मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

नए साल पर साइकिल पर चलेगा जयपुर

जयपुर। चारदीवारी में साइकल चलाने की योजना (पब्लिक बाइसाइकिल स्कीम) को हरी झण्डी देने के बाद सरकार ने अब इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर भी मुहर लगा दी है।
जेडीए के पास स्वीकृत डीपीआर आ गई है, जिसे संभवत: इसी सप्ताह शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा।

सरकार ने डीपीआर में किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया है। जेडीए अधिकारी केन्द्र सरकार स्तर पर अनुमति मिलने को लेकर आश्वस्त हैं और नए साल में इस योजना के प्रभावी होने का दावा कर रहे हैं।

डीपीआर में फिलहाल जयपुर में साइकिल यात्रा का हिस्सा केवल 3.80 फीसदी बताया गया है।

बताया जा रहा है कि जेडीए अधिकारी शुरूआती दौर में इस आंकड़े को 10 से 15 फीसदी के बीच पहुंचाने की जरूरत जता रहे हैं और इसी आधार पर डीपीआर तैयार की गई है।

पहले चारदीवारी, फिर बाहर
साइकिल का जाल बिछाने की शुरूआत चारदीवारी से होगी। इसके साथ आस-पास के उन होटलों पर भी साइकिल स्टैण्ड बनाने की योजना है, जहां पर्यटकों की ज्यादा आवाजाही रहती है।

इसके लिए जेडीए और स्वयंसेवी संगठन एम्बार्क ने कार्ययोजना तैयार की है।

हर 300 से 400 मीटर दूर पर साइकिल स्टैण्ड बनाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरूआत 1000 साइकिल से होगी। इसके लिए 76 साइकिल स्टैण्ड बनेंगे।

खास यह है कि साइकिल को प्रमोट करने के लिए शुरूआती 30 मिनट शुल्क मुक्त रखना प्रस्तावित किया गया है।

इसके बाद इसे जवाहर नगर, विद्याधर नगर व मानसरोवर सहित शहर के अन्य बाहरी इलाकों में लागू किया जाएगा।

पैदल को मिलेगी राहत
सर्वे के मुताबिक शहर में पैदल चलने वाले लोग 33.90 फीसदी हैं। साइकिल संचालन को बढ़ावा मिलता है तो पैदल चलने वालों की राह आसान होगी।

विशेष्ाज्ञों के मुताबिक मौजूदा स्थिति में सड़कों पर पेट्रोल-डीजल संचालित वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है और फुटपाथ पर अतिक्रमियों का कब्जा है।

ऎसे में राहगीरों के चलने के लिए जगह नहीं है और मजबूरन उन्हें सड़क क्षेत्र में उतरना पड़ता है

देखिये टाइम टेबल। । 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से

देखिये टाइम टेबल। । 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 


नई दिल्ली। केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा 1 मार्च 2014 से शुरू होगी
। 10वीं की परीक्षा 19 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षा 17 अप्रैल 2014 को खत्‍म होगी।

जानकारी के अनुसार 2014 में 22.65 लाख छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में हिस्‍सा लेंगे। 2013 की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की संख्‍या 21.76 लाख थी। छात्रों की संख्‍या में इस बढ़ोतरी के पीछे सीबीएसई स्‍कूलों की संख्‍या में बढ़ोतरी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस बार 10वीं की परीक्षा में 13.25 लाख परीक्षार्थी हिस्‍सा ले रहे हैं, जिनमें से 7.29 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा उनके स्‍कूल पर ही आयोजित की जाएगी।

दसवीं की परीक्षा की तिथि एवं विषय

दिन - तारीख - विषय

- शनिवार - 1 मार्च 2014 -तमिल, सिंधी, मराठी, रशियन, पेंटिंग, स्पैनिश, कश्मीरी।

- सोमवार - 3 मार्च 2014 - गणित

- मंगलवार - 4 मार्च 2014 -गृह विज्ञान

- बुधवार - 5 मार्च - हिन्दी कोर्स ए, हिन्दी कोर्स बी

- शुक्रवार - 7 मार्च 2014 - अंग्रेजी कामन, अंग्रेजी लैंग्वेज एंड लिट्रेचर

- शनिवार -8 मार्च 2014 - म्युजिक वोकल, म्युजिक इंस्ट्रूमेंटल, म्युजिक इंस्ट्रूमेंटल परक्युशन, म्युजिक हिन्दी वोकल, म्युजिकल हिन्दी इंस्ट्रूमेंटल, म्युजिकल हिन्दी इंस्ट्रूमेंटल परक्युशन, एलिमेंट्री आफ बिजनेश, एलिमेंट्री बुक, एलिमेंट्री टाइपराइटिंग इंग्लिश, एलिमेंट्री टाइपराइटिंग हिन्दी।

- सोमवार - 10 मार्च 2014 - साइंस थ्योरी

- मंगलवार -11 मार्च 2014 -फाउंडेशन आफ आइटी

- बुधवार -12 मार्च 2014 - पंजाबी, मलयालम,ओडिया और कन्नड़

- शुक्रवार -14 मार्च 2014 - सोशल साइंस

- शनिवार -15 मार्च 2014 - उर्दू कोर्स ए, बंगाली,तेलुगु, गुजराती, मणिपुरी, असमी, अरेबिक, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, पर्सियन, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, बोडो, तेंगखुल, जापानी, भुटानी, मिजो, बहासा मलायु, कामन संस्कृत, उर्दू कोर्स बी।

- बुधवार - 19 मार्च 2014 - डायनामिक रिटेल, इंफार्मेशन टेक्नॉलाजी, सिक्युरिटी, आटोमोबाइल टेक्नालाजी, डायनामिक रिटेल सी, इंफार्मेशन टेक्नालाजी सी, सिक्योरिटी सी, आटोमोबाइल टेक्नालाजी सी।

बारहवीं की परीक्षा की तिथि एवं विषय

- शनिवार -1 मार्च 2014 - इंग्लिश इलेक्टिव, फंक्शनल इंग्लिश, इंग्लिश कोर।

- मंगलवार - 4 मार्च 2014 - हिस्ट्री

- बुधवार - 5 मार्च 2014 - फिजिक्स, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, फेब्रिके ट टेक्नोलाजी-2, एसी रेफ्रिजरेशन-3, रेडियो इंजीनियरिंग एंड आडियो सिस्टम, मिल्क प्रोडक्ट ट्रांसपोर्ट एंड मिल्क कोआपरेटिव, क्लिनिकल बायोकेमेस्ट्री, फंडामेंटल ऑफ नसिंग, रेडियोग्राफी जनरल, एकोमोडेशन सर्विस, ट्रेवेल ट्रेड मैनेजमेंट, कंफगनेशनरी, पोल्ट्री प्रोडक्ट एंड टेक्नोलाजी, चाइल्ड हेल्थ नर्सिग।

- बृहस्पतिवार - 6 मार्च 2014 - बिजनेस स्टडीज

- शनिवार - 8 मार्च 2014 - पोलिटिकल साइंस, बायोटेक्नालाजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, फूड सर्विस एंड हाइजिन, क्लासिफिकेशन एंड कैटलागिंग,द çRएटिव एंड कमर्शियल प्रासेस इन मास मीडिया, ट्रवेल एंड टूर आपरेटर, ओलेरी कल्चर, पोमोलाजी, फ्लोरीकल्चर।

- सोमवार - 10 मार्च 2014 - डांस-कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी, कथककली, मोहिनीअट्टम, सिंधी।

- मंगलवार - 11 मार्च 2014 - केमेस्ट्री, हेरिटेज Rाफ्ट, आफिसियल कम्युनिकेशन, कंज्युमर बिहैवियर एंड प्रोटेक्शन, मैनेजमेंट आफ बैंक आफिस, अप्लाएड फिजिक्स, फ्रेब्रिकेशन टेक्नॉलाजी 3, टीवी वीडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट, वेजिटेबल कल्चर, ब्यूटी थेरेपी एंड हेयर डिजाइनिंग, बायोलाजी -आप्थाल्मिक, लैब मेडिसिनेस, रेडिएशन फिजिक्स, एडवांस फूड परक्युशन, इंडिया ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन, प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस आफ लाइफ इंश्योरेंस, पॉल्ट्री न्यूरेशन एंड साइकॉलाजी, इंट्रोडक्शन आफ फाइनेंशिएल मार्केट, हेल्थ एजुकेशन एंड पब्लिक रिलेशन, फूड एंड वेबरेज कास्ट एंड कंट्रोल, इंट्रोडक्शन टू हास्पिटेलिटी एंड मैनेजमेंट।

- बृहस्पतिवार - 13 मार्च 2014 - हिंदी इलेक्टिव, नालेज ट्रेडिंग एंड प्रैक्टिस आफ इंडिया, तमिल, गुजराती, मलयालम, ओडिया, असमीज, तिब्बती, जर्मन, पर्सियन, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, बोडो, तंगखुल, जैपनीज, भूटानी, बहसा मलायू, हिन्दी कोर।

- शनिवार - 15 मार्च 2014 - बायलोजी, रशियन, स्पैनिश, कश्मीरी, एलिमेंट कास्ट एकाउंटेंसी एंड आडिटिंग, सेल्समैनशिप, स्टोर एकाउंटेंसी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आटो इंजीनियरिंग, एसी एंड रेफ्रिजरेशन 4, योगा एनाटामी एंड फिजियोलाजी, मील प्लानिंग एंड सर्विस, क्लाथिंग कंस्ट्रक्शन, बेसिक डिजायनिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विस, टूर एंड मैनेजमेंट एंड मैनपावर प्लानिंग, रेफरेंस सर्विस।

- बृहस्पतिवार - 20 मार्च 2014 - मैथमेटिक्स, सेRेटियल प्रैक्टिस एंड एकाउंटिंग, सिविल इंजीनियरिंग, फ्लोरीकल्चर, कास्मेटिक केमेस्ट्री, आप्थामिक टेक्नोलाजी, माइRोबायलाजी, मैटर्निटी एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिग 2, रेडियोग्राफी स्पेशल, टेक्सटाइल्स साइंस, बेकरी सांइस, ट्रांसपोटेशन सिस्टम एंड मैनेजमेंट, पोल्ट्री डिजाइन एंड देयर कंट्रोल, फ‌र्स्ट एड एंड इमरजेंसी मेडिकल केयर, हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट, डायग्नोस्ट रेडियोलाजी।

- शनिवार - 22 मार्च 2014 - इंफार्मेटिक प्रैक्टिस, कम्प्यूटर साइंस।

- सोमवार - 24 मार्च 2014 - फिजिकल एजुकेशन

- बुधवार - 26 मार्च 2014 - इकोनोमिक्स, इलेक्ट्रिकल एप्लिकेशन, स्टेब्लिसमेंट एंड मैनेजमेंट आफ फूड सर्विस यूनिट, हार्टिकल्चर।

- शुक्रवार - 28 मार्च 2014 - मल्टी मीडिया एंड वेब एंड टेक्नालाजी, टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग इंग्लिश, टाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग हिन्दी, लेंडिंग आपरेशंस, आटोशॉप रिपेयरिंग एंड प्रैक्टिस, फू ड एंड प्रोडक्शन 4।

- शनिवार - 29 मार्च 2014 - जियोग्राफी, आइटी सिस्टम।

-मंगलवार - 1 अप्रैल - एकाउंटेंसी

-बुधवार - 2 अप्रैल 2014 - फैशन स्टडीज, मास मीडिया स्टडीज, शार्टहैंड इंग्लिश, शार्ट हैंड हिन्दी,इंजीनियरिंग साइंस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस एंड सर्किट, डेयरी प्लांट इंस्ट्रूमेंट्स।

- बृहस्पतिवार - 3 अप्रैल 2014 - संस्कृत इलेक्टिव, बंगाली, तेलुगू, मराठी, अरेबिक, फ्रेंच, मिजो, संस्कृत कोर,मार्केटिंग, बिजनेस डाटा प्रोसेसिंग, अंडरस्टैंडिंग द इवैल्युएशन एंड फा‌र्म्स आफ मास मीडिया 2।

- शुक्रवार - 4 अप्रैल 2014 - पंजाबी, मणिपुरी, फूड प्रोडक्शन-3

- बुधवार - 9 अप्रैल 2014 - उर्दू इलेक्टिव, म्युजिक वोकल, म्युजिक इंस्टूमेंटल, म्युजिक इंस्टूमेंटल परक्युशन, म्युजिक हिन्दी वोकल, म्युजिक हिन्दी इंस्ट्रूमेंटल, म्युजिक हिन्दी परक्युशन, उर्दू कोर।

- बृहस्पतिवार - 10 अप्रैल 2014 - सोसियोलाजी, ग्राफिक डिजायनिंग, डीटीपी कार्ड एंड मल्टीमीडिया, बीपीओ स्कील।

शुक्रवार -11 अप्रैल 2014 - होम साइंस, कन्नड

- शनिवार -12 अप्रैल 2014 - फिलोसफी, इंटरप्रिन्योरशिप, आफिस प्रोसिजर एंड प्रैक्सि, कैश मैनेजमेंट एंड हाउस कीपिंग, पोस्ट हार्वेस्टिंग टेक्नोलाजी एंड प्रिजर्वेशन, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिग, लाइब्रेरी एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट, कंप्यूटर एंड लाइफ इंश्योरेंस एडमिनिस्ट्रेशन, बेसिक कंसेप्ट आफ हेल्थ डिजिज एंड मेडिकल टर्मिनोलाजी, मिडवाइफरी, फूड सर्विस-2, जियोस्पैटियल टेक्नोलाजी।

- बुधवार -16 अप्रैल 2014 - फिजियोलाजी, फाइनेंशियल एकाउंटिंग।

- बृहस्पतिवार -17 अप्रैल 2014 - पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्क्ल्पचर, अप्लाइड आर्ट एंड कमर्शियल आर्ट, एग्रिकल्चर, कंप्यूटर राइटिंग एंड स्टडीज।

सर्दी का सितम, स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ी

जयपुर। प्रदेश में कड़ाके सर्दी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 4 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है।
मंगलवार को ही सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश खत्म होने वाले थे। 5 जनवरी को रविवार है, ऎसे में इन बच्चों को अब 6 जनवरी को ही स्कूल आना होगा।

शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि आदेश अनिवार्य रूप से निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। इसके लिए सभी जिला कलक्टर को अधिकृत्त किया गया है।

शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा सचिव खेमराज ने निदेशक माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि विद्यालयों के समय में परिवर्तन अथवा अवकाश घोषित करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया जाए।

आदेश मिलने के तुरंत बाद ही सभी जिला कलक्टर ने छुट्टी की घोष्ाणा कर दी है। कलक्टरों को स्कूलों के समय परिवर्तन करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की छुट्टी नहीं होगी। शिक्षकों को भी स्कूल आना होगा।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में मंगलवार तक ही शीतकालीन अवकाश था, वहीं निजी स्कूलों ने अपने-अपने स्तर पर मनमाने ढंग से अवकाश की तिथियां तय की थी। कई स्कूलों में पहले से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर रखा है।

राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों को मिले बंगलें, जानिए किसका क्‍या है नया पता !

राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों के लिए बंगलें आवंटित कर दिए गए हैं। कुछ दिन पहले ही सभी मंत्रियों की पसंद व सुझाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास भेज दिए गए थे। मुख्यमंत्री के पास पहुंचे आवेदनों के बाद राजे ने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। हालांकि अभी तक नंदलाल मीणा एवं कैलाश मेघवाल को अभी तक कोई बंगला आवंटित नहीं किया गया है।
राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों को मिले बंगलें, जानिए किसका क्‍या है नया पता !
सरकार के सबसे ताकतवार मंत्री गुलाबचंद कटारिया को सिविल लाइंस में बंगला नंबर 383 दिया गया है। जबकि चिकित्‍सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ को बंगला नंबर 48 दिया गया। इसी तरह शिक्षा मंत्री काली चरण सराफ
को अस्‍पताल रोड़ स्‍थित बंगला नंबर 4 आवंटित किया गया है। जबकि सांवरलाल जाट को सिविल लाइंस में बंगला नंबर 11, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को बंगला नंबर 47, गजेंद्र सिंह को बंगला नंबर 18 डी, यूनुस खान को बंगला नंबर 382 दिया गया है।

पहली बार विधायक और मंत्री बने अरुण चतुर्वेदी को सिविल लाइंस स्‍थित बंगला नंबर 385 बी, सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह किलक को 50 नंबर और हेमसिंह को 380 नंबर का बंगला दिया गया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को बंगला नंबर 49 दिया गया है। बंगला नंबर 49 के लिए चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने आवेदन किया था। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 48 नंबर बंगले के बजाय 49 नंबर में रहने की इच्छा जाहिर कर दी थी। जिसके बाद गहलोत को प्राथमिकता देते हुए उन्हें 49 नंबर बंगला आवंटित कर दिया गया। इस बंगले में पूर्व सरकार के मंत्री महिपाल मदेरणा रह रहे थे।

पत्‍नी की वर्जिनिटी पर सवाल उठाने वाले पति को मिली 20 कोड़े मारने की सजा

सऊदी कोर्ट ने एक पति को 20 कोड़े मारने की सजा सुनाई, क्योंकि उसने अपनी पत्नी पर शादी के दौरान वर्जिन न होने का आरोप लगाया था। सऊदी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, यमन के व्यक्ति को उसकी पत्नी को सार्वजनिक रूप से उसके बाप, भाई और पड़ोसियों के सामने बेइज्जत करने का दोषी माना गया है। इस मानहानि के लिए महिला ने कोर्ट में गुहार लगाई और अपने खोए हुए सम्मान को वापस पा लिया।

सऊदी शहर मक्का के कोर्ट में जज ने दोषी पति को सार्वजनिक तौर पर 20 कोड़े मारने की सजा सुना दी। पति ने अदालत में बयान दिया था कि उसकी पत्नी पहले शादी कर चुकी थी। फिर तलाक के बाद उससे शादी हुई। पति ने बताया कि शादी के दौरान अनुबंध होता है कि पत्नी वर्जिन होगी। गौरतलब है कि बीते समय शारीरिक प्रताड़ना और मौत की सजा के मामले में सऊदी अरब की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना होती रही है। एक राजनीतिक कार्यकर्ता द्वारा सऊदी अरब की संवैधानिक राजशाही पर सवाल उठाने पर इस महीने 300 कोड़े मारने और चार साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। ओमर अल-सईद सऊदी सिविल पॉलिटिकल राइट एसोसिएशन का सदस्य था। उसे सऊदी परिवार के खिलाफ बयान देने और देश में मानवाधिकार और लोकतंत्र की पैरवी करने के लिए जेल भेज दिया गया।



बायतु में नहीं घटी गरीबी

बाड़मेर। एक तरफ पाताल से निकला काला सोना और दूसरी ओर गरीबी शमन के लिए एम पॉवर प्रोजेक्ट। दोनों पर बायतु में करोड़ों रूपए खर्च हो रहे है बावजूद बायतु की गरीबी घटने की बजाय बढ़ रही है।बायतु में नहीं घटी गरीबी
पश्चिमी राजस्थान में बीपीएल परिवारों की सर्वाधिक संख्या के मद्देनजर अंतरर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) से वित्त पोषित पश्चिमी राजस्थान गरीबी शमन परियोजना(एम पॉवर) प्रारंभ हुआ।जिले की बायतु पंचायत समिति में सर्वाधिक 24317 बीपीएल होने से चयन किया गया। जुलाई 2010 में प्रोजेक्ट प्रारंभ हुआ। करीब नौ करोड़ रूपए प्रोजेक्ट के तहत व्यय हो चुके है।

यह है उद्देश्य

गरीबों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाना व क्षेत्र के कमजोर व पिछड़े वर्गो के लिए स्थाई आजीविका के अवसर सृजित करना। अकाल की संभावनाएं कम करना, बाजार उत्पादकता, निराश्रितजनों का मुख्य धारा में लाना उद्देश्य रहा। इसके तहत 1400 स्वयं सहायता समूह में गरीब परिवार की महिलाओं को जोड़ा गया है।इनको प्रथम, द्वितीय व तृतीय ग्रेड में स्वरोजगार को प्रेरित किया गया है।

बकरियों पर ध्यान

एमपॉवर ने अध्ययन किया कि बकरी पालन यहां मुख्य व्यवसाय है।इन दिनों 350 परिवारों में बकरी पालन को सहायता की जा रही है।

युवाओं को प्रशिक्षण

गरीब परिवार के युवाओं को उद्यमिता के प्रशिक्षण देने का उल्लेख किया गया है।

व्यक्तिगत लाभ दिया

टांका निर्माण, सामुदायिक टांका, नाडी के कार्य भी प्रोजेक्ट में किए गए है।

दो साल बढ़ेगा

एम पॉवर प्रोजेक्ट दिसंबर 2014 में बंद होना था,लेकिन अधूरे कार्य होने के कारण विश्व बैंक की मदद से दो साल और क्षेत्र में कार्य होगा।

असर नजर आएगा

बीपीएल की संख्या बढ़ना अलग तथ्य है।एम पॉवर के कार्य करने से असर हुआ है। यह असर अभी नहीं धीरे धीरे नजर आएगा। एस पी चालाना, क्षेत्रिय अधिकारी एम पॉवर बायतु

राजस्व में से खर्च हो

गरीबी घटे इसके लिए युवाओं को रोजगार जरूरी है।उनकी योग्यता अभिवृद्धि होनी जरूरी है। स्वयं सहायता समूह का कल्चर अभी जिले में नहीं है। तेल का जो राजस्व मिल रहा है उसमें से कुछ हिस्सा जिले के विकास पर खर्च होना चाहिए। हरीश चौधरी, सांसद

पाक से अलविदा, अब भारत में आसरे की आस



पाकिस्तान से खदेड़े जाने वाले अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं का दिल्ली पहुंचना आम है। अपना घर, जमीन और कारोबार छोड़कर हाल ही में 146 शरणार्थियों का नया जत्था सिंध प्रांत के हैदराबाद से दिल्ली पहुंचा है। कंपकपी छुड़ा देने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे रात काट रहे ये शरणार्थी हिन्दुस्तान की नागरिकता और रोजगार की आस लगाए जंतर-मंतर पर इकट्ठा हैं।

सिर्फ अपने कपड़ों की गठरी लेकर दिल्ली पहुंचे इस जत्थे में छोटे बच्चे, लड़िकयां और बड़े-बुजुर्ग हैं। धर्मवीर का हैदराबाद में फलों का कारोबार तो चौपट हुआ ही, साथ ही सिंध में तालिबान की धमक ने सुरक्षा भी खतरे में डाल दी। जब धर्मवीर पुलिस, मंत्री और कचहरी में इंसाफ के लिए चक्कर काटकर थक गए तो औने-पौने दाम पर लाखों की जमीन और बाकी सबकुछ बेच परिवार समेत दिल्ली आ गया। हैदराबाद से ही आए शरणार्थी डॉक्टर कृष्ण बताते हैं कि हमारे पास सिर्फ कपड़ों की गठरी और गहने थे लेकिन बाड़मेर बॉर्डर पर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने उन पर भी हाथ साफ कर दिया। 12वीं की पढ़ाई कर चुकीं पारती भी अब रिफ्यूजी बन चुकी है। उसे नहीं पता कि अब उसके डॉक्टर बनने का ख्वाब कैसे पूरा होगा?

दयाल दास कहते हैं, यहां आजादी है। हमारी बच्चियों को बुरका नहीं पहनना पड़ता। वो किसी दुकान पर गोलगप्पे खा सकती हैं। लेकिन सिर्फ जान की सुरक्षा ही सबकुछ नहीं है। दयाल दास के मुताबिक, पाकिस्तानी शरणार्थी फुटपाथ पर रेहड़ी लगाते हैं लेकिन एमसीडी आकर उठा देती है। एमसीडी वाले हमें पाकिस्तानी कहकर रिश्वत मांगते हैं जबकि पाकिस्तान में हमे हिन्दुस्तानी कहा जाता है।

 दिल्ली आए इन शरणार्थियों को अभी तक कोई सरकारी भरोसा नहीं मिला है। इनसे पहले आए शरणार्थी सालों से रोहिणी, आदर्शनगर, मजनूं का टीला और फरीदाबाद में तंबू गाड़कर रह रहे हैं। अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में तकरीबन 1 हजार पाकिस्तानी शरणार्थी हैं। पाकिस्तानी जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक वहां हिंदुओं की संख्या 30 लाख है जबकि जनगणना की पहली रिपोर्ट में यह आंकड़ा 1 से 2 करोड़ के बीच था।

पाकिस्तान में तेजी से घट रहे हिंदू अल्पसंख्यक चार मोटी वजहों से शरणार्थी बनने को मजबूर हुए हैं। बंटवारे के बाद पाकिस्तान से 10 हजार हिंदू शरणार्थियों का सबसे बड़ा पलायन 1965 के युद्ध के बाद हुआ। 1971 की लड़ाई में 90 हजार हिंदू राजस्थान के शिविरों में कई साल तक रहने मजबूर हुए। फिर कश्मीर में चरमपंथी गुटों के उभार ने इन्हें अपनी जमीन छोड़ने को मजबूर किया। चौथी बड़ी वजह 1992 में बाबरी मस्जिद ध्वंस रही। शरणार्थी धर्मवीर के मुताबिक, इस हादसे के बाद से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के प्रति जो नफरत पैदा हुई, उससे हम सिमटते गए। कारोबार चौपट कर देना, जबरन धर्मांतरण, पूजा-पाठ पर पाबंदी इसकी बानगी हैं। तंबू गाड़कर एक कोने में बैठे खेम चंद किसी सवाल का जवाब नहीं देते। वीजा ना मिलने की वजह से परिवार के कुछ सदस्य अभी पाकिस्तान में रह गए हैं। खेम उन्हीं की फिक्र में डूबे हुए हैं।

वायु सेना प्रमुख बने एयरचीफ मार्शल अरूप राहा

एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने 24 वें प्रमुख के रूप में मंगलवार को वायु सेना की कमान संभाल ली। वह एयरचीफ मार्शल एन ए के ब्राउन के स्थान पर वायु सेना अध्यक्ष बने हैं जिन्होंने मंगलवार को अवकाश ग्रहण कर लिया। लडाकू विमानों से 3400 घंटे का उडान अनुभव रखने वाले एयरचीफ मार्शल राहा अभी तक वायु सेना उप प्रमुख थे। पूर्वी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल आरके शर्मा राहा के स्थान पर एयर स्टॉफ के उप प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। वायु सेना की कमान संभालते हुए एयरचीफ मार्शल राहा ने कहा कि वायु सेना देश के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को अपना संबल और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। वायु सेना प्रमुख बने एयरचीफ मार्शल अरूप राहा
59 वर्षीय राहा वायुसेना प्रमुख का पदभार अगले तीन वर्षो तक संभालने की उम्मीद है। उनका जन्म 26 दिसंबर, 1954 को हुआ था। 

वायु सेना प्रमुख बने एयरचीफ मार्शल अरूप राहा
सबसे पहले वे 14 दिसंबर 1974 को वायुसेना के लड़ाकू विमान प्रकोष्ठ में तैनात हुए थे। अभी तक वायु सेना में उनका 39 साल का करियर हो चुका है। इस दौरान उन्होंने कई कमानों, स्टॉफ में अलग-अलग पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं हैं। इसके साथ ही यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास में भी बतौर एयर अताशे कार्यरत रहे हैं। राहा के पास कई तकनीकी डिग्रीयां हैं। राहा ने स्ट्रेटजिक न्यूक्लियर ओरिएंटेशन तथा जूनियर कमांडर की पढ़ाई भी कर चुके हैं।

रिश्वत लेते ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

पाली। एक निलम्बित शिक्षक को बहाल कराने के लिए दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रायपुर मारवाड़ के ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रतनलाल मेघवाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली की टीम ने मंगलवार सुबह रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस मामले में सहायक ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिवदत्त चारण को भी आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई की भनक लगने पर चारण फरार हो गया, जिसकी तलाश में एसीबी और पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीपी शर्मा ने बताया कि गिरी निवासी शिक्षक फताराम रेगर पुष्कर थाने में दर्ज एक मामले में न्यायिक अभिरक्षा में रहा। उसे आठ माह पूर्व निलम्बित कर बीईईओ कार्यालय जैतारण बीईईओ कार्यालय मुख्यालय में उपस्थिति देने को कहा गया।

इसके बाद से फताराम रायपुर बीईईओ और एबीईओ से मिला और बहाल करवाने की गुजारिश कीं उससे पुन: बहाल करने के लिए एबीईओ शिवदत्त चारण ने बीस हजार रूपए की रिश्वत मांगी।

सौदा बारह हजार रूपए में तय हुआ। पांच दिन पूर्व दो हजार रूपए देकर शिक्षक ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इस अवधि में बीस बार ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चारण से शिक्षक फताराम ने बात रिकॉर्ड की। चारण ने मंगलवार को पैसे बीईईओ मेघवाल को उसके निमाज स्थित घर पर देने को कहा। जैसे ही उसने रूपए थमाए एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया।

यहां से एसीबी अधिकारियों ने मेघवाल को एबीईईओ को फोन कर लोकेशन ट्रेस की, लेकिन वह खुद के झूठा गांव में होने की बात कहते हुए फरार हो गया। हालांकि जैतारण व रायपुर थाना पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन बताया जाता है कि वह एक कार में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने बीईईओ के निमाज स्थित और एबीईईओ के जोधपुर की बीजेएस कॉलोनी स्थित मकानों पर दबिश देकर संपत्ती का आंकलन कर रही है।

एबीईईओ हो चुका है निलम्बित
गंभीर अनियमितताओं की शिकायत के चलते एबीईईओ शिवदत्त चारण को निदेशक वीणा प्रधान कुछ माह पूर्व निलम्बित कर चुकी है। कुछ दिनों पूर्व ही यह बहाल हुआ था।

रिटायर हो रहे डीईईओ का भी नाम आया
एसीबी के अधिकारियों के इस मामले में रिकॉडिंüग में आरोपित एबीईईओ यह कह रहा है कि उसकी जिला शिक्षा अधिकारी से बात हो गई है, वह फताराम को बहाल करवा देगा।

23 दिसम्बर को दोनों अधिकारियों ने फताराम को बहाल करने की अनुशंमाा करते हुए पत्र भी लिखा। इसके बाद एसीबी ने 24 दिसम्बर को ट्रेप करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तखतसिंह मंगलवार को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नौ साल में दूसरा बीईईओ ट्रेप
19 मई 2004 को विकास अधिकारी शम्भूदयाल "ार्मा को एसीबी ने दो हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उस समय शर्मा के पास ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी का चार्ज था। उसने शिक्षक आत्मप्रकाश चौहान को जांच में निर्दोष साबित करने के लिए तीन हजार रूपए मांगे थे।

मनमोहन सिंह देंगे इस्तीफा, राहुल बनेंगे पीएम !

नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में चार राज्यों मे मिली करारी हार और महंगाई को नियंत्रण नहीं कर पाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आम चुनावों से पांच महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं ताकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने संबंधी बात को सिरे से खारिज कर दिया है। मनमोहन सिंह देंगे इस्तीफा, राहुल बनेंगे पीएम !
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नए साल की शुरूआत में इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं। वे अगले साल तीन जनवरी को संभावित संवाददाता सम्मेलन में तीसरे कार्यालय के लिए अपना नाम वापस ले सकते हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वे चुनावो से पहले अपना पद त्याग देंगे। वे इस दौरान इस्तीफे की भी घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हालांकि पार्टी अभी पूरी तरह से यह तय नहीं कर पाई है कि मनमोहन सिंह से इस्तीफा लेना चाहिए या नहीं। बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और सरकार के कई फैसलो से लोगों में खासा गुस्सा है।

कांगे्रस उपाध्यक्ष सरकार के कई फैसलों को पलट चुके हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी कह चुके हैं की पार्टी को चुनावो से पहले अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। पार्टी के नेताओं का मानना है कि सरकार के प्रति लोगों मे जो गुस्सा है, उसके चलते मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए दोबारा सत्ता में नहीं लौट सकता।

राहुल गांधी को चुनावों से पहले प्रधानमंत्री बनाने के मुद्दे पर पार्टी के क धड़े का मानना है कि अगर पार्टी उपाध्यक्ष को मनमोहन सिंह की जगह कुर्सी पर बैठाया जाता है तो इससे सरकारी विरोधी छवी को सुधारने में मदद मिलेगी, साथ ही युवा मतदाता पार्टी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

राहुल गांधी को चुनावों से महज चंद महीने पहले प्रधानमंत्री बनाने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर पार्टी के एक नेता ने कहा था कि ऎसा करने से चार राज्यों में मिली करारी हार, महंगाई और भ्रष्टाचार से हतोत्साहित पार्टी को "नई जिंदगी" मिल जाएगी और साथ ही देशभर में कार्यकताआ जोश से भर उठेंगे। कार्यकता पार्टी को चुनावों मे जीत दिलाने के लिए और मेहनत करेंगे ताकि डॉक्टर मनमोहन सिंह सहित कोई और इस पद पर काबिज नहीं हो सके।

नेता ने बताया कि दूसरा फायदा यह होगा की नेतृत्व मामला हमेशा के लिए सुलझ जाएगा। अगर हम चुनाव हार भी जाएंगे तो पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल पार्टी के सुप्रीम नेता रहेंगे।

हालांकि, पार्टी के एक धड़े का कहना है कि चुनावो से पहले राहुल को चुनावो से पहले प्रधानमंत्री बनाना फायदेमंद साबित नहीं होगा।

इन कारणों की वजह से मनमोहन दे सकते हैं

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले साल की शुरूआत मे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, जिन कारणों से मनमोहन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं वे हैं-भ्रष्टाचार, महंगाई, पांच मे से चार राज्यो के विधानसभा चुनावो मे मिली करारी हार और सरकार द्वारा लिए गए अलोकप्रिया फैसले जिनकी वजह से लोगों के बीच सरकार की काफी किरकिरी हुई।

दामाद ने ही लूट ली सास की आबरू

इंदौर। महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, न घर में न बाहर। राजेंद्र नगर में जहां गुंडे ने महिला की आबरू लूटी, वहीं पीपल्याकुमार में तो दामाद ने ही अस्मत पर हाथ डाल दिया। लोक लाज के भय से परिवारवालों ने भी महिला को ही दबाया। पति के घर लौटने के बाद महिला ने जब उसे घटना की जानकारी दी तो दोनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
घटना 20 दिसंबर की है। पीपल्याकुमार कांकड़ में ही रहने वाले अभिमन्यू पिता भुवनेश्वर की शादी वहीं रहने वाले एक परिवार में हुई थी। पीडिता उसकी काकी सास है। इन नाते उसका पीडिता के घर भी आना-जाना था। घटना वाले दिन भी वह पीडिता के घर गया, जिसे उसने सामान्य रूप से ही लिया।

महिला का पति ट्रक चलता है और लंबी ट्रिप पर बाहर गया था। उसके दोनों बच्चे सो रहे थे। अभिमन्यू ने मौके का फायदा उठाकर पीडिता के साथ जबर्दस्ती करना शुरू कर दिया। पीडिता ने उसका विरोध किया, लेकिन वह मनमानी करके ही माना।

उसके जाने के बाद रोती-बिलखती महिला अपनी जेठानी के पास गई और उसे पूरे मामले की जानकारी दी। जेठानी ने बदनामी का डर दिखाकर उसे ही मुंह बंद रखने की नसीहत दी।

पीडिता उस समय तो खामोश रही। उसका पति 29 दिसंबर को घर लौटा तो उसने पति को सब कुछ बता दिया। पति ने उसका साथ दिया और उसे लेकर थाना लसूडिया पहुंचा। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया।

शिव देते हैं भक्तों को मनचाहा वर



देवों के देव देवाधिदेव महादेव ही एक मात्र ऐसे भगवान हैं, जिनकी भक्ति हर कोई करता है। चाहे वह इंसान हो, राक्षस हो, भूत-प्रेत हो अथवा देवता हो। यहां तक कि पशु-पक्षी, जलचर, नभचर, पाताललोक वासी हो अथवा बैकुण्ठवासी हो। शिव की भक्ति हर जगह हुई और जब तक दुनिया कायम है, शिव की महिमा गाई जाती रहेगी।

शिव पुराण कथा के अनुसार शिव ही ऐसे भगवान हैं, जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वर दे देते हैं। वे सिर्फ अपने भक्तों का कल्याण करना चाहते हैं। वे यह नहीं देखते कि उनकी भक्ति करने वाला इंसान है, राक्षस है, भूत-प्रेत है या फिर किसी और योनि का जीव है। शिव को प्रसन्न करना सबसे आसान है।

शिवलिंग की महिमा बताते हुए कहा कि शिवलिंग में मात्र जल चढ़ाकर या बेलपत्र अर्पित करके भी शिव को प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिए किसी विशेष पूजन विधि की आवश्यकता नहीं है।





एक कथा के अनुसार वृत्तासुर के आतंक से देवता भयभीत थे। वृत्तासुर को श्राप था कि वह शिव पुत्र के हाथों ही मारा जाएगा। इसलिए पार्वती के साथ शिवजी का विवाह कराने के लिए सभी देवता चिंतित थे, क्योंकि भगवान शिव समाधिस्थ थे और जब तक समाधि से उठ नहीं जाते, विवाह कैसे होता?

देवताओं ने विचार करके रति व कामदेव से शिव की समाधि भंग करने का निवेदन किया। कामदेव ने शिवजी को जगाया तो क्रोध में शिव ने कामदेव को भस्म कर दिया। रति विलाप करने लगी तो शिव ने वरदान दिया कि द्वापर में कामदेव भगवान के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में जन्म लेंगे।

यज्ञ का आयोजन हमेशा विश्व कल्याण के लिए होता है, लेकिन राजा दक्ष को राज्य पाने के बाद अभिमान हो गया था। इसलिए उसने भोलेनाथ के साथ पहुंचे उनके गणों का अपमान किया। शिव ने क्रोध से दक्ष के यज्ञ को खंडित कर दिया।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पाली।औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक विवाहिता (20) की अपने ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। सूचना पर उप अधीक्षक महिला सेल ताराराम, औद्योगिक थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा और कोतवाल देरावरसिंह समेत अधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बांगड़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


महिला थाने में दर्ज मामले के अनुसार आदर्श नगर सोसायटी रोड ब्यावर निवासी कैलाशचंद पुत्र भंवरलाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री राजल (20) का डेढ़ साल पूर्व पाली में जितेन्द्र वैष्णव से विवाह हुआ था। सोमवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी मिली।


रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री के प्रति इनका व्यवहार सही नहीं था और इसके चलते पिछली बार उन्होंने राजल को ब्यावर से भेजा भी नहीं। इस पर दो माह पूर्व जितेन्द्र जाकर उसे मनाकर लाया था।


इसके बाद राजल से बात नहीं हो रही थी। पुलिस ने मृतका के पति जितेन्द्र वैष्णव, ससुर राजेन्द्र वैष्णव, सास और देवर के विरूद्ध प्रताड़ना और दहेज मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच उप अधीक्षक ताराराम कर रहे हैं।

साइबर कैफे केबिन सेक्स के लिए होते थे बुक, 10 युवतियां गिरफ्तार

पटना। बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित दो साइबर कैफे के केबिन घंटों के हिसाब से सेक्स के लिए उपलब्ध करवाए जाते थे। केबिन यूज करने के लिए संचालक तय शुल्क भी लिया करता था। साइबर कैफे केबिन सेक्स के लिए होते थे बुक, 10 युवतियां गिरफ्तार
पुलिस ने इन कैफे पर छापा मारकर संचालक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजधानी के कुछ इलाकों में साइबर कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने राजधानी के अरविंद अस्पताल के समीप दो साइबर कैफे में छापेमारी की।

इस दौरान मौके पर मौजूद संचालक, दलाल और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। महाराज ने बताया कि मौके पर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर कैफे में केबिन बनाए गए थे जिसे घंटो के हिसाब से तय शुल्क पर दिया जाता था। इस सिलसिले में महिला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार संचालक से पूछताछ की जा रही है।

नवादा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। इसी आधार पर उस होटल में छापेमारी की गई।

इस दौरान होटल के संचालक मनीष कुमार समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से शराब की कुछ बोतल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

2014 के लिये मीन राशि का राशिफल - 2014 Pisces Horoscope

2014 के लिये मीन राशि का राशिफल - 2014 Pisces Horoscope  




मीन राशि की विशेषतायें


2014 के लिये मीन राशिफलमीन राशि भचक्र पर सबसे अंत में आती है, इसका विस्तार 330 अंश से 360 अंश तक फैला होता है. यह द्वि-स्वभाव राशियों की श्रेणी में आती है, तत्व जल होता है. इस राशि का प्रतीक चिन्ह दो मछलियाँ हैं जिनका मुँह दूसरे की पूँछ की ओर है, राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. द्वि-स्वभाव राशि होने से आपके स्वभाव में अस्थिरता बनी रह सकती है, आप सदा असमंजस की स्थिति में रहते हैँ. जल तत्व होने के कारण आप बहुत ही जल्दी बदल जाते हैं, इस कारण आप कई बार दूसरों की बातों में जल्दी आ जाते हैं यह भी नहीं सोचते कि इसका परिणाम क्या होगा. बृहस्पति की राशि होने से आप धीर-गंभीर व समझदार होते हैं लेकिन अशुभ प्रभाव होने पर आपके गुणों में कमी भी आ सकती है.

जलतत्व राशि होने से आप परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढ़ालने में सक्षम होते हैं. यह जरुरी नहीं कि आपके गुणो में निखार एक नेता बनकर ही होगा, आप स्वाभाविक रुप से भी अपने गुणों का विस्तार कर सकते हैं. प्रेम संबंधों को लेकर आप बहुत ही रोमानी रहते हैं और अपने प्रेमी को प्यार व दुलार देने वाले होते हैं. आप सौम्य और सभ्य लोगो को ही अपना मित्र बनाते हैं और वास्तविकता तो यह होती है कि आप अपनी आवश्यकतानुसार लोगों को अपना मित्र बनाते हैं. परिवार की हर छोटी बड़ी जरुरत को पूरा करने के लिए आप सदैव समर्पित रहते हैं. आप अपनी भावनाओं का इजहार करना बहुत अच्छे से जानते हैं क्योकि आप अपने हाव भाव से दूसरों को यह जता ही देते हैं कि आपको इस समय क्या पसंद है और क्या नहीं. इसलिए आप अपने साथ रहने वालों को आप बता ही देते हैं कि आपको क्या चाहिए.

आपका राशि स्वामी बृहस्पति यदि अच्छी हालत में है तब आपके भीतर अन्तर्ज्ञान युक्त कुछ बाते हो सकती हैं जिससे आप आने वाली स्थिति को पहले से ही भाँप सकते हैं. आप समझदार, बुद्धिमान, ज्ञानयुक्त तथा संगीतप्रेमी होते हैं. आप रोमांसप्रिय व्यक्ति होते हैं और आपको अकेला रहना ज्यादा पसंद होता है. गुणो के साथ आपके भीतर कुछ अवगुण भी होते हैं यदि आप उन्हें दूर कर सकते हैं तो अवश्य करना चाहिए. आपके भीतर आलस बहुत होता है और आप सोते बहुत हैं. आप कुछ भयभीत भी रहते हैं और स्वयं पर आवश्यकता से अधिक विश्वास भी करते हैं. किसी भी तरह की ज्यादती आप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं या ये कहिए कि आप स्वतंत्र रहना चाहते हैं. आप उदास बहुत जल्दी होते हैं और वास्तविकता से भागने का प्रयास करते हैं.

मीन राशि के लिए उपयुक्त कैरियर 

मीन राशि को गुरु की राशि माना गया है और गुरु बुद्धि, विवेक तथा ज्ञान के कारक ग्रह हैं. ग्रहों में इन्हें मंत्री की पदवी प्रदान की गई है और सलाहकार माने गए हैं यह देवताओं के देवगुरु भी माने जाते हैं. इसलिए जितने भी कार्य सलाहकारिता अथवा अध्यापन से संबंधित है वह सभी बृहस्पति के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. इसलिए आप एक अच्छे सलाहकार अथवा अध्यापक भी हो सकते हैं. आप लेखन व संपादन कार्य में भी कुशल होते हैं, इसके अलावा आप धर्म प्रचारक के रुप में भी कार्य कर सकते हैं. आप फिल्म, मनोरंजन अथवा जासूसी के क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं. आप चिकित्सक के रुप में भी अपना व्यवसाय चुन सकते हैं.

2014 मीन राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन पैसा और वित्तीय स्थितिवर्ष की पहली तिमाही वित्तीय दृष्टिकोण से मिश्रित फल प्रदान करने वाली होगी. पहली तिमाही में आपको अपने जीवनसाथी की ओर से आर्थिक सहायता अथवा ससुराल पक्ष से कुछ धनादि मिलने की संभावना बनती है. यह धन लाभ किसी भी रुप में आपके सामने आ सकता है. जीवनसाथी के माध्यम से आपको लाभ होने तथा भाग्योदय होने की भी संभावना बनती है. तिमाही का पहला भाग फिर भी अनुकूल कहा जा सकता है लेकिन दूसरे व तीसरे भाग में आपको काफी सचेत व सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस समय आपका भाग्य भी आपका साथ देने में पीछे हट सकता है और धन संबंधी मामलों को लेकर आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बनती है इसलिए धन को लेकर आप किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास ना करें तो बेहतर होगा. आप यदि किसी को घूस देकर अपना कोई काम सफल कराना चाहेंगे तब आपका पैसा व्यर्थ जा सकता है. इसलिए धन को लेकर आपको बुद्धिमत्ता से काम लेना चाहिए.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही का आरंभ आर्थिक तंगी के रुप में हो सकता है. आपने यदि पहले शेयर अथवा सट्टे आदि में धन लगाया है तब उसके डूब जाने के संकेत मिलते हैं इसलिए आपको भावनाओं में बहकर या किसी अन्य के बहकावे में आकर या जल्दी से ज्यादा धन कमाने के चक्कर में नहीं आना चाहिए. आप अपनी बुद्धि का उपयोग करते हुए आगे बढ़े अन्यथा काफी ज्यादा मानसिक परेशानी हो सकती है. इस समय आपको जमीन या किसी फ्लैट आदि में भी निवेश से बचना चाहिए अन्यथा आपके लिए ऋण उतारना कठिन हो सकता है. आपका जीवनसाथी भी इस समय धन का अपव्यय कर सकता है.

तिमाही के दूसरे भाग में आपको गुप्त रुप से धन की प्राप्ति होने की संभावना बनती है. कोई चोरी-छिपे आपकी आर्थिक सहायता कर सकता है जिससे आपको हल्का सा सुकून महसूस हो सकता है. जो व्यक्ति गलत तरीकों से धनार्जन करना चाह रहे हैं या अपने कार्यक्षेत्र पर किसी भी तरह की धोखाधड़ी से ही धन लाभ पाना चाहते हैं उन्हें सावधान रहना चाहिए. आप छोटे रुप में भी धोखा करने का प्रयास ना करें वरना मान सम्मान में भी आपके बट्टा लगने की बात उभर सकती है, आपको सचेत रहना चाहिए.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ से आपको आर्थिक रुप से कुछ राहत मिलनी आरंभ हो सकती है. धन संबंधी बातों को लेकर जो भी परेशानी अथवा काम रुके हुए थे उन सभी का धीरे-धीरे समाधान होना आरंभ हो जाएगा. नियमित आय के अतिरिक्त किसी ना किसी रुप में आपको आय के अन्य स्तोत्र भी सामने आने की संभावना बन सकती है. बेशक आपको इन स्तोत्रों को अपने पक्ष में करने के लिए आवश्यकता से अधिक ही काम क्यूँ ना करना पड़े. आप अपनी दिन रात की मेहनत से अपनी आय में इजाफा कर ही लेंगे.

आप यदि किन्ही धार्मिक संस्थाओं से संबंध रखते हैं तब आपको तिमाही के दूसरे भाग में यहाँ से लाभ मिलने की संभावना बनती है. आपको लॉटरी अथवा शेयर मार्केट से भी कुछ लाभ की उम्मीद रख सकते हैं लेकिन बाजार की नीतियों का अध्ययन करने के बाद ही यह करें. तिमाही के अंतिम भाग में आपकी संतान आपके लिए लाभदायक हो सकती है. इस तिमाही के दौरान उन लोगो को विशेष ध्यान रखना होगा जो विदेशी माध्यम से आय पाना चाहते हैं क्योकि आय के स्तोत्र तो बन जाएंगे लेकिन उसके लिए आपको काफी कुछ खोना भी पड़ सकता है इसलिए सभी बातों के परिणाम को मद्देनजर रखते हुए आप काम करें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही आर्थिक रुप से पक्ष में रहने की ही संभावना बनती है. ऎसा नहीं है कि इस समय धन का व्यय नहीं होगा, धन का व्यय होगा लेकिन वह सारा व्यय आप करने में सक्षम भी रहेंगे. इस तिमाही में धन के अभाव के कारण आपका कोई काम रुकेगा नहीं, आप कई रुपों में धन की प्राप्ति कर सकते हैं. पिता आपके लिए लाभदायक व भाग्य में वृद्धि करने वाले सिद्ध हो सकते हैं. इस समय आपको जमीन से नीचे की वस्तुओं से लाभ हो सकता है. लेकिन आप इस समय ऎसी किसी जगह निवेश ना करें जो बहुत लंबा समय मांग रहे हों, आप छोटी अवधि के निवेश कर सकते हैं. आपको प्रतिस्पर्धाओं से लाभ मिल सकता है अथवा आपके प्रतिद्वंद्वियों की गलती आपको लाभ दिला सकती है अथवा आपके शत्रु के शत्रु आपके मित्र बनकर आपके लिए लाभदायक रह सकते हैं.

तिमाही का आखिरी भाग आपके लिए अत्यधिक अनुकूल रहने की संभावना बनती है. आपको छोटे बहन भाईयों अथवा मित्रों से आर्थिक दृष्टि से सहयोग मिल सकता है. इस समय आप अपने खुद के प्रयासों से धनार्जित करेंगे और इस समय आप यदि बचत करना चाहेंगे तो उसमें भी कामयाब रहेंगे.

2014 मीन राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 कैरियरवर्ष की पहली तिमाही का पहला भाग कैरियर के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. अष्टमेश की स्थिति दशम भाव में होना कैरियर में किसी ना किसी बात को लेकर व्यवधान उत्पन्न कर सकती है. षष्ठेश का दशम भाव से संबंध भी बन रहा है जो आपको कैरियर में प्रतिस्पर्धाओं से होकर गुजरने का संकेत कर रहा है. इस समय कार्यक्षेत्र पर आपको बहुत ही सावधानी से काम करना चाहिए. किसी से भी उलझने का प्रयास ना करें और ना ही किसी पर किसी तरह की अंगुली उठाने की कोशिश करें. अपने काम से मतलब रखें अन्यथा आपको बाद में इसका परिणाम बुरा भुगतना पड़ सकता है. तिमाही का अंतिम भाग आपके लिए कुछ राहत प्रदान करने वाला होगा. आपको अपने उच्चाधिकारियों के सामने सोच विचार कर ही बोलना चाहिए. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आप चलेंगे तो आपके काम अति शीघ्रता से निपट जाएंगे.

बिजनेस के नजरिये से तिमाही का आरंभ आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना बनती है. लेकिन तिमाही का दूसरा भाग व तीसरा भाग आपके लिए अपेक्षाकृत मिश्रित फल प्रदान करने वाला रहता है. यहाँ बिजनेस में आप धन का काफी निवेश कर सकते हैं. यह निवेश आप किसी से आर्थिक मदद लेकर भी कर सकते हैं अथवा इस समय आपकी “सेल” पहले की अपेक्षा घट सकती है. दूसरी व तीसरी तिमाही साझेदारी में काम करने वाले लोगों के लिए अनुकूल रहने में संदेह बना रहेगा.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपकी बुद्धि इस समय भ्रमित रह सकती है और व्यवहार में चिड़चिड़ापन समाया रह सकता है. इस कारण आपकी जुबान में भी कटुता का भाव रह सकता है. आप अपनी जुबान को नियंत्रित रखने का प्रयास करें और वाणी में मिठास लाएँ. इस पूरी तिमाही में आप अपने कार्यक्षेत्र पर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना अधिक कर सकते हैं और इस कारण आपको मिले-जुले फलों की प्राप्ति अधिक होने की संभावना बनती है. एक ही काम की सिद्धि के लिए आपको अनेको बार प्रयत्न करने पड़ सकते हैं. इससे आपका मन काफी परेशान तथा विचलित सा रह सकता है. कार्यक्षेत्र पर आप स्वार्थीपन का परिचय देते हुए अपने सहयोगियो का साथ देने में पीछे हट सकते हैं जिससे नुकसान आप ही का होने की संभावना बन रही है और आपके विरोधी इस बात का बदला लेने की भी योजना आपके विरुद्ध बना सकते हैं. इसलिए इस तिमाही में आप सचेत रहें.

बिजनेस के लिए आपको इस समय किसी वरिष्ठ तथा योग्य व्यक्ति की सलाह से ही आगे बढ़ना चाहिए. जो बात समझ नहीं आ रही हो या आप किसी बात को लेकर कहीं अटक जाते हैं तब उसे कार्यान्वित ना करें अथवा आप उस काम को कुछ समय के लिए छोड़ दें. अनुकूल समय की प्रतीक्षा कर सकते हैं. साझेदारों की इस समय तकरार हो सकती है और साझेदारी टूटने के कगार पर आ सकती है. आपका साथी इस समय आपके साथ दुर्व्यवहार भी कर सकता है. आप जो भी करें सोच समझकर उचित कदम उठाएँ.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपकी पदोन्नति होने की संभावना बनती है और आपकी यह पदोन्नति अनायास भी हो सकती है. इस तिमाही के आरंभ होते ही आपके मन में नौकरी बदलने की इच्छा बलवती हो सकती है और आप जगह-जगह नौकरी के लिए आवेदन करने का प्रयास कर सकते हैं. नई नौकरी मिले या ना मिलें लेकिन तिमाही के दूसरे भाग में आप अचानक नौकरी छोड़ने का विचार मन में बना सकते हैं जो कि आपके हित में नहीं कहा जा सकता है. नई नौकरी मिलने तक आप इसी में बने रहें और आवेश में आकर गलत राह ना पकड़े. आवेश में उठाया गया कोई भी कदम आपको भारी पड़ सकता है.

प्रॉपर्टी के काम से संबंधित लोगों के लिए तिमाही मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है. आप विवादित जमीन को कम दामों में ले तो लेंगे लेकिन उसे मनचाहे दामों पर बेचने में दिक्कत आ सकती है. कहीं ऎसा ना हो कि जितने में ली थी उतने ही दामों में उसे बेचना पड़े अथवा उससे भी कम दाम मिलें. इसलिए किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएँ. आप यदि स्वतंत्र रुप से बिजनेस करते हैं तब इस समय वह कुछ मंदा हो सकता है और आपका मानसिक तनाव इस समय ज्यादा बना रह सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही में आप अपने कार्यक्षेत्र पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस समय ब‌हुत लंबे समय बाद आपके द्वारा किए कामों को सराहना मिल सकती है. अधूरे पड़े कामों को पूरा करने का अवसर इस समय मिलेगा. आपके सामने कई सुनहरे अवसर आ सकते हैं जिनका लाभ आपको उचित मात्रा में उठा लेना चाहिए. यदि आप सरकारी महकमें से संबंध रखते हैं तो आपके काम की सराहना सभी लोगों द्वारा की जाएगी और सरकार की ओर से आपको उपहार या प्रशस्ति पत्र भी मिल सकता है. राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखते हैं तब आपके विपक्ष के लोग आपके नाम को बुरे काम में उछालने का प्रयास कर सकते हैं. इस तिमाही के अंतिम भाग में आपको वरिष्ठ अधिकारियों से निभाकर चलना चाहिए उनसे किसी तरह की भी जिरह आपको नहीं करनी चाहिए.

आप बिजनेस करते हैं तब आपके लिए समय काफी दिक्कतों वाला बना रह सकता है. आप इस समय महिलाओं से सचेत रहें, उनके साथ किए सौदे आपको हानि पहुंचाने का काम कर सकते हैं अथवा आप उनकी बातों में आकर किसी भी तरह का घाटे का सौदा कर सकते हैं. धोखाधड़ी से बचने का प्रयास करें. प्रतिकूल समय को संयम से निकालें और अनुकूल समय की प्रतीक्षा करें क्योकि तिमाही का अंतिम भाग आपके लिए लाभदायक रहेगा.

2014 मीन राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 स्वास्थवर्ष की पहली तिमाही में आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको जननेन्द्रियों से संबंधित परेशानी हो सकती है इसलिए आप साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कुछ ऎसे गुप्त रोग हो सकते हैं जिनका पता आपको चल ही नहीं पाएगा, स्वयं चिकित्सक भी बीमारी की जड़ तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे. इस कारण निदान होने में विलंब भी हो सकता है, आप स्वयं अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहने का प्रयास करें. स्वास्थ्य संबंधी आपकी परेशानी तिमाही के दूसरे व तीसरे भाग में बढ़ सकती है. इस समय आपको अपने खान-पान पर उचित ध्यान देना चाहिए. जिन खाद्य पदार्थों की तासीर गर्म होती है और मसालेदार पदार्थों का उपयोग कम करना चाहिए.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आप यदि हृदय रोग के मरीज हैं तब आपको इस तिमाही के आरंभ से ही समय रहते अपना चेक-अप करा लेना चाहिए. यदि आप ह्रदय रोग के मरीज नहीं भी है तब भी आपको अपना ध्यान इस समय में रखना होगा और अधिक आवेशी या आवेगी नहीं बनना चाहिए. अति उत्साहित होना या किसी भी तरह का जोश आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए आप किसी बात के लिए दुख अथवा खुशी के प्रति ज्यादा प्रतिक्रिया जाहिर ना करें. मुँह पर कील - मुँहासे आदि निकलने की भी संभावना बनती है अथवा नेत्र संबंधी विकार आपको परेशान कर सकते हैं. आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

यदि आप पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं तब आपको इस समय स्वास्थ्य में सुधार नजर आएगा और आप राहत की सांस ले पाएंगे. लेकिन इस समय आप घर अथवा अन्य किन्हीं परेशानियों के कारण तनावग्रस्त रह सकते हैं. आपके इस तनाव का कारण आपका जीवनसाथी भी हो सकता है. तनाव को दूर करने के लिए आप योग अथवा मेडिटेशन का सहारा लें इससे आपको काफी राहत महसूस होगी. तिमाही के दूसरे भाग में दूषित खाने से बचें अन्यथा पेट संबंधी विकार आपको घेरे रह सकते हैं. जो नवविवाहित हैं उन्हें साथी से संबंध बनाने में परेशानी का अनुभव हो सकता है बेहतर है बिना किसी हिचक के आप किसी अनुभवी चिकित्सक की सलाह लें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस अंतिम तिमाही के पहले भाग में उन महिलाओं को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए जिन्होंने अभी-अभी हाल में ही गर्भ धारण किया है. किसी भी तरह का बोझ उठाने का प्रयास ना करें और मानसिक तनाव से बचें. खान-पान में कोई कोताही ना बरतें और स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक आहार का उपयोग अधिक करें. जिन महिलाओ को माहवारी संबंधी परेशानी रहती है उनकी परेशानी इस तिमाही में बढ़ सकती है इसलिए आप किसी अच्छे से डॉक्टर को दिखाएँ. इस तिमाही के पहले और दूसरे भाग में मूत्र संबंधी इंफेक्शन भी आपको होने की संभावना बनती है.

2014 मीन राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 प्रेमप्रेम संबंधों के लिए वर्ष की तिमाही का यह भाग अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. यदि आपके प्रेम संबंध पहले से ही बने हुए हैं तब आपको इस समय उन्हें लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योकि इस समय आपके संबंधों में तनाव उभरने की नौबत आ सकती है. इस तनाव का कारं कोई बहुत बड़ी बात नही होगी, किसी छोटी सी बात को लेकर तकरार आरंभ हो सकती है. तिमाही के पहले और दूसरे भाग को आप यदि शांतिपूर्वक निकालने का प्रयास करेंगे तब आपके लिए तीसरा भाग अनुकूल लगेगा. आप अपने साथी की परेशानियों को समझने का प्रयास करे क्योकि वह आपके साथ अपनी बात को बांटने का प्रयास करेगा और आपके समय ना देने पर रुठ सकता है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस समय में बनाए गए प्रेम संबंध आपके लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं इसलिए तिमाही के पहले भाग को आप नजर अंदाज करने का प्रयास करें. तिमाही के दूसरे भाग में समय आपके मनोनुकूल रहेगा और इस समय आप अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं. तिमाही का अंतिम भाग प्रेम संबंधों को लेकर और भी पक्ष में कहा जा सकता है. आप इस समय अपने मनचाहे प्रेमी को पाने में सफल रह सकते हैं. इस समय आप दोनो परस्पर रोमांस में ही डूबे रह सकते हैं. आपका प्रेमी आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है और आप दोनो कहीं घूमने भी जा सकते हैं. यदि कभी प्रेमी रुठ भी जाता है तब आप उसे मनाने में सफल रहेंगे.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का यह भाग प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छा रहने की संभावना बन रही है लेकिन आप इस समय अपनी सीमा को लांघने का यत्न ना करें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. यदि आप विवाहित हैं तब आपके विवाहेतर प्रेम संबंध बनने की भी संभावना इस समय बन रही है क्योकि आप अपने अंदर किसी के प्रति खिंचाव का अनुभव कर सकते हैं लेकिन आप जो भी करें उसे सोच विचार कर ही करें. कहीं ऎसा ना हो कि कुछ समय बाद खुमार उतरने पर आप इन संबंधों को चाह कर भी त्याग ना पाएँ. आपके विवाहेतर संबंधों के कारण घर में काफी हंगामा जीवनसाथी के साथ खड़ा हो सकता है. इसलिए आप जो भी करें उसके परिणामों को मद्देनजर रखते हुए ही करें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

प्रेम संबंधों में इस समय कुछ उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. आपके परिवार वाले आपकी राह में बाधाएँ पैदा कर सकते हैं, आपको परिवार के लोगों की बात भी सुननी चाहिए और समझना चाहिए कि क्या सही व उचित है. आपके इन प्रेम संबंधों के कारण घर का वातावरण असहज हो सकता है और आपका अपना मूड उखड़ा सा रह सकता है. यदि आप अपने प्रेम संबंधों की बात अपने परिवार वालों को पहले ही बता देते हैं तब शायद आपको ज्यादा विरोध का सामना न करना पड़े. आप परिवार व प्रेमी के मध्य स्वयं को फंसा हुआ सा अनुभव कर सकते हैं, आपके इस व्यवहार के कारण आपका प्रेमी भी आपसे नाराज हो सकता है और प्रेम संबंधों को बनाए रखने के लिए आपको तिमाही के अंतिम भाग में अनेको बार प्रयास करने पड़ सकते हैं.

2014 मीन राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 परिवारवर्ष की पहली तिमाही का पहला व दूसरा भाग आपकी शिक्षा के लिहाज से सामान्य सा बना रहने की संभावना बनती है और तीसरे भाग में आप अपनी पढ़ाई को लेकर कुछ चिन्ता का अनुभव कर सकते हैं क्योकि हो सकता है किसी विषय का कोर्स किन्हीं कारणों से पूरा ना हो पाए और आप अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने से चूक जाएँ. लेकिन आप परेशान ना हों और फिर से पढ़ाई में जुटकर अपने प्रयासों को दुगुना कर लें. तिमाही के अंतिम भाग में आपकी शिक्षा में अवरोध का कारण आपका खराब स्वास्थ्य भी हो सकता है. इससे आपको काफी परेशान हो सकते हैं और मन में खिन्नता का भाव भी समा सकता है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपकी बुद्धि इस समय कुछ भ्रमित रह सकती है और आपका ध्यान अपनी पढ़ाई से विमुख सा रह सकता है. काफी कोशिश के बावजूद भी आप मन को एकाग्रचित्त कर ही नहीं पाएंगे. इस कारण आपको स्वयं पर अधिक क्रोध आ सकता है और आपका यह क्रोध अपने सहपाठियों पर निकल सकता है. साथियों के साथ आप किसी तरह से बहस में ना पड़े तो अच्छा है और अपनी जुबान पर भी नियंत्रण रखने का प्रयास करें. तिमाही के मध्य भाग से आप अपने अध्यापकों के साथ अच्छा बर्ताव रखें और उनके कथनानुसार चलने का प्रयास करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस तिमाही से आप अपनी पढ़ाई में मन लगाना आरंभ कर सकते हैं और सभी के लिए आदर्श साबित हो सकते हैं. पढ़ाई के अलावा आप अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. खेल-कूद प्रतियोगिताएं हो या वाद-विवाद प्रतियोगिता हो, आप सभी में अच्छा कर के दिखा सकते हैं. इस समय आपका भाग्य आपके साथ हर क्षेत्र में बना रह सकता है. आप यदि किसी अच्छे स्थान में दाखिला लेना चाहते हैं वह भी ले सकते हैं. आप यदि कोई व्यवसायिक कोर्स करना चाहते हैं तब आपको उसमें भी दाखिला मिल सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की यह अंतिम तिमाही आपके लिए अनुकूल ही रहने की संभावना अधिक बनती है. आप इस समय अपने मनोनुकूल फलों को प्राप्त कर सकते हैं. जिन छात्रों का कैम्पस इन्टरव्यू चल रहे हैं उनके लिए समय पक्ष में रहेगा और उनका चयन आगे नौकरी के लिए किया जा सकता है. मौखिक व लिखित परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए समय उनके प्रयासों के अनुसार फल प्रदान करने वाला बना रह सकता है. आप यदि जरा सा भी अपने प्रयासों को बढ़ा देते हैं तब आपको अच्छे फल मिलने की संभाव‌ना बन सकती है. यह तिमाही आपके पक्ष में रहेगी इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इसका भरपूर लाभ उठाएँ.

2014 मीन राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 परिवारवर्ष की तिमाही का आरंभिक समय यात्राओं के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. छोटी, बड़ी अथवा विदेश यात्रा ही क्यूँ ना हो आपके लिए यह परेशानी भरी रह सकती हैं और आप आपका पैसा व समय दोनो ही नष्ट हो सकते हैं. आपको इन यात्राओं पर जाने से पूर्वालोकन अवश्य कर लेना चाहिए और समझना चाहिए कि यात्रा पर जाने के क्या नुकसान हो सकते हैं. यदि आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा भी खराब चल रहा है तब तो आपको यात्राओं को नजर अंदाज ही करना चाहिए अन्यथा आपकी सेहत ज्यादा खराब हो सकती है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही में आपकी छोटी विदेश यात्रा होने की संभावना बनती है. जो लोग बहुत समय से विदेश में छुट्टियाँ मनाने के लिए जाना चाह रहे थे वह इस समय में जा सकते हैं. इस समय में आप किसी दूर के प्राकृतिक स्थल पर भी जाने का कार्यक्रम अपने परिवार के साथ बना सकते हैं. इससे आप सभी काफी प्रफुल्लित व उत्साहित रहेंगे, नई ऊर्जा का संचार आप अपने भीतर महसूस कर सकते हैं. आप जहाँ भी घूमने जाते हैं वहाँ पर अपने सामान का खास ख्याल रखें. किसी सुरक्षित स्थान पर ही रुकने का प्रयास करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

लंबी दूरी की व्यवसाय को लेकर की गई यात्रा में आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है जिससे अत्यधिक मानसिक परेशानियाँ आपके साथ इस समयावधि में बनी रहने की संभावना बन रही है. साझेदारी के व्यवसाय को लेकर आप इस समय यात्रा करते हैं तब आपके लिए समय बिलकुल भी अनुकूल कहे जाने में संदेह है. आप किसी तरह का जोखिम उठाकर यात्रा ना करें और कीमती वस्तुओं को तो बिलकुल भी साथ में लेकर नहीं चलें. आवश्यक कागजात भी आप अपने साथ संभालकर ही रखें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

जीवनसाथी तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ तिमाही के पहले और दूसरे भाग में की यात्राएँ प्रतिकूल फल प्रदान करने वाली रह सकती है. इन यात्राओं के दौरान आपकी आपस में ही किसी बात को लेकर बहस छिड़ सकती है और सभी का मूड खराब ब‌ने रहने की संभावना बनती है. सारा समय आप लोगो के मध्य शीत युद्ध का सा वातावरण बना रह सकता है. पिता-पुत्र अथवा वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी कहासुनी ज्यादा हो सकती है. तिमाही का दूसरा भाग हर प्रकार की यात्राओं के लिए अनुकूल रह सकता है. आप इस समय में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भी जा सकते हैं और आपके लिए यह यात्राएँ लाभदायक बनी रह सकती हैं.

2014 मीन राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 परिवारतिमाही के आरंभ समय से ही आप अपनी माता के प्रति विशेष अनुराग रख सकते हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर हर बात का ध्यान रखना आप अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. आप यदि जमीन या फ्लैट आदि लेने के लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं तब वह आपका मंजूर हो सकता है और आप घर बना सकते हैं. वर्ष की यह तिमाही आपके दांपत्य जीवन के लिए अनुकूल नहीं कही जा सकती है. इस समय आपके दांपत्य जीवन में कलह क्लेश कुछ ज्यादा ही बने रह सकते हैं और आपका साथी बहुत ज्यादा जिद्दी स्वभाव का हो सकता है, किसी के समझाने का भी उस पर कोई प्रभाव नहीं होगा.

आपकी अपनी वाणी भी इस समय कटु रह सकती है और आप भी परेशान होकर बात-बात में अग्नि बरसा सकते हैं. खर्चे बढ़े रहने से आप दुखी से रह सकते हैं. इस समय आपके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष शत्रु आप पर हावी रह सकते हैं और आपको परेशान करने का नित नया उपाय सोच सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ में आपके अपने साथी के साथ संबंध और अधिक बिगड़ने आरंभ हो सकते हैं और आप दोनों परस्पर एक-दूसरे के साथ असहयोग जता सकते हैं. संतान की ओर से आप असंतुष्ट रह सकते हैं. जिन लोगों के विवाह की बात पक्की हो चुकी थी वह बात इस तिमाही में टूटने की संभावना बनती है. इस कारण घर का माहौल असामान्य सा बना रह सकता है. परिवार के सभी सदस्य परस्पर सहयोग करने से पीछे हट सकते हैं. परिवार का कोई सदस्य किसी बात को लेकर अन्य लोगों को अंधेरे में रख सकता है. इससे आपको बहुत दुख का अनुभव हो सकता है.

दांपत्य जीवन में कोई सुधार ना होने पर आपके पिता द्वारा हस्तक्षेप किया जा सकता है ताकि आप अपने साथी के साथ सुखपूर्वक रह सकें. तिमाही का अंतिम भाग आपके गृह निर्माण के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस समय आपको काफी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इइस तिमाही के आरंभ समय में आप संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रह सकते हैं. आप यदि बड़े बच्चे के पिता है तब आप आपकी संतान किन्हीं कारणों से आपसे दूर जा सकती है. इस समयावधि में आपका साथी वहमी सा बना रह सकता है अर्थात किसी बात को लेकर उसके मन में फोबिया सा समाया रह सकता है. कई बार यह रहस्यमयी अथवा संदेहास्पद हरकतें भी कर सकता है. साथी के इस अजीबो गरीब व्यवहार से आप हर समय तनाव का अनुभव कर सकते हैं. जिनके विवाह की बात पक्की होनी है वह इस तिमाही को टालने का प्रयास करें. इस तिमाही में किसी भी प्रकार से विवाह की कोई बात पक्की ना करें.

यदि आप काफी समय से संतान प्राप्ति का विचार कर रहे हैं तब यह तिमाही इसके लिए अनुकूल बनी रह सकती है. महिलाएं गर्भधारण कर सकती हैं लेकिन आने वाले दो माह तक आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल विशेष रुप से रखना होगा.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

तिमाही के पहले भाग से चलते हुए आपका दांपत्य जीवन इस अंतिम भाग में सबसे ज्यादा खराब नजर आ सकता है. आपको चाहिए कि अपने साथी को मानसिक रुप से शांति प्रदान कराएं क्योकि वह स्वयं भी नहीं समझ पाएगा कि उसके साथ क्या हो रहा है और क्यूँ वह अजीब हरकते कर रहा है, इसलिए आप उसका साथ पूर्ण रुप से देने का प्रयास करें. उसके साथ हर समय हर परिस्थिति में खड़े रहें. इस तिमाही का पहला व दूसरा भाग अधिक खराब रहेगा लेकिन अंतिम भाग में परिस्थितियों में कुछ सुधार होने की संभावना बनती है. आपकी यह पूरी तिमाही दांपत्य जीवन की परेशानियों को लेकर बीत सकती है. इस समय आपके साथी का स्वास्थ्य खराब रहने की भी संभावना बनती है. तिमाही का अंतिम भाग अपेक्षाकृत कुछ अनुकूल रह सकता है.

अंतिम तिमाही में आपको पिता अथवा मित्रों से सहयोग तथा लाभ मिलने की संभावना बनती है. इस समय में आपको भूमि लाभ भी हो सकता है. आप यदि कहीं कुछ निवेश की सोच रहे हैं तब आप इस अंतिम भाग में कर सकते हैं. इस समय में आपके जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र पर पदोन्नति मिलने की भी संभावना बनती है. इस तिमाही में आपको अपने घरेलू नौकरो से अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करना चाहिए, यदि वह आपको छोड़कर चला गया तब आपकी परेशानी और अधिक बढ़ सकती है.

2014 में मीन राशि के लिए उपाय 

इस पूरे वर्ष की आरंभ की तीन तिमाहियोँ तक आपको प्रतिदिन संकटमोचन का पाठ संध्या समय में करना चाहिए. इसके अलावा आपको नारायण कवच का पाठ पूरे वर्ष प्रतिदिन सुबह या शाम के समय में करना चाहिए. इसके साथ ही आप रोज सुबह ताजे आटे से बनी एक रोटी में थोड़ा सा मीठा मिलाकर गाय को खिलाएँ. शनि की ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए आप शनिवार के दिन 108 बार “ऊँ शं शनैश्चराय नम:” का जाप करें.