बस्सी। राजस्थान की बस्सी विधानसभा से नव निर्वाचित महिला विधायक अंजु खंगवाल के साथ एक कार्यक्रम में गाली-गलोच और अभद्र व्यवहार की खबर है। वे एक पौषबड़ा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। उसी सयम कुछ लोगों ने अभद्रता व बदसलूकी की। बूरे बर्ताव से दु:खी विधायक को बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर वहां से निकलना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कानोता के गुढ़ा फालियावास में रविवार को पौष्ाबड़ा कार्यक्रम था, जिसमें बस्सी विधायक अंजू खंगवाल को भी बुलाया गया था। दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने विधायक से गाली गलौच की और समझाने पर भी नहीं माने।
गनमैन की फाड़ी वर्दी
मामला बढ़ते देख विधायक के गनमैन में बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की की और वर्दी भी फाड़ दी।
थाने में दर्ज हुआ मामला
घटना के संबंध में गनमैन कांस्टेबल श्रीकृष्ण गोपाल ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विधायक के जाने के बाद दो पक्ष आमने सामने हो गए और पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना इंस्पेक्टर सुगन सिंह से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने विधायक के साथ बदसलूकी व गाली-गलौच होने की बात से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि ऎसा कुछ हुआ ही नहीं है, गनमैन के साथ में जरूर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी कन्हैयालाल मीणा को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कानोता के गुढ़ा फालियावास में रविवार को पौष्ाबड़ा कार्यक्रम था, जिसमें बस्सी विधायक अंजू खंगवाल को भी बुलाया गया था। दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने विधायक से गाली गलौच की और समझाने पर भी नहीं माने।
गनमैन की फाड़ी वर्दी
मामला बढ़ते देख विधायक के गनमैन में बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की की और वर्दी भी फाड़ दी।
थाने में दर्ज हुआ मामला
घटना के संबंध में गनमैन कांस्टेबल श्रीकृष्ण गोपाल ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विधायक के जाने के बाद दो पक्ष आमने सामने हो गए और पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना इंस्पेक्टर सुगन सिंह से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने विधायक के साथ बदसलूकी व गाली-गलौच होने की बात से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि ऎसा कुछ हुआ ही नहीं है, गनमैन के साथ में जरूर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी कन्हैयालाल मीणा को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें