रविवार, 22 दिसंबर 2013

हैदराबाद की बेटी बनी टेक्सास की मंत्री

वाशिंगटन। हैदराबाद में जन्मी वकील नंदिता वेंकटेश्वरन बेरी को टेक्सास के लिए मंत्री नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही वे दक्षिणी राज्य में तीसरे शीर्ष कार्यपालक पद पर पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली व्यक्ति बन गई हैं।हैदराबाद की बेटी बनी टेक्सास की मंत्री
बेरी (45) की नियुक्ति की घोषणा करते हुए गवर्नर रिक पेर्री ने ह्यूस्टन की वकील को राज्य की अत्यंत निपुण व्यक्तियों में से एक बताया। बेरी 7 जनवरी से अपना कामकाज संभालेंगी।
हैदराबाद की बेटी बनी टेक्सास की मंत्री
109वें टेक्सास मंत्री के रूप में बेरी राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी भी होंगी, सीमा और मैक्सिको के मामलों पर गवर्नर की सहयोगी होंगी और इसके साथ ही वे राज्य और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए टेक्सास की मुख्य शिष्टाचार अधिकारी होंगी।

बेरी का कार्यालय अधिकृत और कामकाज के अभिलेखों का औपचारिक संग्रह स्थल के रूप में भी काम करेगा, सरकार के नियम एवं नीतियों का प्रकाशन करेगा, राज्य की मुहर रखेगा और सरकारी दस्तावेजों पर गवर्नर के हस्ताक्षर का अभिप्रमाणन करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें