रविवार, 22 दिसंबर 2013

"टेट परीक्षा"समाप्त करने का एक्शन प्लान!

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा है कि राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) को समाप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


सर्राफ ने शनिवार को मीडिया से कहा कि राज्य में अध्यापकों के खाली पडे पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेट को समाप्त करने के लिए अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार किए जाने का निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रयास किए जाएंगे ताकि राज्य इस क्षेत्र में उन्नत बन सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें