सोमवार, 13 जनवरी 2014

सांकडा में 40 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 02 गिरफतार


सांकडा में 40 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 02 गिरफतार


जैसलमेर 
जिला जैसलमेर में अवैध शराब एवं चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों के अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त करने के निर्देश दिये। उक्त आदेशो की पालना में विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.01.2014 को सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय हैड कानि. खेतसिंह कानि. फतेहसिंह, फताराम, दयाराम, एवं सरकारी गाडी चालक प्रेमाराम द्वारा पुलिस थाना सांकडा के सामने नाकाबंदी की गर्इ । दौराने नाकाबंदी जरिये मुखबिर इंतला मिली की पोकरण की तरफ से एक ट्रक टोला नम्बर आरजे 07 जीए 1546 आ रहा है। जिसमें अवैध शराब भरी होने की सम्भावना है । जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी ओर अधिक मजबूत की किया गया। कुछ समय के बाद पोकरण की तरफ से एक ट्रक टोला आता दिखार्इ दिया। उक्त ट्रक को र्इशारा देखकर रूवाकर चैक किया गया तो उक्त ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी भरी हुर्इ जिसके बारे में ट्रक चालक एवं उसके साथी को पुछा गया तो सटीक जवाब नहीं मिलने में ट्रक चालक अमरसिंह पुत्र पूर्णसिंह उम्र 40 साल जाति जट सिख निवासी टिब्बी हनुमानगढ एवं अन्य काकासिंह पुत्र बलदेवसिंह निवासी टिब्बी को अवैध शराब को बिना परमीट एवं लार्इसेंस के परिवहन करने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया तथा ट्रक को पुलिस कब्जा लिया गया। ट्रक मे भरी अवैध शराब की गिनती हो रही है। जब्त अवैध शराब की बाजार किमत लगभग 40 लाख रूपये है। मुकदमा में अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें