बोलेरो वाहन चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफास, वाहन चोर गिरफतार
बाड़मेर कस्बा समदडी में गत माह पिक-अप नम्बर आरजे 04 जीए 2498 व दिनांक 05.01.2014 को पिक-अप नम्बर आरजे 19 जीबी 2337 को अज्ञात चोर चुराकर ले जाने के सम्बन्घ मेंं क्रमष: प्रकरण संख्या 24013 व प्रकरण संख्या 0414 धारा 379 भादसं पुलिस थाना समदडी में दर्ज किये गये।
वाहन चोरी की वारदातो का पता लगाने हेतु थानाधिकारी समदडी को विषेश निर्देष दिये गये जिनके द्वारा विषेश प्रयास करते हुए संदिग्धो पर कड़ी निगरानी रखी गर्इ जिसके परिणामस्वरूप श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी समदडी मय पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी कांकराला को जोधपुर से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गर्इ तो उक्त दोनों वारदातेे अपने साथी अषोक पुत्र बगताराम जाति देवासी निवासी पूनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर के साथ करना बताया व उक्त दोनों वाहन जैसलमेर व नागौर की तरफ बैचना बताया है। मुलजिम तरूणपालसिंह के विरूद्व पूर्व में पुलिस थाना समदडी व अन्य थानों में चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हो रखे है। मुलजिम से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।
बाड़मेर कस्बा समदडी में गत माह पिक-अप नम्बर आरजे 04 जीए 2498 व दिनांक 05.01.2014 को पिक-अप नम्बर आरजे 19 जीबी 2337 को अज्ञात चोर चुराकर ले जाने के सम्बन्घ मेंं क्रमष: प्रकरण संख्या 24013 व प्रकरण संख्या 0414 धारा 379 भादसं पुलिस थाना समदडी में दर्ज किये गये।
वाहन चोरी की वारदातो का पता लगाने हेतु थानाधिकारी समदडी को विषेश निर्देष दिये गये जिनके द्वारा विषेश प्रयास करते हुए संदिग्धो पर कड़ी निगरानी रखी गर्इ जिसके परिणामस्वरूप श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी समदडी मय पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी कांकराला को जोधपुर से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गर्इ तो उक्त दोनों वारदातेे अपने साथी अषोक पुत्र बगताराम जाति देवासी निवासी पूनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर के साथ करना बताया व उक्त दोनों वाहन जैसलमेर व नागौर की तरफ बैचना बताया है। मुलजिम तरूणपालसिंह के विरूद्व पूर्व में पुलिस थाना समदडी व अन्य थानों में चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हो रखे है। मुलजिम से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें