मंगलवार, 14 जनवरी 2014

ये है 20 मर्डर करने वाला सीरियल किलर

मुंबई। सिटी पुलिस को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि अवैध रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया व्यक्ति सीरियल किलर है और उसने हत्या की 20 वारदातों को अंजाम दिया है। वीपी रोड पुलिस ने गिरगुम में पीबी रोड से इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, साथ ही उसके पास से देशी पिस्तौल बरामद किया। ये है 20 मर्डर करने वाला सीरियल किलर
पुलिस को चूनाभट्टी में रहने वाले काल्मी भावीचन यादव (24) के खिलाफ खुफिया सूचना मिली थी। पुलिस ने काल्मी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 12 बोर का रिवाल्वर और तीन कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में काल्मी ने पुलिस को बताया कि उसने बिहार में 20 ज्यादा हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है।

"आरोपी ने बताया कि वह बिहार के कटिहार का रहने वाला है। उसकी पत्नी अपने एक साल के बच्चे के साथ अपनी मां के साथ रहती है। वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र चव्हाण ने बताया कि पूछताछ के मुताबिक उसके पिता की 2003 में चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके भाई पगलू ने उनमें से एक की हत्या कर दी, जबकि तीन बच निकले।

यादव ने कहा कि इसके बाद उसने गैंग बनाई और अपने पिता के हत्यारों को मौत के घाट उतार कर अपने पिता और भाई की मौत का बदला लिया। उसने कई और लोगों की हत्या की और फिर दो साल पहले मुंबई चले आए। यादव ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों के लिए चूनाभट्टी में रह रहा था।

सब इंस्पेक्टर राजू सर्वे ने बताया कि चूना भट्टी में वह एमएचडीए के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर पेंटर का काम करता था। काम खत्म होने के बाद नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी में था। सर्वे ने कहा कि बिहार पुलिस से संपर्क साधने की कोशिश हो रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें