मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

वायु सेना प्रमुख बने एयरचीफ मार्शल अरूप राहा

एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने 24 वें प्रमुख के रूप में मंगलवार को वायु सेना की कमान संभाल ली। वह एयरचीफ मार्शल एन ए के ब्राउन के स्थान पर वायु सेना अध्यक्ष बने हैं जिन्होंने मंगलवार को अवकाश ग्रहण कर लिया। लडाकू विमानों से 3400 घंटे का उडान अनुभव रखने वाले एयरचीफ मार्शल राहा अभी तक वायु सेना उप प्रमुख थे। पूर्वी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल आरके शर्मा राहा के स्थान पर एयर स्टॉफ के उप प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। वायु सेना की कमान संभालते हुए एयरचीफ मार्शल राहा ने कहा कि वायु सेना देश के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को अपना संबल और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। वायु सेना प्रमुख बने एयरचीफ मार्शल अरूप राहा
59 वर्षीय राहा वायुसेना प्रमुख का पदभार अगले तीन वर्षो तक संभालने की उम्मीद है। उनका जन्म 26 दिसंबर, 1954 को हुआ था। 

वायु सेना प्रमुख बने एयरचीफ मार्शल अरूप राहा
सबसे पहले वे 14 दिसंबर 1974 को वायुसेना के लड़ाकू विमान प्रकोष्ठ में तैनात हुए थे। अभी तक वायु सेना में उनका 39 साल का करियर हो चुका है। इस दौरान उन्होंने कई कमानों, स्टॉफ में अलग-अलग पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं हैं। इसके साथ ही यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास में भी बतौर एयर अताशे कार्यरत रहे हैं। राहा के पास कई तकनीकी डिग्रीयां हैं। राहा ने स्ट्रेटजिक न्यूक्लियर ओरिएंटेशन तथा जूनियर कमांडर की पढ़ाई भी कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें