रविवार, 22 दिसंबर 2013

वायुसेना का गायड बेग डोर मिला ,रहत कि सांस ली सेना और पुलिस ने

वायुसेना का गायब बेग डोर मिला ,रहत कि सांस ली सेना और पुलिस ने 



बाड़मेर - शिव तहसील के मौखाब गांव की सरहद में सेना के युद्धाभ्यास के दौरान वायुयान से गिराया एक डोर लोड ((बैग)) गायब होने से सेना व पुलिस में हड़कंप मचा हुआ था डोर लोड पुलिस कि गहन पूछताछ के बाद मिल जेन से वायुसेना और पुलिस  राहत कि सांस ली। बताया जा रहा हे बेग किसी ग्रामीण को रस्ते में पड़ा मिला। पुलिस ने बेग जब्त कर लिया हें डोर लोड में एलएमजी व अन्य गन के करीब 1,377 राउंड थे।

वायुयान से यह डोर लोड यहां अभ्यास कर रहे सैनिकों के लिए गिराया गया था, लेकिन सैनिकों को मिलने की बजाय यह अन्य स्थान पर गिरा। सेना के युद्धाभ्यास के दौरान 16 दिसंबर की रात में अलग-अलग वायुयान से कुल 18 डोर लोड गिराए गए। जिसमें 17 डोर लोड तो मिल गए, लेकिन एक नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार आर्मी की 6 पैरा सीओ 56 एपीओ की चार्ली कंपनी के सुबेदार मेजर अजीत कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि क्षेत्र के मौखाब गांव की सरहद में सेना का युद्धाभ्यास चल रहा था।
16 दिसंबर रात्रि को युद्धाभ्यास के दौरान जहाजों से डोर लोड गिराए गए। इस दौरान एक लोड डोर ढूंढने पर नहीं मिला।

जिसमें एलएमजी के 672 राउंड व अन्य राइफल के 705 राउंड थे। सेना ने 17 दिसंबर को लोड डोर की तलाश शुरू की, बाद में यह मिल गया 


इस संबंध में एसपी सवाईसिंह गोदारा को सूचना देने पर 20 दिसंबर को डीएसपी ओमप्रकाश गौतम मय टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डोर लोड की तलाश की गई। सेना व पुलिस की संयुक्त अभियान के बाद इसका सुराग मिला इसे बरामद कर लिया 

1 टिप्पणी:

  1. जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा ढाई किलो सोना

    जयपुर। सांगानेर हवाई अड्डे पर शनिवार को ओमान एयरवेज की फ्लाइट से लाया गया 2.470 किलो सोना पकड़ा गया। इसकी कीमत 61.84 लाख रूपए आंकी गई है।
    कस्टम अधिकारी देर रात तक सोना लाने वाले यात्री से पूछताछ करते रहे, पर वह कागज पेश नहीं कर पाया। वह मस्कट से आ रहा था। कस्टम्स उपायुक्त होनहार सिंह मीणा ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी से मना किया है। 15 दिसंबर को ही जयपुर से मस्कट के लिए रवाना हुआ यह यात्री एक साल पहले
    भी मस्कट जा चुका है। इससे पहले 27 अक्टूबर को हवाई अaे पर 5.5 किलो सोना पकड़ा गया था।
    यूं आया पकड़ में
    मीणा ने बताया, उड़ानों की नियमित जांच के दौरान एक सीट के नीचे एक-एक किलो और 100-100 ग्राम वजनी सोने की छड़ें बंधी मिलीं। पूछताछ के दौरान एक यात्री पर शक हुआ तो उसकी जांच की गई। उसने अपने तलवे में भी टेप से 100-100 ग्राम सोने के बिस्किट चिपका रखे थे। उसने स्वीकार किया, विमान में सीट के नीचे छोड़ा सोना भी उसी का है।
    जमानत अर्जी खारिज
    जयपुर के एडीजे 17 कोर्ट ने शनिवार को हवाई अड्डे पर इमीग्रेशन विभाग में सिस्टम सर्वर पर अनुबंध पर कार्यरत तस्करी के आरोपी राकेश कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी। वह 27 अक्टूबर को पकड़े गए 5.5 किलो सोने का आरोपी है। मामले में दो की जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है। विशेष्ा लोक अभियोजक बनवारी लाल ताखर ने बताया, आरोपी ने पहली बार अपराध करने और शिक्षित होने के आधार पर जमानत मांगी थी।

    जवाब देंहटाएं