रविवार, 22 दिसंबर 2013

ग्रेड पे केलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित


ग्रेड पे केलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

5 जनवरी को विधायको का होगा स्वागत समारोह

बाड़मेर, 22 दिसंबर।

विद्युत तकनीकी कर्मचारियों के मांगों पर कार्यवाही नहीं करने से कर्मचारियों में फैले आक्रोश से कांग्रेस सरकार को सत्ता से हाथ धोना पड़ा। ग्रेड पे के लंबित आदेशों के लिए कर्मचारी एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाए और लोकसभा चुनावों से पूर्व इन आदेशों को हर हाल में लागू करना हैं। यह बात राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की जिला शाखा बाड़मेर की जिला स्तरीय बैठक में यूनियन के संरक्षक

उम्मेदाराम चैधरी ने कही।

बैठक में प्रदेश संयोजक नरेन्द्रसिंह ने कहा कि ग्रेड पे के आदेशों का लागू करने के लिए संगठन द्वारा पिछले कई महिनो से मेहनत की गई लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और आदेश लागू नहीं किए। इसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा। अब इस नई सरकार से मांग हैं कि वह कर्मचारियों की लंबित मांग को पूर्ण करे ताकि कर्मचारियों का आक्रोश शांत हो सके।

पूर्व प्रदेश महामंत्री खीमकरण खींची ने कहा कि कर्मचारियों केा चाहिए कि वह मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत बनाए ताकि नई ताकत के रूप में कर्मचारी अपनी मांगों को पूर्ण करा सके। संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा ने कहा कि आरवीटीकेए के गठन के अल्प समय में ही संगठन ने प्रदेश स्तर पर अपनी ताकत दिखाई जिसके बुते अन्य संगठन उनकी ताकत को मान गए हैं। बैठक को सताराम चैधरी, बाबूलाल मुढ़, राजेन्द्र चैधरी, भंवराराम चैधरी, जनक गहलोत, गणपतलाल, हमीद खान ने संबोधित किया। बैठक में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हिंगलाजदान, प्रवक्ता रमेश पंवार, राजू पूनिया, कुलदीप रामावत, धनराजसिंह, घनश्याम, हीराराम, मदन भाटिया, रविशंकर, कुंपसिंह, पदमसिंह सहित जिलेभर के तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे।

5 जनवरी को होगा विधायको का स्वागतः

बैठक में नवनिर्वाचित विधायको का स्वागत समारोह 5 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी दिन यूनियन का जिला अधिवेशन भी आयोजित होगा।

24 से होगी उपखण्ड स्तर की बैठकेः

बैठक में जिला अधिवेशन एवं विधायको के स्वागत समारोह से पूर्व उपखण्ड स्तर की बैठके आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें 24 दिसंबर को चैहटन, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, 26 दिसंबर को सिणधरी, सिवाना, पादरू, बालोतरा, पचपदरा, 28 दिसंबर को शिव व बायतु में बैठक आयोजित होगी जिसमें अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को लाने, संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें