रविवार, 22 दिसंबर 2013

जानिए,अब कौन बना दूसरा "तेजपाल"

चेन्नई। तरूण तेजपाल के बाद एक और पत्रकार अपनी गंदी हरकत के कारण विवादों में है। तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को चेन्नई स्थित टीवी कंपनी कैप्टन टीवी के संपादक को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया। टीवी चैनल की पूर्व महिला कर्मचारी ने संपादक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था,जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। हालांकि कैप्टन मीडिया का कहना है कि संपादक पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं। शिकायत करने वाली महिला को कंपनी से निकाल दिया गया था। जानिए,अब कौन बना दूसरा "तेजपाल"
कैप्टन टीवी आधिकारिक रूप से विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके पार्टी का चैनल है। हाल ही में तहलका मैगजीन के पूर्व एडिटर इन चीफ तरूण तेजपाल पर महिला कर्मचारी ने यौन हमले का आरोप लगाया था। गोवा पुलिस ने तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया था। तेजपाल फिलहाल जेल में हैं।

हैदराबाद की बेटी बनी टेक्सास की मंत्री

वाशिंगटन। हैदराबाद में जन्मी वकील नंदिता वेंकटेश्वरन बेरी को टेक्सास के लिए मंत्री नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही वे दक्षिणी राज्य में तीसरे शीर्ष कार्यपालक पद पर पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली व्यक्ति बन गई हैं।हैदराबाद की बेटी बनी टेक्सास की मंत्री
बेरी (45) की नियुक्ति की घोषणा करते हुए गवर्नर रिक पेर्री ने ह्यूस्टन की वकील को राज्य की अत्यंत निपुण व्यक्तियों में से एक बताया। बेरी 7 जनवरी से अपना कामकाज संभालेंगी।
हैदराबाद की बेटी बनी टेक्सास की मंत्री
109वें टेक्सास मंत्री के रूप में बेरी राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी भी होंगी, सीमा और मैक्सिको के मामलों पर गवर्नर की सहयोगी होंगी और इसके साथ ही वे राज्य और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए टेक्सास की मुख्य शिष्टाचार अधिकारी होंगी।

बेरी का कार्यालय अधिकृत और कामकाज के अभिलेखों का औपचारिक संग्रह स्थल के रूप में भी काम करेगा, सरकार के नियम एवं नीतियों का प्रकाशन करेगा, राज्य की मुहर रखेगा और सरकारी दस्तावेजों पर गवर्नर के हस्ताक्षर का अभिप्रमाणन करेगा।

कृष्णमय हुआ थार

कृष्णमय हुआ थार

बाड़मेंर  गोलेच्छा ग्राउण्ड में चल रही श्री भागवत कथा में वर्णन सुनाते हुए राजेन्द्र महाराज ने कहा की भगवान तो संसार को वेकुन्ठ में बैठे-बैठे चला सकते थे पर इस पृथ्वी पर आने के दो ही कारण थे एक मा का ममत्व पाना और दुसरा गौ सेवा करना गौ महिमा सुनाते उन्होने कहा की जिस प्राणी का मलमुत्र इतना पवित्र है वो प्राणी कितना पवित्र होगा जो परमात्मा भी वैकुन्ठ छोड़कर केवल गौ-सेवा करने के लिए इस पृथ्वी पर आते है हम तो बड़े भाग्यषाली है पहली बात भारत भूमि पे हमे जन्म मिला दूसरी कृपा गोपाल कृष्ण कथा सुनने को प्राप्त हो रही है गोवर्धन लीला को कथा सुनाते हुए उन्होने कहा इन्द्र का बहुत बड़ा अपराध लेकिन भगवान ने एक क्षण में इन्द्र को माफ कर दिया क्योंकि इन्द्र के अपराध से भगवान के जितने भी मित्र थे वो भगवान के नजदीक आ गये भगवान कहते है जो जीव मेरे भक्तों को मेरे नजीदक लाते है उसके ऊपर में बड़ा ही प्रसन्न होता हू। रास प्रसंग सुनाते हुए उन्होने कहा की भगवान जो कहते है वो करो न की जो भगवान करे क्यों की जो महिमा गंगा की है वो एक नहर की नही हो सकती। रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव में कान्हा की मटकिया फोड़ी गर्इ और कृष्ण भगवान की अनेक झाकिया सजार्इ गर्इ। सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालुओं ने षिरकत की।

दुर्गाषंकर शर्मा ने बताया कि आज के मुख्य यजमान स्वर्णकार एवं जागिड़ महिला मण्डल थे। बाबुलाल माली ने बताया कि सोमवार को अमृतलाल खत्री भागवत कथा में प्रसाद का वितरण करेगें।






जैसलमेर पुलिस डायरी आज कि खबरे


जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन 




जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज दिनांक 22.12.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों के साथ ''अपराध गोष्ठी'' का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा कृष्णचंद यादव, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, सोहनराम विश्नोर्इ, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विपिन शर्मा, वृताधिकारी वृत पोकरण एवं वेदप्रकाश आरपीएस एवं जिले के समस्त थानाधिकारी उपसिथत रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की तथा समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की समझार्इश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपने-अपने क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थार्इ वारंटिया, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में इंस्दादी, एम.वी .एक्ट एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थानों की पैडेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में नये वर्ष पर आने वाले सैलानियों की भीडभाड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में आने वाली समस्त होटलो, धर्मशाला, सरायों एवं पेर्इग गेस्ट के संचालको को आने वाले सैलानियों से परिचय प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने की हिदायते दी।




आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार

शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे आपरेषन वेलकल के तहत आज दिनांक 22.12.2013 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा जैसलमेर में कुतबखा पुत्र यारेखा निवासी सियाम्बर हाल पैलेस हार्इट ढिब्बा पाडा जैसलमेर को रेल्वे स्टेषन के पास इन्टरसिटी ट्रेन से उतरने वाले पर्यटको को परेषान करते हुए पाया जाने पर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।




पुलिस एवं स्थानीय लोगो के आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' किला पर श्रमदान

शहर जैसलमेर को सुन्दर बनाने के लिए शहरवासियों एवं होटल मालिको तथा अन्य लोगो द्वारा चलाये जा रहे ''आर्इ लव जैसलमेर'' अभियान के तहत सोनार दूर्ग पर किये जाने वाले श्रमदान में आज दिनांक 22.12.2013 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस लार्इन जैसलमेर से रणवीसिंह हवलदार मेजर के नेतृत्व में पुलिस जवानों द्वारा दूर्ग सिथत अखे प्रोल एवं पर्यटन स्थल पर श्रमदान कर शहर जैसलमेर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाने हेतु अपनी भागीदारी दी। ऐसे कहे तो आज दो अभियानो में एक रूपता दिखार्इ दी जिसमें पुलिस द्वारा शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को लपकों द्वारा परेशान करने की घटना पर पाबंदी लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकम'' एवं शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को सुन्दर शहर दिखाने के लिए आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' का मेलजोल दिखार्इ दिया। जिसमें पुलिस एवं स्थानिय लोगो द्वारा रूचि दिखाकर श्रमदान किया तथा शहर जैसलमेर को साफसुथारा रखने का प्रण लिया। पुलिस विभाग आगे भी इसी प्रकार समय-समय पर श्रमदान करके अपनी भागीदारी देता रहेगा।

नवोदय में पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित

नवोदय में पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित

पचपदरा । जवाहर नवोदय विधालय पचपदरा के बहुउदश्यीय सभा भवन में रविवार को भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया ।

स्थानीय विधालय के प्राचार्य डा0 महबूब अली ने बताया कि सर्वप्रथम विधालय के बहुउददेश्यीय भवन में मां सरस्वती की पूजा करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में कक्षा-6 की छात्राओं द्वारा ष्आंगन आए मेहमान, स्वागत स्वीकारे श्रीमानष् स्वागत गीत प्रस्तुत किया । उसके बाद में विधालय की दो छात्राओं अन्नू व शालिनी द्वारा योगा का प्रदर्शन किया । विधालय की वर्तमान छात्रा कुमारी दीपिका ने जीवन क्या हैं, कैसा हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद में पूर्व छात्र डा0 सुरेन्द्र चौधरी ने सभी पूर्व छात्रों से वर्तमान छात्रों को परिचय करवाया । श्रीमती उषा किरण, उपप्राचार्या ने स्वागत भाषण दिया। विधालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर भूवपूर्व विधार्थियों का स्वागत किया । कुमारी प्रतिभा चारण एवं कुमारी चन्द्रकान्ता ने मंच साझा कर विभिन्न कार्यक्रमाेंं को मूर्त रूप दिया ।

विधालय के प्राचार्य डा0 महबूब अली ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 70 पूर्व छात्र-छात्राओं ने उपसिथति दी । प्राचार्य ने विधालय के विकास, शैक्षणिक प्रगति के बारे में पूर्व छात्रों को अवगत करवाया । उन्होंने अपने उदबोधन में बताया कि यह नवोदय किसी व्यकित विशेष का नहीं हैं । आने वाला भारत नवोदय होगा । नवोदय विधालयों से उत्तीर्ण छात्र कश्मीर से कन्या कुमारी तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए देश की सेवा कर रहे हैं । अपने दिशा निर्देशों से वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को समय-समय पर अपने दिशा निर्देश प्रदान करें । उन्होंने भूतपूर्व छात्रों से ऐसी व्यवस्था करने का आग्रह किया कि ये छात्र अपनी पारिवारिक परिसिथतियों की वजह से आगे पढने से वंचित नहीं रहे । कर्म करते रहे आपका सम्मान हमेशा होता रहेगा । उन्होंने गुरू-शिष्य की परिभाषा को विस्तृत रूप से बताया । छात्र दिग्भ्रमित हैं इनको सही दिशा देने की जरूरत हैं और यह युवा पीढी ही कर सकती हैं । विश्व की सभी क्रानितयां युवा वर्ग नें की हैं ।

इस कार्यक्रम में वर्तमान सत्र में अध्ययनरत इस विधालय के छात्र जिन्होंने खेलकूद, शैक्षणिक, विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये थे । उन्हें सम्मानित किया गया । श्री गणेश सिंह चारण ने विधालय परिवार की तरफ से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

विधालय के पूर्व छात्र डा0 सुरेन्द्र चौधरी ने उपसिथत हुए पूर्व छात्रों से यह अनुरोध किया कि अपने अनुभवों को अपने छोटे भार्इयों को समय-समय पर बांटते रहे जिससे वर्तमान छात्र अपना भविष्य संवारने में कामयाबी हासिल कर सके । उन्होंने बताया कि जब नवोदय विधालय की स्थापना हुर्इ उस समय इस विधालय में सुविधाओं का अभाव था । आज के समय में इस विधालय में किसी भी प्रकार की कोर्इ समस्या सामने नहीं आ रही हैं । उन्होंने विधालय के छात्रों को मेहनत व लग्न के साथ अध्ययन कर एक आदर्श व्यकित बनकर इस विधालय का नाम रोशन करने का आगृह किया । कार्यक्रम में डा. जी.आर.भील, डा. नितेश वैष्णव,डां. राकेश पन्नु, रमेश कुमार,कौलाश दान झाणकली,डा. लेखराज,इन्जीनियर फरसाराम,जगदीशपाल चौधरी,नेहपालसिंह राठौड़, रामदान चारण, किशनलाल पुनिया, बी.डी.चारण,इन्जीनियर सुरेन्द्र कुमार, चिमनानाम आसु, हनुमानराम ढाका, रघुनाथराम लेगा, दिनेश चौधरी, रमेश चौधरी, इन्जीनियर राजेन्द्र कच्छवाह, गणपत चौधरी, दिलीप गेहलोत, सुभान खान, मोहम्मद अकरम सहित विभिन्न भूतपूर्व छात्रो ने विधार्थियों से अपने अनुभव साझा किये । डा. मन्जू झा पीजीटी(अंगे्रजी) ने विधालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन डां. सुरेन्द्रसिंह चौधरी ने किया ।

जल सरंक्षण के होगा महाअभियान, जिले भर में भरवाये जाएंगे शपथ पत्र

जल सरंक्षण के होगा महाअभियान, जिले भर में भरवाये जाएंगे शपथ पत्र

बाड़मेर

"देशवासियों को वर्षभर भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने और कृषि उत्पादन में जल की आवश्यकता पर पूर्ण नियंत्रण पाने हेतु हमें पानी की वही प्राचीन तकनीक और जलप्रबंधन पर लौटना होगा जो हमारी संस्कृति और परम्पराओं में सदियों से रची-बसी रही है दुर्भाग्य से आधुनिक जीवनशैली ने हमें पानी बचाने में नहीं बर्बाद करने में निपुण बनाया है। आईए, मानसून के पानी को यूं ही बहकर न जाने दें, इसे कल के लिये बांध लें ताकि हम विकास और प्रगति के सुप्रतिष्ठित प्रतिमान रच सकें।"इसी बात को आधार बनाकर आगामी जनवरी के पहले सप्ताह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सी सी डी यू की आई ई सी इकाई "प्रोमिस फॉर द फ्यूचर" कार्यक्रम की शुरुवात करने जा रही है। सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में पानी को लेकर आयोजित हुए सभी जन चेतना कार्यक्रमो से प्रभावी और व्यापक होगा। इस कार्यक्रम को अभियान के तोर पर चलाया जाना प्रस्तावित है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के जनप्रतिनिधियो , कॉलेज और स्कुल के विधार्थियो को पानी पर बचत का प्रण दिलाया जायेगा साथ ही जिले से तक़रीबन बीस हजार शपथ पत्र राज की मुखिया के नाम लिखाये जाएंगे जिनमे हर कोई इस बात की शपथ लेगा की वह भविष्य में कभी भी पानी का अपव्यय नही करेगे और अगर कोई ऐसा करता हुआ उन्हें दीखता है तो वह उसे भी पानी कि एक एक बूंद की महता को बताएँगे। राजपुरोहित ने बताया कि वर्षों से वर्षा हमारी पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति करती आई है पर जब कभी मानसून या मौसम दगा दे जाता है तो आमजीवन की समस्याऐं कहीं अधिक जटिल बन जाती हैं। मानसूनी वर्षा पर अभी भी हमारी कृषि और पेयजल का आधे से अधिक भाग निर्भर है। हमारे लिये यह भी कम संतोषजनक नहीं है कि हम वर्षा के रूप में सालभर में लगभग 4000 अरब घनमीटर पानी प्राप्त करते है। इसमें से पानी का बड़ा भाग भाप बनकर भी उड़ता है और बाकी नदियों, तालाबों, पोखरों, कुंओं और तालाबों में समा जाता है ऐसे में आज पानी को बचाना सबसे बड़ी जरूरत हे और इस बात का सन्देश सी सी डी यू की आई ई सी इकाई का महा अभियान प्रोमिस फॉर द फ्यूचर बखूबी देता नजर आएगा।

बाड़मेर सदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, फैली सनसनी

बाड़मेर सदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, फैली सनसनी


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर ज़िला शहर में रेलवे कॉलोनी में रविवार की रोज एक नसेड़ी की लाश मिली और जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई
रविवार को शहर के रेलवे कॉलोनी में एक नसेड़ी की लाश मिली जानकारी के मुताबिक आदत नसेड़ी था और काफी समय से उससे नशा नहीं मिला जिससे उसकी मौत हो गई और लाश के पास दवाईया और इजेशन मिले लाश की शिनाखत मगनाराम पुत्र मूलाराम उम्र 30 वर्ष निवासी सनावड़ा और हाल निवासी अकली थुबली के रूप में हुई है समाचार लिखे जाने तक मोके पर पुलिस ने पहुच कर शव का पोस्टमाटर्म करवाने के लिए शव मोचरी रखा

ग्रेड पे केलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित


ग्रेड पे केलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

5 जनवरी को विधायको का होगा स्वागत समारोह

बाड़मेर, 22 दिसंबर।

विद्युत तकनीकी कर्मचारियों के मांगों पर कार्यवाही नहीं करने से कर्मचारियों में फैले आक्रोश से कांग्रेस सरकार को सत्ता से हाथ धोना पड़ा। ग्रेड पे के लंबित आदेशों के लिए कर्मचारी एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाए और लोकसभा चुनावों से पूर्व इन आदेशों को हर हाल में लागू करना हैं। यह बात राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की जिला शाखा बाड़मेर की जिला स्तरीय बैठक में यूनियन के संरक्षक

उम्मेदाराम चैधरी ने कही।

बैठक में प्रदेश संयोजक नरेन्द्रसिंह ने कहा कि ग्रेड पे के आदेशों का लागू करने के लिए संगठन द्वारा पिछले कई महिनो से मेहनत की गई लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया और आदेश लागू नहीं किए। इसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा। अब इस नई सरकार से मांग हैं कि वह कर्मचारियों की लंबित मांग को पूर्ण करे ताकि कर्मचारियों का आक्रोश शांत हो सके।

पूर्व प्रदेश महामंत्री खीमकरण खींची ने कहा कि कर्मचारियों केा चाहिए कि वह मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत बनाए ताकि नई ताकत के रूप में कर्मचारी अपनी मांगों को पूर्ण करा सके। संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा ने कहा कि आरवीटीकेए के गठन के अल्प समय में ही संगठन ने प्रदेश स्तर पर अपनी ताकत दिखाई जिसके बुते अन्य संगठन उनकी ताकत को मान गए हैं। बैठक को सताराम चैधरी, बाबूलाल मुढ़, राजेन्द्र चैधरी, भंवराराम चैधरी, जनक गहलोत, गणपतलाल, हमीद खान ने संबोधित किया। बैठक में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हिंगलाजदान, प्रवक्ता रमेश पंवार, राजू पूनिया, कुलदीप रामावत, धनराजसिंह, घनश्याम, हीराराम, मदन भाटिया, रविशंकर, कुंपसिंह, पदमसिंह सहित जिलेभर के तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे।

5 जनवरी को होगा विधायको का स्वागतः

बैठक में नवनिर्वाचित विधायको का स्वागत समारोह 5 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी दिन यूनियन का जिला अधिवेशन भी आयोजित होगा।

24 से होगी उपखण्ड स्तर की बैठकेः

बैठक में जिला अधिवेशन एवं विधायको के स्वागत समारोह से पूर्व उपखण्ड स्तर की बैठके आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें 24 दिसंबर को चैहटन, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, 26 दिसंबर को सिणधरी, सिवाना, पादरू, बालोतरा, पचपदरा, 28 दिसंबर को शिव व बायतु में बैठक आयोजित होगी जिसमें अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को लाने, संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी।

200 किलो के बायफ्रेंड से संबंध बनाया तो..

नई दिल्ली। एक लड़की ने जब अपने 200 किलो के बायफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाना भारी पड़ गया और अस्पताल पहुंच गई। हालांकि, डॉक्टरों की मदद से उसे बचा तो लिया गया, लेकिन अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्रेग कैसारोना नाम के इस शख्स का वजन करीब 200 किलोग्राम है। पेशे से प्रोजक्ट मैनेजर ग्रेग महज 21 साल का है।


ग्रेग कैसारोना नाम के इस शख्स का वजन करीब 200 किलोग्राम है। पेशे से प्रोजक्ट मैनेजर ग्रेग महज 21 साल का है।


वो जेन गेराकारिस को पिछले एक महीने से डेट कर रहा था। जेन उससे एक साल बड़ी है। एक महीने तक अफेयर के बाद दोनों ने तय किया कि अब उन्हें इस रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहिए। ग्रेग ने इससे पहले किसी भी लड़की के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाया।


जेन ने एक बयान में उसने ये स्वीकार भी किया है कि वो जानती थी कि ग्रेग वर्जिन है, इसलिए पहल उसने ही की। लेकिन 50 किलो की जेन, 200 किलो ग्रेग का वजन संभाल नहीं सकी और उसका सिर दीवार से टकरा गया। इस बात से ग्रेग बुरी तरह डर गया और उसे लगा कि उसने जेन को मार डाला।


लेकिन कुछ देर बाद जब जेन को होश आया तो उसकी सांस में सांस आई। लेकिन वो इस घटना से इतना डर गया था कि उसने जेन को तुरंत अस्पताल ले जाना ही सही समझा।


हालांकि, इस घटना से दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने बतौर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड चार साल बिताए और आज अलग होने के बावजूद दोनों अच्छे दोस्त हैं।

"टेट परीक्षा"समाप्त करने का एक्शन प्लान!

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा है कि राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) को समाप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


सर्राफ ने शनिवार को मीडिया से कहा कि राज्य में अध्यापकों के खाली पडे पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेट को समाप्त करने के लिए अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार किए जाने का निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रयास किए जाएंगे ताकि राज्य इस क्षेत्र में उन्नत बन सकें।

'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी': 407 करोड़ चुराए, सालों तक नहीं आया इंटरपोल के हाथ

ब्रिटिश पुलिस और इंटरपोल की इससे बड़ी नाकामी क्या हो सकती है कि 'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी' को अंजाम देने वाला कुख्यात लुटेरा महज 15 माह में जेल से फरार हो गया और काफी उम्र बीत जाने तक उनके हाथ नहीं आया। ब्रिटिश अखबारों का सनसनी के प्रति इतना गहरा आग्रह रहा है कि एक अखबार इस लुटेरे को प्राइवेट जेट में लेकर आया। खास इंटरव्यू लिया और 20 हजार डॉलर भी दिए।
'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी': 407 करोड़ चुराए, सालों तक नहीं आया इंटरपोल के हाथ
यह कहानी रॉनी बिग्स की है, जिसका पूरा नाम रोनाल्ड आर्थर था। 1929 में स्टॉकवेल, लंदन में पैदा हुआ रॉनी 18 साल की उम्र से ही ताले तोडऩे लगा था। सबसे पहले केमिस्ट की शॉप में चोरी की, फिर एक कार चुराई। एक पब्लिशर के यहां चोरी करने की कोशिश में पकड़ा गया। जेल में उसकी मुलाकात ब्रूस रेनॉल्ड्स से हुई और यह दोस्ती आखिरी तक चली। ब्रूस ने ही उसे सारे गुर सिखाए। जब रॉनी 27 का था, तब दस साल छोटी चार्मिन पॉवेल से शादी कर ली।बात 1963 की है। उन दिनों रॉनी को कर्ज की जरूरत थी और ब्रूस से बात करने पर भी व्यवस्था नहीं हो पाई तो प्लान बना ट्रेन लूटने का। ग्लासगो से लंदन जा रही रॉयल मेल को लूट लिया। लूटी हुई राशि आज के लिहाज से 4 करोड़ पाउंड (करीब 407 करोड़ रु.) है। दिलचस्प बात यह है कि यह लूट रॉनी ने अपने 34वें जन्मदिन पर की, यानी 8 अगस्त को। इस लूट के दौरान ट्रेन ड्राइवर के सिर पर छड़ से प्रहार किया। जिसने उसकी जान ले ली। सॉस की एक बोतल पर रॉनी के फिंगरप्रिंट्स के कारण तीन हफ्ते में 11 लुटेरों की गैंग पकड़ ली गई। 30 साल की सजा हुई, पर रॉनी 15 महीने में वेंड्सवर्थ जेल से भाग निकला। नाव से पूरे परिवार को ब्रुसेल्स लाया, वहां से पेरिस आ गया। सबसे पहले प्लास्टिक सर्जरी कराकर चेहरा बदला और परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया चला गया। एडिलेड में रह रहा था, तभी एक दिन इंटरपोल को रॉनी के वहां होने की सूचना मिली। भनक मिलते ही रॉनी मेलबर्न भाग आया। मेलबर्न में परिवार छोड़कर दोस्त के पासपोर्ट पर जहाज से दो हफ्ते में पनामा और फिर ब्राजील पहुंचा।1970 से वह रियो डी जिनेरियो में रहने लगा, लेकिन ब्राजील की ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं थी। 1974 में डेली एक्सप्रेस ने रॉनी के रियो में होने की पुष्टि कर दी। वहां उसे एक लड़की से प्रेम हो गया था। यानी पत्नी और बच्चों को भी धोखा दिया। चूंकि प्रेमिका ब्राजील मूल की थी और गर्भ से थी, इसलिए उसको ब्रिटेन नहीं भेजा जा सका। 1978 में उसने अपनी आवाका में दो गाने भी रिकॉर्ड कराए। ब्रिटेन में इन गीतों की लोकप्रियता सातवें पायदान पर थी। 1981 में ब्रिटेन के पूर्व सैनिकों ने रॉनी का अपहरण कर लिया और एक बोट में ले जाने लगे पर बोट खराब हो गई और बारबाडोस के कोस्टगार्ड ने उसे छुड़ा लिया। 1997 में ब्रिटेन ने ब्राजील से प्रत्यर्पण संधि की और दो महीने में रॉनी की मांग की। परंतु ब्राजील सुप्रीम कोर्ट ने अधिक उम्र होने के कारण यह मांग ठुकरा दी। अंतत: 2001 में रॉनी ने 'द सन' अखबार में घोषणा की कि वह वापस ब्रिटेन आना चाहता है। ब्रिटेन लौटते ही उसे जेल भेज दिया गया। चोरी के गुर सिखाने वाले रेनॉल्ड ब्रूस की जब मौत हुई तो बीमारी के बाद भी रॉनी दोस्त को विदा करने गया। 2009 में बीमारी के चलते रिहा किया। लूटकांड पर 'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी' किताब लिखी गई। उस पर बीबीसी सीरीका ब्रॉडकास्ट होने के कुछ ही घंटे पहले रॉनी भी ब्रूस के पास चला गया।

कॉलेज के टॉयलेट में छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म और पहुंच गई क्लास



बीजिंग। चीन के युआन प्रांत में स्थित एग्रीकल्चर वोकेशनल कॉलेज में एक छात्रा ने टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया और चुपचाप क्लास में चली गई। उसने इसके बारे में किसी को नहीं बताया।
कॉलेज के टॉयलेट में छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म और पहुंच गई क्लास
इस अजीबोगरीब वाकये में छात्रा क्लास ऐसे पहुंच गई जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। खबरों के अनुसार छात्रा ने सुबह लगभग 6 बजे बच्चे को जन्म दिया।
कॉलेज में ये मामला तब उजागर हुआ जब अन्य छात्रों ने टॉयलेट में बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने
तुरंत कॉलेज स्टाफ को इसकी सूचना दी।

कॉलेज स्टाफ ने वहां आकर टॉयलेट के पॉट में से बच्चे को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
फिलहाल बच्चा सुरक्षित है। उसकी हालत स्थिर है।

'महागर्जना' रैली में कांग्रेस पर गरजे मोदी ने दिया 'वोट फॉर इंडिया' का नारा

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने 'महागर्जना रैली' में मराठी में भाषण की शुरुआत की। उन्‍होंने छत्रपति शिवाजी और बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेने के बाद मराठी में ही 'कांग्रेस मुक्‍त भारत' का नारा दिया। मोदी ने कुशासन को डायबिटीज जैसी बीमारी बताया। उन्‍होंने आईएनएस विक्रांत की नीलामी पर कहा कि दिल्‍ली की सरकार धरोहरों को बेच रही है, जबकि हम गांव-गांव से लोहा मंगाकर धरोहर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा- दल से बड़ा देश होता है और मैं आपसे अपील करता हूं कि 2014 चुनाव में आप देश के मतदान करें। उन्‍होंने महागर्जना रैली में 'वोट फॉर इंडिया' का नारा दिया। मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा- वंशवाद से मुक्ति से आप वोट फॉर इंडिया के नारे को साकार करें।
'महागर्जना' रैली में कांग्रेस पर गरजे मोदी ने दिया 'वोट फॉर इंडिया' का नारा
मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि शनिवार को मैंने कांग्रेस के एक बड़े नेता को सुना। इनकी हिम्‍मत तो देखो, एक तरफ तो भ्रष्‍टाचारी नेताओं को महाराष्‍ट्र सरकार बचाती है और दूसरी ओर दिल्‍ली में उनके नेता भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। मोदी ने चायवालों को उनकी रैली में वीआईपी पास दिए जाने की बात करते हुए कहा कि आने वाले वक्‍त में देश का हर गरीब वीआईपी होगा।

मोदी ने महाराष्ट्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि गुजरात में 365 दिन, 24 घंटे बिजली आती है। उन्‍होंने महाराष्‍ट्र और गुजरात के सीमाई क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा- मैंने एक बार स्‍थानीय लोगों से पूछा कि आपको कैसे पता चलता है कि कौन सा गांव गुजरात का है और कौन सा महाराष्‍ट्र का है, ये कैसे पता चलता है तो लोगों ने मुझे ने कहा कि जिस गांव में अंधेरा है, वह महाराष्‍ट्र है और जिस गांव में उजाला है वह गुजरात में है।

मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस में हलचल है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी जल्‍द से जल्‍द मुंबई में सोनिया गांधी की रैली आयोजित करने जा रही है। पार्टी के स्‍थानीय नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी की रैली जनवरी में हो सकती है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं।

2009 लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर हार गया था। भाजपा-शिवसेना को सबसे ज्‍यादा नुकसान राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) ने पहुंचाया था। 'महागर्जना' रैली में पूरे महाराष्‍ट्र से लोगों को बुलाया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि रैली में करीब पांच लाख लोग जुट रहे हैं। रैली स्‍थल तक लोगों को लाने के लिए 22 ट्रेनों स्‍पेशल ट्रेन लगाई गईं।

मुंबई रैली में महाराष्‍ट्र ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्‍यों से भी लोगों को बुलाया गया। मोदी के रणनीतिकार लोकसभा चुनाव में महाराष्‍ट्र पर विशेष ध्‍यान दे रहे हैं। इस राज्‍य में 48 लोकसभा सीटें हैं और यह उन गिने-चुने राज्‍यों में एक है, जहां पर कांग्रेस आज भी मजबूत स्थिति में हैं।

पहाड़ों पर बर्फबारी की सुहानी तस्वीरें ,ठंड ने दी दस्तक



पहाड़ों पर बर्फबारी की सुहानी तस्वीरें  ,ठंड ने दी दस्तक











शिमला: लोकप्रिय पर्यटन स्थल शिमला, मनाली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को इस मौसम का पहला हिमपात हुआ. वहीं, पूरे हिमाचल प्रदेश में निचली पहाड़ियों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने यहां बताया कि बारिश और हिमपात से पारा कई डिग्री नीचे लुढ़क गया है. वहीं, क्रिमसस से पूर्व जबर्दस्त सर्दी की संभावना से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.



शिमला के पास कुफरी, फागु और नरकंडा सरीखे पर्यटन स्थलों में भी हल्की बर्फबारी देखी गई. पहाड़ों पर गिरी बर्फ से हिल स्टेशन और मनोहर हो गए हैं.



यहां स्थित मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मनाली से 13 किलोमीटर ऊपर सोलंग की ढलानों और राज्य की राजधानी से 250 किलोमीटर ऊपर कल्पा में भी बर्फ गिरी है.



मनाली में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. शहर में 18 सेंटीमीटर बर्फबारी देखी गई.



लाहौल और स्पीति जिले के केलांग सबसे ठंडे प्रदेश रहे. यहां पारा शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.



राज्य की राजधानी में छह सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया, जबकि चंबा जिले के सलूनी में 19 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.

मुंबई को अब देना होगा कांग्रेस मुक्त इंडिया का नारा:मोदी


नरेंद्र मोदी की मुंबई में जारी रैली में भाड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसे सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी शक्ति झोंक दी है। भाजपा का मकसद महाराष्ट्र की 48 सीटों में से अधिकांश जीतना है।
Image Loading

गौरतलब है कि पिछले 15 सालों से महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी की सत्ता है। चंद दिनों पहले आदर्श सोसायटी से जुड़ी रिपोर्ट को महाराष्ट्र सरकार द्वारा खारिज करने के बाद भाजपा और शिवसेना इसे चुनावी मुद्दा बना बनाती जा रही है। संभव है कि आज की रैली में मोदी भी इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार, खासकर कांग्रेस पर हमले कर सकते हैं।

खास बात यह है कि रैली में बीजेपी ने 10 हजार चाय वालों को न्योता दिया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होने वाली इस रैली में लाखों के आने का दावा किया गया है।

मुंबई में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सात-स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएमगी। खतरे की सर्वाधिक ऊंची श्रेणी में रहने के कारण मोदी को सात-स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। आतंकवाद निरोधक इकाई भी सक्रिय है।

रैली को मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी महासचिव और महाराष्ट्र के भाजपा मामलों के प्रभारी राजीव प्रताप रूडी, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे और पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी संबोधित करेंगे।