सोमवार, 13 जनवरी 2014

लिंग परिवर्तन के बाद "मिस वर्ल्ड" का ख्वाब

लंदन। "मैं सुंदर महिला हूं तथा लोग मेरा सम्मान करते हैं।" यह कहना है 23 वर्षीय मॉडल आमेलिया मेल्टेप का जो कि एक सख्त मुस्लिम कट्टरपंथी परिवार में पैदा हुई और अब मिस वर्ल्ड बनना चाहती है। आमेलिया ने अपना लिंग परिवर्तन कराया है और उसके पुरूष मित्र उसके माडलिंग करियर से बेहद खुश हैं।
आमेलिया कहती है कि उसमें इच्छा शक्ति है और वह कुछ भी हासिल कर सकती है। वर्ष 2009 में टोरंटो पहुंची आमेलिया कहती है उसकी आंखें केवल बदलाव देखती हैं।

लड़के के रूप में जन्म

बांग्लादेश में लड़के के रूप में जन्म लेने के बाद आमेलिया का नाम आदेश रखा गया था, बाद में उसने अपना लिंग परिवर्तन कराया और आमेलिया के रूप में ख्यात हुई। आमेलिया ने 8 हजार पाउंड खर्च करके अपने ब्रेस्ट को सुडौल आकार दिलाया।

पुरूष मित्र के साथ खास रिश्ता

23 वर्षीय बिजनेस अकाउंट्स की स्टूडेंस आमेलिया अपने 27 वर्षीय पुरूष मित्र के साथ रहती है। जो उसको प्रशिक्षित भी करता है। आमेलिया की आंखों को दुनिया के ख्यात ब्यूटिशियन ने तराशा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें