सोमवार, 13 जनवरी 2014

बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार। पतंगबाज़ी पर प्रतिबन्ध


बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार। पतंगबाज़ी पर प्रतिबन्ध 

करन्ट की आशंका वाले मांझे  से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध

बाड़मेर, 13 जनवरी। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने मकर सक्रानित पर जिले मेें करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर सक्रानित के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विधुत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मददे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी हेतु उपयोग व विक्रय पर प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही प्रात: 6.00 से 8.00 बजे तक एवं सायं 5.00 से 7.00 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यकित के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

-0-

मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजनाअभ्यार्थियों का साक्षात्कार 16 से
बाडमेर, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना 2013-14 के अन्तर्गत जिला उधोग केन्द्र बाडमेर को आवेदन प्राप्त अभ्यार्थियों का साक्षात्कार 16 से 17 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे जिला उधोग केन्द्र बाडमेर में तथा 18 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे लघु उधोग मण्डल कार्यालय बालोतरा में पंचायत समितिवार लिया जाएगा।

जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि 16 जनवरी को पंचायत समिति बाडमेर शहरी व ग्रामीण तथा पंचायत समिति बायतु , 17 जनवरी को पंचायत समिति चौहटन, धोरीमना, शिव व सिणधरी तथा 18 जनवरी को पंचायत समिति बालोतरा शहरी व ग्रामीण तथा पंचायत समिति सिवाना के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें।

-0-

जी.पी.एफ. कार्यालय का निरीक्षण

बाडमेर, 13 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक (एन.पी.एस.) योगमित्र दिनकर द्वारा 9 से 11 जनवरी तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय बाडमेर का निरीक्षण किया गया।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक साधूराम ने बताया कि संयुक्त निदेशक दिनकर द्वारा 9 जनवरी को जिले के समस्त ब्लाक प्रारमिभक शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गर्इ जिसमें एन.पी.एस. संबंधी समस्याओं एवं योजना पर चर्चा की गर्इ। उन्होने एन.पी.एस. की राशि एन.एस.डी.एल. में स्थानान्तरण करने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने प्रान नम्बर जारी नहीं होने वाले कर्मचारियों के एस-1 फार्म पूर्ण कर बीमा कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने 1 अप्रेल, 2014 को परिपक्व होने वाली बीमा पालिसियों के दावा प्रपत्र 31 जनवरी तक पूर्ण कर बीमा कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि समय पर उनका भुगतान किया जा सकें।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें