रूपाराम धनदेव भारतीय हैण्डबाल महासंघ के उपाध्यक्ष बने
तमिलनाडू के डाॅ. एम. रामासुब्रामणि अध्यक्ष तथा उत्तरप्रदेष के आनन्देष्वर पांडे महासचिव बने।
लखनऊ, 22 दिसम्बर।
राजस्थान राज्य हैंडबाॅल संघ के अध्यक्ष रूपाराम धनदेव को रविवार को लखनऊ में हुये भारतीय हैंडबाॅल महासंघ के चुनावों में सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव में तमिलनाडू के डाॅ. एम. रामासुब्रामणि को अध्यक्ष व उत्तरप्रदेष के आनन्देष्वर पांडे को महासचिव चुना गया। वहीं छत्तीसगढ के बषीर अहमद खान को कोषाध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष एस.एस. चन्नी को लाइफ प्रेसीडेंट तथा पूर्व महासचिव एस.एम. बाली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा पूर्व राष्ट्रीय कोच जे.एस. सूदन को सलाहकार बनाया गया है। वहीं श्री मोहिंदर लाल को राष्ट्रीय कोच बनाया गया है।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी: अध्यक्ष: डाॅ. एम. रामासुब्रामणि (तमिलनाडू), वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री श्यामनंदा सिंह (मणिपुर), उपाध्यक्ष: श्री रूपाराम धनदै (राजस्थान), पदमश्री सतपाल (दिल्ली), श्री कल्याण गोगई (आसाम), श्रीमती राधा अहलावत (हरियाणा), महासचिव: श्री आनन्देष्वर पांडे (उत्तरप्रदेष), कोषाध्यक्ष: श्री बषीर अहमद खान (छतीसगढ), संयुक्त सचिव: श्री प्रीतपाल सिंह सलूजा (मध्यप्रदेष), श्री षिवाजी सिंधु (दिल्ली), श्रीमती वीणा शेखर (कर्नाटक), श्री आर.डी. चंदा (गुजरात), श्री एल.पी. सुंद्रीयाल (उत्तराखण्ड), कार्यकारिणी सदस्य: श्री ए. सरवानन (तमिलनाडू), श्री रणधीर सिंह लाड्डी (चंडीगढ), श्री अष्विनी रैना (जम्मु एण्ड कष्मीर), श्री कोंडला राव (आंधप्रदेष), श्री ब्रजकिषोर शर्मा (बिहार), श्री श्यामलाल (हिमाचल प्रदेष), श्री रणजीत चीब, पूर्व अंर्तराष्ट्रीय खिलाडी, श्रीमती लवनीत कौर रंधावा, पूर्व अंर्तराष्ट्रीय खिलाडी।
तमिलनाडू के डाॅ. एम. रामासुब्रामणि अध्यक्ष तथा उत्तरप्रदेष के आनन्देष्वर पांडे महासचिव बने।
लखनऊ, 22 दिसम्बर।
राजस्थान राज्य हैंडबाॅल संघ के अध्यक्ष रूपाराम धनदेव को रविवार को लखनऊ में हुये भारतीय हैंडबाॅल महासंघ के चुनावों में सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव में तमिलनाडू के डाॅ. एम. रामासुब्रामणि को अध्यक्ष व उत्तरप्रदेष के आनन्देष्वर पांडे को महासचिव चुना गया। वहीं छत्तीसगढ के बषीर अहमद खान को कोषाध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष एस.एस. चन्नी को लाइफ प्रेसीडेंट तथा पूर्व महासचिव एस.एम. बाली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा पूर्व राष्ट्रीय कोच जे.एस. सूदन को सलाहकार बनाया गया है। वहीं श्री मोहिंदर लाल को राष्ट्रीय कोच बनाया गया है।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी: अध्यक्ष: डाॅ. एम. रामासुब्रामणि (तमिलनाडू), वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री श्यामनंदा सिंह (मणिपुर), उपाध्यक्ष: श्री रूपाराम धनदै (राजस्थान), पदमश्री सतपाल (दिल्ली), श्री कल्याण गोगई (आसाम), श्रीमती राधा अहलावत (हरियाणा), महासचिव: श्री आनन्देष्वर पांडे (उत्तरप्रदेष), कोषाध्यक्ष: श्री बषीर अहमद खान (छतीसगढ), संयुक्त सचिव: श्री प्रीतपाल सिंह सलूजा (मध्यप्रदेष), श्री षिवाजी सिंधु (दिल्ली), श्रीमती वीणा शेखर (कर्नाटक), श्री आर.डी. चंदा (गुजरात), श्री एल.पी. सुंद्रीयाल (उत्तराखण्ड), कार्यकारिणी सदस्य: श्री ए. सरवानन (तमिलनाडू), श्री रणधीर सिंह लाड्डी (चंडीगढ), श्री अष्विनी रैना (जम्मु एण्ड कष्मीर), श्री कोंडला राव (आंधप्रदेष), श्री ब्रजकिषोर शर्मा (बिहार), श्री श्यामलाल (हिमाचल प्रदेष), श्री रणजीत चीब, पूर्व अंर्तराष्ट्रीय खिलाडी, श्रीमती लवनीत कौर रंधावा, पूर्व अंर्तराष्ट्रीय खिलाडी।