पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में तीन माह पूर्व लज्जाभंग करने वाला गिरफ्तार
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया
जैसलमेर चार जनवरी को एक प्राथिया द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की आज से तीन-चार माह पूर्व में अपने खेत में घास के कंदूरे से चारा ले रही थी तभी इशाकखा उर्फ इशेखा पुत्र भलेखा उम्र 40 निवासी गुदाला जालोडा आया तथा मेरे साथ छेडछाड की एवं मेरे कपडे फाडकर मेरी लज्जाभंग की जिस पर पुलिस थाना फलसुण्ड में लज्जाभंग का मामला दर्ज किया जाकर जाच गिरधरसिंह सउनि को सुपूर्द की गर्इ। दौराने जाच वांछित व्यकित की तलाश पुलिस थाना फलसुण्ड एवं अन्य थाना हल्का क्षेत्र में की गर्इ। दौराने तलाशी कल दिनांक 12.01.2014 को गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा लज्जाभंग के आरोपी को उसके गाव जालोडा से गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 13.01.2014 को न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत आज दिनांक 13.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 01 लपका को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि आपरेषन वेलकम टीम द्वारा हनुमान चौराहा पर प्रात: 7.30 बजे जयपुर से जैसलमेर आने वाली बस से उतरने वाले सैलानियों को परेशान करने वाले मेहराबखा पुत्र सदीक खा निवासी मुंदरडी, पुलिस थाना सदर हाल पोल हवेली, गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें