्राप्त है तो ऎसे राजसेवक को आवश्यक अस्थायी आधार पर पदोन्नति पर कोई अतिरक्ति लाभ देय नहीं होगा।

ये है 20 मर्डर करने वाला सीरियल किलर

मुंबई। सिटी पुलिस को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि अवैध रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया व्यक्ति सीरियल किलर है और उसने हत्या की 20 वारदातों को अंजाम दिया है। वीपी रोड पुलिस ने गिरगुम में पीबी रोड से इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, साथ ही उसके पास से देशी पिस्तौल बरामद किया। ये है 20 मर्डर करने वाला सीरियल किलर
पुलिस को चूनाभट्टी में रहने वाले काल्मी भावीचन यादव (24) के खिलाफ खुफिया सूचना मिली थी। पुलिस ने काल्मी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 12 बोर का रिवाल्वर और तीन कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में काल्मी ने पुलिस को बताया कि उसने बिहार में 20 ज्यादा हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है।

"आरोपी ने बताया कि वह बिहार के कटिहार का रहने वाला है। उसकी पत्नी अपने एक साल के बच्चे के साथ अपनी मां के साथ रहती है। वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र चव्हाण ने बताया कि पूछताछ के मुताबिक उसके पिता की 2003 में चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके भाई पगलू ने उनमें से एक की हत्या कर दी, जबकि तीन बच निकले।

यादव ने कहा कि इसके बाद उसने गैंग बनाई और अपने पिता के हत्यारों को मौत के घाट उतार कर अपने पिता और भाई की मौत का बदला लिया। उसने कई और लोगों की हत्या की और फिर दो साल पहले मुंबई चले आए। यादव ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों के लिए चूनाभट्टी में रह रहा था।

सब इंस्पेक्टर राजू सर्वे ने बताया कि चूना भट्टी में वह एमएचडीए के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर पेंटर का काम करता था। काम खत्म होने के बाद नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी में था। सर्वे ने कहा कि बिहार पुलिस से संपर्क साधने की कोशिश हो रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

सोमवार, 13 जनवरी 2014

बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार। पतंगबाज़ी पर प्रतिबन्ध


बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार। पतंगबाज़ी पर प्रतिबन्ध 

करन्ट की आशंका वाले मांझे  से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध

बाड़मेर, 13 जनवरी। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने मकर सक्रानित पर जिले मेें करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर सक्रानित के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विधुत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मददे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी हेतु उपयोग व विक्रय पर प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही प्रात: 6.00 से 8.00 बजे तक एवं सायं 5.00 से 7.00 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यकित के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

-0-

मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजनाअभ्यार्थियों का साक्षात्कार 16 से
बाडमेर, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना 2013-14 के अन्तर्गत जिला उधोग केन्द्र बाडमेर को आवेदन प्राप्त अभ्यार्थियों का साक्षात्कार 16 से 17 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे जिला उधोग केन्द्र बाडमेर में तथा 18 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे लघु उधोग मण्डल कार्यालय बालोतरा में पंचायत समितिवार लिया जाएगा।

जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि 16 जनवरी को पंचायत समिति बाडमेर शहरी व ग्रामीण तथा पंचायत समिति बायतु , 17 जनवरी को पंचायत समिति चौहटन, धोरीमना, शिव व सिणधरी तथा 18 जनवरी को पंचायत समिति बालोतरा शहरी व ग्रामीण तथा पंचायत समिति सिवाना के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें।

-0-

जी.पी.एफ. कार्यालय का निरीक्षण

बाडमेर, 13 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक (एन.पी.एस.) योगमित्र दिनकर द्वारा 9 से 11 जनवरी तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय बाडमेर का निरीक्षण किया गया।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक साधूराम ने बताया कि संयुक्त निदेशक दिनकर द्वारा 9 जनवरी को जिले के समस्त ब्लाक प्रारमिभक शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गर्इ जिसमें एन.पी.एस. संबंधी समस्याओं एवं योजना पर चर्चा की गर्इ। उन्होने एन.पी.एस. की राशि एन.एस.डी.एल. में स्थानान्तरण करने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने प्रान नम्बर जारी नहीं होने वाले कर्मचारियों के एस-1 फार्म पूर्ण कर बीमा कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने 1 अप्रेल, 2014 को परिपक्व होने वाली बीमा पालिसियों के दावा प्रपत्र 31 जनवरी तक पूर्ण कर बीमा कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि समय पर उनका भुगतान किया जा सकें।

 

 

बोलेरो वाहन चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफास, वाहन चोर गिरफतार

बोलेरो वाहन चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफास, वाहन चोर गिरफतार
बाड़मेर कस्बा समदडी में गत माह पिक-अप नम्बर आरजे 04 जीए 2498 व दिनांक 05.01.2014 को पिक-अप नम्बर आरजे 19 जीबी 2337 को अज्ञात चोर चुराकर ले जाने के सम्बन्घ मेंं क्रमष: प्रकरण संख्या 24013 व प्रकरण संख्या 0414 धारा 379 भादसं पुलिस थाना समदडी में दर्ज किये गये।

वाहन चोरी की वारदातो का पता लगाने हेतु थानाधिकारी समदडी को विषेश निर्देष दिये गये जिनके द्वारा विषेश प्रयास करते हुए संदिग्धो पर कड़ी निगरानी रखी गर्इ जिसके परिणामस्वरूप श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी समदडी मय पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी कांकराला को जोधपुर से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गर्इ तो उक्त दोनों वारदातेे अपने साथी अषोक पुत्र बगताराम जाति देवासी निवासी पूनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर के साथ करना बताया व उक्त दोनों वाहन जैसलमेर व नागौर की तरफ बैचना बताया है। मुलजिम तरूणपालसिंह के विरूद्व पूर्व में पुलिस थाना समदडी व अन्य थानों में चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हो रखे है। मुलजिम से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।

 

तीन माह पूर्व लज्जाभंग करने वाला गिरफ्तार


पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में तीन माह पूर्व लज्जाभंग करने वाला गिरफ्तार

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया

जैसलमेर चार जनवरी को एक प्राथिया द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की आज से तीन-चार माह पूर्व में अपने खेत में घास के कंदूरे से चारा ले रही थी तभी इशाकखा उर्फ इशेखा पुत्र भलेखा उम्र 40 निवासी गुदाला जालोडा आया तथा मेरे साथ छेडछाड की एवं मेरे कपडे फाडकर मेरी लज्जाभंग की जिस पर पुलिस थाना फलसुण्ड में लज्जाभंग का मामला दर्ज किया जाकर जाच गिरधरसिंह सउनि को सुपूर्द की गर्इ। दौराने जाच वांछित व्यकित की तलाश पुलिस थाना फलसुण्ड एवं अन्य थाना हल्का क्षेत्र में की गर्इ। दौराने तलाशी कल दिनांक 12.01.2014 को गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा लज्जाभंग के आरोपी को उसके गाव जालोडा से गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 13.01.2014 को न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत आज दिनांक 13.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 01 लपका को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि आपरेषन वेलकम टीम द्वारा हनुमान चौराहा पर प्रात: 7.30 बजे जयपुर से जैसलमेर आने वाली बस से उतरने वाले सैलानियों को परेशान करने वाले मेहराबखा पुत्र सदीक खा निवासी मुंदरडी, पुलिस थाना सदर हाल पोल हवेली, गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

सांकडा में 40 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 02 गिरफतार


सांकडा में 40 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 02 गिरफतार


जैसलमेर 
जिला जैसलमेर में अवैध शराब एवं चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों के अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त करने के निर्देश दिये। उक्त आदेशो की पालना में विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.01.2014 को सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय हैड कानि. खेतसिंह कानि. फतेहसिंह, फताराम, दयाराम, एवं सरकारी गाडी चालक प्रेमाराम द्वारा पुलिस थाना सांकडा के सामने नाकाबंदी की गर्इ । दौराने नाकाबंदी जरिये मुखबिर इंतला मिली की पोकरण की तरफ से एक ट्रक टोला नम्बर आरजे 07 जीए 1546 आ रहा है। जिसमें अवैध शराब भरी होने की सम्भावना है । जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी ओर अधिक मजबूत की किया गया। कुछ समय के बाद पोकरण की तरफ से एक ट्रक टोला आता दिखार्इ दिया। उक्त ट्रक को र्इशारा देखकर रूवाकर चैक किया गया तो उक्त ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी भरी हुर्इ जिसके बारे में ट्रक चालक एवं उसके साथी को पुछा गया तो सटीक जवाब नहीं मिलने में ट्रक चालक अमरसिंह पुत्र पूर्णसिंह उम्र 40 साल जाति जट सिख निवासी टिब्बी हनुमानगढ एवं अन्य काकासिंह पुत्र बलदेवसिंह निवासी टिब्बी को अवैध शराब को बिना परमीट एवं लार्इसेंस के परिवहन करने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया तथा ट्रक को पुलिस कब्जा लिया गया। ट्रक मे भरी अवैध शराब की गिनती हो रही है। जब्त अवैध शराब की बाजार किमत लगभग 40 लाख रूपये है। मुकदमा में अनुसंधान जारी है।

महिला विधायक से अभद्रता, फाड़ डाली वर्दी

बस्सी। राजस्थान की बस्सी विधानसभा से नव निर्वाचित महिला  विधायक अंजु खंगवाल के साथ एक कार्यक्रम में गाली-गलोच और अभद्र व्यवहार की खबर है। वे एक पौषबड़ा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। उसी सयम कुछ लोगों ने अभद्रता व बदसलूकी की। बूरे बर्ताव से दु:खी विधायक को बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर वहां से निकलना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कानोता के गुढ़ा फालियावास में रविवार को पौष्ाबड़ा कार्यक्रम था, जिसमें बस्सी विधायक अंजू खंगवाल को भी बुलाया गया था। दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने विधायक से गाली गलौच की और समझाने पर भी नहीं माने।

गनमैन की फाड़ी वर्दी

मामला बढ़ते देख विधायक के गनमैन में बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की की और वर्दी भी फाड़ दी।

थाने में दर्ज हुआ मामला

घटना के संबंध में गनमैन कांस्टेबल श्रीकृष्ण गोपाल ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विधायक के जाने के बाद दो पक्ष आमने सामने हो गए और पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।

आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना इंस्पेक्टर सुगन सिंह से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने विधायक के साथ बदसलूकी व गाली-गलौच होने की बात से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि ऎसा कुछ हुआ ही नहीं है, गनमैन के साथ में जरूर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी कन्हैयालाल मीणा को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

हेमंत शर्मा बाड़मेर के नए पुलिस कप्तान

हेमंत शर्मा बाड़मेर के नए पुलिस कप्तान

बाड़मेर में संगठित अपराधो और महिला अत्याचार पर नियंत्रण प्राथमिकता


बाड़मेर बाड़मेर जिले में नए पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक थे ,उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद बातचीत में बताया कि बाड़मेर जिले में संगठित अपराधो और महिला अपराधो पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा हें जिसके चलते चुपके से ओधोगिक अपराध भी बढ़ने लगा हें उन्होंने बताया कि उद्योग अपराधो कि पहचान और उस पर नियंत्रण विशेष तौर से रहें बाकि जिले कि परिस्थतियो के अनुरूप पुलिस सेवा नियमो के तहत कार्यवाही पर .उ बताया कि आम निष्पक्ष न्याय उनकी प्राथमिकता हें आम जन में पुलिस के प्रति विशवास बनाये रखन समय कि आवश्यकता हें। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसे क्षेत्र में महिला अपराधो में वृदि चिंताजनक हें मगर हैम इसके नियंत्रण के लिए काम करेंगे। पुलिस के प्रति आम जन में सम्मान ,अपराधियो में डर हो। उन्होंने बताया कि भू माफियो और आदतन अपराधियो के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे

बना डाला विश्व के बड़े परिवार का रिकॉर्ड

आपने लोगों को अलग-अलग तरह के रिकॉड बनाते हुए देखा होगा लेकिन जियोना नाम का ये शख्स सबसे बड़े परिवार का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
जी हां जियोना चाना नाम का ये शख्स मिजोरम में पहाडियों के बीच में एक बटवंग गॉव का रहने वाला है। जिसकी 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 पोते और पोतियां है।

जियोना विश्व के सबसे बड़े परिवार के साथ जीवन यापन करने वाले शख्स हैं। वे अपने आप को इतने बड़े परिवार के साथ पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।

जियोना चाना अपने परिवार के साथ 100 कमरों में रहते है। जिनमें से एक सामूहिक कमरा है उसमें सभी पत्नियां है। वह अपने परिवार को सैनिक अनुशासन की तरह चला रहे है।

साथ ही उनकी सबसे बड़ी पत्नी जैथियांगी घर के सभी कार्यो की देख रेख करतीं है और अपने सारे पार्टनर्स को अलग-अलग कार्यो की जिम्मेदारी देती हैं।

चाना ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा शादियां एक साल में 10 की हैं। जियोना की सारी पत्नियां एक कमरे में सोती हैं। जियोना रोज अपनी दूसरी पत्नी के साथ सोते हैं।

जियोना की 35 वर्षीय पत्नी रिंकमनी का कहना है कि मै उनके साथ रहती हूं क्योंकि वो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण आदमी हैं।

साथ ही अपने पति के बारे बताते हुए रिंकमनी ये भी कहा है कि वह मेरे गॉव में सबसे स्मार्ट व्यक्ति हैं और चाना ने 18 साल पहले मुझे देखा था फिर एक पत्र लिखकर शादी के लिए कहा था।

पेयजल योजनाओं का काम षुरू, जल्द पुरा होगा: मानवेन्द्र



पेयजल योजनाओं का काम षुरू, जल्द पुरा होगा: मानवेन्द्र

बाड़मेर। विधायक बनने के एक माह के भीतर ही षिव विधानसभा क्षेत्र के लिए बनी योजनाओं के लिए तकनीकी, प्रषासनिक और वित्तीय स्वीकृतीया जारी करवानें के साथ ही काम जल्द षुरू होने की बात करते हुए विधायक मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि जिस गति से नर्मदा और लिट केनाल योजनाओं के टेण्डर जारी होने का काम हुआ है, उसी गति से निर्धारित समय में काम पुरा करवा कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की पेेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। षिव विधायक सोमवार को षिव विधानसभा के भोजारिया, आरबी की गफन और षोभाला ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई और धन्यवाद यात्रा के दौरान लोगों को सबोंधित कर रहे थे।


मानवेन्द्र ने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार के राज में नर्मदा नहर योजना का काम पूरी गति पर था, लेकिन बीते पांच के दौरान यह काम अटका रहा। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही 60 दिन की कार्ययोजना बनाकर आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने की पहल की। इसी क्रम में महज एक माह के अल्प कार्यकाल में इतनी बड़ी योजना की तकनीकी, प्रषासनिक और वित्तीय स्वीकृती जारी होकर टेण्डर निकल चुका है और जल्द ही काम षुरू होगा। मानवेन्द्र ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इसकी मोनिटरिंग कर निर्धारित समय में कार्य पूरा करवाने के प्रयास करेगें।


विधायक ने कहा कि इससे पहले उन्होनें सांसद रहते हुए वर्शो से लम्बित बाड़मेर लिट केनाल के लिए बजट जारी करवाकर कार्य षुरू करवाया था, लेकिन भाजपा सरकार जाते हुए कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में पेयजल की महत्ती योजनाओं पर राजनीति और थोथी बयान बाजियां होती रही। उन्होनें कहा कि पांच साल में योजना का काम पूरा होकर लोगों का मीठा पानी मुहैया करवाया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नर्मदा नहर से षिव विधानसभाक्षेत्र के गांवों को प्राथमिकता से पानी पहुंचाने के साथ ही उसी प्राथमिकता के आधार पर बाड़मेर लिट केनाल के तहत षिव विधानसभा क्षेत्र के 161 गांवों को पानी पहुंचानें के लिए काम भी पूरा करवाया जाएगा।


मानवेन्द्र ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जल्द ही एक नई विद्युत नीति बनाकर एक वर्श के भीतर सभी गांवो, ढाणियों , कस्बों और षहरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करेगी। उन्होनें कहा कि सरकार किसानो को पूर्ण बिजली आपूर्ति पर भी गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही इस दिषा में स्थायी समाधान के प्रयास किए जाएगें।


इससे पूर्व विधायक ने सेलाऊ में पीर साहब के इंतकाल पर उनके परिवार के बीच जाकर उन्हें ढांढस बंधाई। सोमवार को उनके साथ षिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, पंचायत समिति सदस्य हमीरसिंह, चतरसिंह चैहटन, पूर्व सरपंच भलाराम और मुराह मेहर साथ रहे।

भारतीय से दुबई में 25 दिन तक रेप



मुंबई। दुंबई में एक भारतीय फैशन डिजाइनर से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

मुंबई की रहने वाली 27 वर्षीय फैशन डिजाइनर को अच्छी नौकरी और सैलरी के बहाने से दुबई ले जाया गया।

उसे बड़े-बड़े सपने दिखाए गए। लेकिन उसके साथ दुबई में जो कुछ हुआ उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

दुबई से किसी तरह भारत लौटने पर लड़की खार थाने ने शिकायत दर्ज करा आप बीती बताई। पुलिस के अनुसार, पीडिता का कहना है कि उसके साथ 13 लोगों ने करीब 25 दिन तक बलात्कार किया।

पीडिता गोरंगांव की रहने वाली है। लड़की का कहना है कि उसे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रखा है। वह पिछले साल जून में एक बुटिक ऑनर अंजलि अग्रवाल के संपर्क में आई थी।

जब लड़की ने बुटिक ऑनर से कहा कि वह नौकरी की तलाश कर रही है। इस पर उसने उसे दुबई में 4 लाख रूपए प्रति महीने की सैलेरी का लालच दिया गया।

पीडिता तैयार हो गई और वह 1 जून 2013 को पर्यटन वीजा पर दुबई पहुंची। विदेश जाने के लिए पीडित लड़की ने 10 लाख का लोन भी लिया।

जब पीडिता दुबई के एक होटल में पहुंची तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। और अलग-अलग समय पर 13 लोगों ने कई दिनों तक बलात्कार किया।

जब पीडिता को पासपोर्ट वापस मिला तो वह मुंबई पहुंची और अंजली अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

लिंग परिवर्तन के बाद "मिस वर्ल्ड" का ख्वाब

लंदन। "मैं सुंदर महिला हूं तथा लोग मेरा सम्मान करते हैं।" यह कहना है 23 वर्षीय मॉडल आमेलिया मेल्टेप का जो कि एक सख्त मुस्लिम कट्टरपंथी परिवार में पैदा हुई और अब मिस वर्ल्ड बनना चाहती है। आमेलिया ने अपना लिंग परिवर्तन कराया है और उसके पुरूष मित्र उसके माडलिंग करियर से बेहद खुश हैं।
आमेलिया कहती है कि उसमें इच्छा शक्ति है और वह कुछ भी हासिल कर सकती है। वर्ष 2009 में टोरंटो पहुंची आमेलिया कहती है उसकी आंखें केवल बदलाव देखती हैं।

लड़के के रूप में जन्म

बांग्लादेश में लड़के के रूप में जन्म लेने के बाद आमेलिया का नाम आदेश रखा गया था, बाद में उसने अपना लिंग परिवर्तन कराया और आमेलिया के रूप में ख्यात हुई। आमेलिया ने 8 हजार पाउंड खर्च करके अपने ब्रेस्ट को सुडौल आकार दिलाया।

पुरूष मित्र के साथ खास रिश्ता

23 वर्षीय बिजनेस अकाउंट्स की स्टूडेंस आमेलिया अपने 27 वर्षीय पुरूष मित्र के साथ रहती है। जो उसको प्रशिक्षित भी करता है। आमेलिया की आंखों को दुनिया के ख्यात ब्यूटिशियन ने तराशा है।

सचिन बने राजस्थान कांग्रेस के "पायलट"

नई दिल्ली। राजस्थान में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने प्रदेश की बागडोर युवा नेता सचिन पायलट को सौंप दी है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.अर्चना शर्मा के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गरूदास कामत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस बारे में सूचित किया है। डॉ. शर्मा के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद उनके स्थान पर पायलट को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया है।

उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से सचिन पायलट का नाम बतौर अध्यक्ष चर्चा में था। प्रदेश में चारों खाने चित रहने वाली प्रदेश कांग्रेस को युवा नेतृत्व देने के लिए सचिन के नाम पर पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुहर पहले ही लग चुकी थी और अब महज घोषणा होनी शेष थी।

चन्द्रभान के इस्तीफे के बाद से थी चर्चा


सचिन पायलट वर्तमान में बतौर केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदेश और केन्द्र राजनीति में सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार चुनाव हारने के बाद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान के इस्तीफे से शुरू हुई नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन की कवायद में राहुल गांधी की ओर से यह बागडोर किसी युवा नेता को देने की बात सामने आई। ऎसे में सचिन को राहुल गांधी के नजदीकी चुनिंदा नेताओं में शामिल होने का फायदा मिला।

युवाओं को बढ़ावा दे रहे हैं राहुल

माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की गाज राजस्थान प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान पर गिरना तय है। हालांकि डॉ चन्द्रभान चुनाव में हार के बाद अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत दे चुकी हैं और इसमें चंद्रभान की छुट्टी तय है।

तीन धड़ों में बंटी प्रदेश कांग्रेस?

पीसीसी सूत्रों की मानें तो गहलोत दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले और अपनी सफाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गहलोत द्वारा दी गई हार की सफाई से संतुष्ट नहीं हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की कांग्रेस हो गई है। चुनाव से पहले ही कांग्रेस गहलोत, सीपी और चन्द्रभान जैसे तीन धड़ों में बंटी हुई थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछा कि असली कांग्रेस कहां है।

सोनिया बदलना चाहती है पीसीसी की छवि

माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी धी सख्त फैसले ले सकती हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान चाहती हैं कि प्रदेश में पार्टी की हार के बाद नेता बदलने से काम नहीं चलेगा बल्कि अब गहलोत और सीपी की छवि से अलग छवि के नेता की जरूरत है जो सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो। जिसे भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष या फिर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जाए वह केवल पार्टी के हित में काम करे। सूत्रों की माने आने वाले दिनों में पूरी पार्टी में ही बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं।

पत्नी को दिखाई अश्लील मूवी और फिर...

मुंबई। मुंबई की एक फैमिली कोर्ट ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को 20 हजार रूपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।
34 वर्षीय महिला ने अप्रैल 2009 में कोर्ट में याचिका दायक की थी। महिला ने कोर्ट में गुहार लगाकर तलाक की मांग की थी।

महिला ने आरोप लगाया था जिसमें उसने बताया था कि उसका पति उसे अश्लील क्लिप दिखाता था और नहीं देखने पर उसकी पिटाई करता था।

महिला ने बताया था कि उसकी शादी फरवरी 2001 में हुई थी। जो कि संयुक्त परिवार में रहती थी। 2005 में उसने एक लड़की को जन्म दिया, उसके बाद उसके पति का व्यवहार बदल गया।

पत्नी आरोप लगाया था कि उसके पति दो बार उसका गर्भपात भी कराया था। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि जब मेरे माता-पिता मुझसे मिलने आते थे तो ससुराल वाले उनसे पैसे की मांग करते थे।

पिछले सप्ताह याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि उसका पति गोवा में एक प्राईवेट कंपनी में नौकरी करता है और उसको 50 हजार रूपए वेतन मिलता है।

साथ ही महिला ने मांग किया था कि उसकी और उसकी बेटी के जीवन यापन के लिए उसे गुजारा भत्ता दिया जाए। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

इसके बाद उसके पति ने कहा कि मेरे गलत व्यवहार के करण कंपनी से निकाल दिया गया। इस समय 6000 रूपए मात्र कमाता है।

उसके पति ने कोर्ट को बताया उसकी पत्नी एक शानदार जीवन जीना चाहती है और वह गोवा से मुंबई फ्लाईट से आती थी जिसके कारण उस पर कर्ज हो गया है। साथ ही अपील की थी कि याचिका खारिज की जाए।

कोर्ट ने कहा बिना प्रमाण नौकरी से निकाले जाने या वेतन कम होने की बात साबित नहीं होती है इसलिए उसे 20 हजार रूपए प्रति महिना गुजारा भत्ता देना होगा।