शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

बाड़मेर टेक्सी ट्रक कि भिडंत दो युवको कि मौत

बाड़मेर टेक्सी ट्रक कि भिडंत दो युवको कि मौत 



राजस्थान के बाड़मेर ज़िला मुख्यालय से 15 किमी दूर कुशल वाटिका के पास शुक्रवार की रोज टैक्सी और ट्रक की भिड़त से दो की मौत हो गयी जानकारी के मुताबिक करीब दो बजे टैक्सी और ट्रक की भिड़त हुई जिससे टैक्सी में सवार दो की मौत हो गयी प्रत्यदर्शीयो ने बताया की हमारे द्वारा 108 को बुलाने के लिए बार-बार फ़ोन किये गए और 108 के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रसासन को भी फ़ोन किये गए, लेकिन 108 समय पर नहीं पहुची और जिससे दूसरे की मौत हो गयी और प्रत्यदर्शीयो ने बताया की अगर समय पर 108 पहुच जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मोके पर पहुच गयी और मृतको को बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया और मृतक की शिनाखत महाबार निवासियो के रूप में हुई हो पाई है,दोनों युवक राजपूत थे। 

अब आ गया मुस्लिमों के लिये खास 'हलाल कट' कंडोम



टर्की। टर्की में एक ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट लांच की गई है जो मुस्लिमों के लिये कंडोम, मसाज ऑयल और परफ्यूम बेच रही है। इस ऑनलाइन इस्‍लामिक सेक्‍स शॉप का नाम 'हलाल सेक्‍स शॉप' है जो किसी भी मुस्‍लिम देश में खोले जाने वाला पहला दुकान है। 
अब आ गया मुस्लिमों के लिये खास 'हलाल कट' कंडोम


इस शॉप ने दावा किया है कि उनके उत्‍पाद पूरी तरह से सुरक्षित सेक्‍स को ध्‍यान में रखकर और इस्‍लाम के नीयम कानून के अनुपालन के तहत है। इस वेबसाइट को वीजिट करने वाले इंटरनेट यूजर्स जैसे ही साइट को लॉगइन करेंगे उन्‍हें महिला और पुरूष के रूप में दो सेक्‍शन मिलेगा। यूजर्स आसानी से अपना सेक्‍शन चुनकर इस शॉप से शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट में एक और सेक्‍शन है जिसके माध्‍यम से वो यौन संबंधों से जुड़े भ्रांतियों पर बहस कर सकते हैं। इस सेक्‍शन में कुछ हेडिंग जैसे इस्‍लाम के अनुसार ओरल सेक्‍स, इस्‍लाम धर्म में यौन संबंधों का तरीका और इस्‍लाम धर्म में सेक्‍स होंगे। इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का विरोध शुरु हो गया है। हालांकि इसके फाउंडर का कहना है कि इस वेबसाइट के माध्‍यम से हर उन चीजों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है जो यौन संबंधों के दौरान सेक्‍स के दौरान इस्‍लाम धर्म को हानि पहुंचाते हैं। वेबसाइट के फाउंडर का कहना है कि इस शॉप को इस्‍लाम धर्म के नियम कानून को ध्‍यान में रखकर लॉच किया गया है। मालूम हो कि टर्की की गलियों में इस तरह के कई शॉप आसानी से देखे जा सकते हैं। वहीं इस्‍लाम अनुवाईयों का कहना है कि इस दुकान का नाम बदलकर 'लव शॉप' कर देना चाहिए।

 

कंगाल होने वाला है पाकिस्तान !

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी रूपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले लगातार लुढ़क रहा है और बढ़ती महंगाई से पूरा देश त्रस्त है और आर्थिक विशेषज्ञ इसे देश की माली हालत के लिए बेहद खतरनाक स्थिति बता रहे हैं।

पाकिस्तानी रूपए की गिरती सेहत ने पाकिस्तान के आर्थिक संकट को बढ़ा दिया है और देश कंगाली की ओर आगे बढ़ रहा है। हालांकि, पाकिस्तान ने इसी साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 6.68 अरब डॉलर सहायता के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इससे भी देश को कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है।


इन सबके बीच पाकिस्तान में महंगाई भी आसमान छूने लगी है। 16 महीनों के अंतराल के बाद महंगाई की दर दोहरे अंक में प्रवेश कर गई है। नवंबर में महंगाई दर 10.9 प्रतिशत आंकी गई है। दरअसल पाकिस्तान की मौजूदा सरकार 11 मई को हुए चुनाव के बाद जब से सत्ता में आई है, उसे आर्थिक मोर्चे पर संकट का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर, 2012 में पाकिस्तान के पास उतना ही विदेशी मुद्रा भंडार था, जिससे वे दो से ज्यादा महीनों तक आयात कर सकते थे। लेकिन फरवरी, 2013 के आते-आते यह महज 13 अरब डॉलर तक रह गया।


मुश्किल में नवाज शरीफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता को नई सरकार बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है। आईएमएफ सरकार को आर्थिक संकट से उबरने के लिए 6.7 अरब डॉलर की मदद देने जा रही है। लेकिन यह पूरा पैसा तीन साल में मिलेगा, जिसमें पहली किस्त 540 मिलियन डॉलर के तौर पर जल्द मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस राहत से भी हालात में कोई खास सुधार नहीं आएगा।

मित्र देशों से मांगी मदद

आयात की जरूरतों के अलावा पाकिस्तान को आईएमएफ के कर्ज के रूप में इस महीने 300 मिलियन डॉलर चुकाने हैं। इसके बाद जून, 2014 तक करीब 1.2 अरब डॉलर चुकाने होंगे। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के अलावा लगातार बढ़ रही महंगाई दर भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलों को बढ़ा रहा है। नवंबर में देश में महंगाई दर 10.9 प्रतिशत तक पहुंच गई। जून, 2013 में जब शरीफ प्रधानमंत्री बने तब महंगाई दर 5.9 फीसदी थी, जो पांच महीनों के भीतर लगभग दोगुनी हो गई है।

पैसों के लिए पत्नी को दोस्तों को सौंपा

मुंबई। शहर में एक एक शख्स ने पैसों के लिए अपनी पत्नी को सौदा कर दोस्तों को सौंफ दिया। चार लोगों ने यह ऑफर मिलने के बाद उसकी 23 साल की पत्नी के साथ 30 नवंबर की रात से अगली सुबह तक दुष्कर्म किया। पीडित महिला के पति ने 1.5 लाख रूपए में सौदा किया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जब इन चारों ने पैसा देने से इनकार किया तो पीडिता के पति (26) ने अपनी डिमांड घटाकर 50 हजार रूपए और फिर मात्र 1,500 रूपए कर दी। वे इतना देने को भी राजी नहीं हुए तो उसने आरोप लगाया कि उन्होंने मनखुर्द रेलवे स्टेशन के बाहर से उसकी पत्नी का अपहरण कर गैंगरेप किया। पीडिता डाक्टरों की निगरानी में है। वह खतरे से बाहर हैं

पुलिस के अनुसार पीडिता का पति जल्दी पैसे कमाना चाहता था। इसलिए उसने अपनी पत्नी को "शेयर" करा दिया। 28 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल से रवाना होते समय उसने फोन पर यह सौदा किया। उसने अपने दोस्तों को रेलवे स्टेशन आने को कहा। लेकिन मोबिन कुरैशी (40), साजिश कुरैशी(24), निजाम खान (25)और सुजीत कुमार चौरसिया (43) ने खेल बिगाड़ दिया। सभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने रात 9.30 बजे उससे अपने दोस्तों के साथ ऑटो में बैठने को कहा। ये चारों उसे भैगनवाड़ी स्थित जाकिर हुसैन नगर ले गए। बीच रास्ते में ही ऑटो उसके पति की नजरों से ओझल हो गया।

इसके बाद उन्होंने एक सामुदायिक केंद्र में ले जाकर महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला के चिल्लाने से लोग आ गए और चारों को पकड़ लिया गया। इस बीच जब 1.30 बजे तक पत्नी का पता नहीं चला तो पति ने पुलिस से संपर्क किया।

बेटी की अस्मत से खेल रहा था पिता

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के छतरगढ थाना क्षेत्र में पिछले तीन साल से एक कलयुगी पिता ही अपनी पुत्री से दुष्कर्म कर रहा था। मामला तब उजागर हुआ जब पिता की करतूत से तंग आई बेटी पुलिस थाने पहुंची और आप बीती बताई। पुलिस ने पिता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
लूणकरनसर के पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि दोपहर में एक किशोरी ने अपने पिता के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां का दस साल पहले देहांत हो चुका है और वह अपने भाई के साथ पिता के पास रहती है।

उसने बताया कि उसका पिता पिछले तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उसने अपने चाचा और ताऊ को इसी शिकायत की लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उसके पिता को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री के बाद अब मुख्यमंत्रियों को "खत"

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक पर विरोध जताने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बाद विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर इसका विरोध करने का अनुरोध किया है।
मोदी ने इस विधेयक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा था कि प्रस्तावित विधेयक बिना सोचे समझे तैयार किया गया है और यह देश के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।

उन्होंने टि्वटर वेबसाइट पर अपने टि्वट में लिखा है कि उन्होंने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे राजनीतिक प्रतिबद्धता से उपर उठकर एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध करें। उन्होंने कहा कि यह विधेयक राज्यों के अधिकारों पर कुठाराघात करता है।

"वैवाहिक जीवन में यौन संबंध इंपोर्टेंट"

मुम्बई। बंबई हाईकोर्ट ने कहा है कि वैवाहिक जीवन में यौन संबंध महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और किसी अन्य कारणों से इसका पृथक्करण नहीं किया जा सकता। न्यायाधीश वीके ताहिलरमानी और वीएल अचिल्या की खंडपीठ ने बुधवार को एक व्यकित को पत्नी से तलाक लेने की अनुमति देने के पारिवारिक अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए इस फैसले के खिलाफ पत्नी की याचिका खारिज कर दी।
पति ने पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऎसा करके पत्नी उसके साथ मानसिक क्रूरता कर रही है। इस दम्पती का वर्ष 2005 में मुम्बई में हिन्दू वैदिक रीति से विवाह हुआ था। पति ने आरोप लगाया कि हनीमून के दौरान ही उसकी पत्नी ने छोटे-छोटे मामलों को लेकर उससे झगड़ा किया और शारीरिक संबंध बनाने में उसके साथ सहयोग नहीं किया।

किसी न किसी बहाने से पत्नी यौन संबंध बनाने से इनकार करती रही। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के विवाहेतर संबंध हैं लेकिन न्यायालय में वह इसका प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाई।

हॉस्टल से बुलाता और करता यौन उत्पीडन

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक छात्रावास की पांच लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह छात्रावास कोरापुट जिले पोडागाड़ा गांव में शिशु बिकास केंद्र (सीडीसी) द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें 12 से 15 साल की 18 लड़कियां रहती हैं।

प्रभारी पुलिस निरीक्षक बीएन कारकारा ने बताया कि सीडीसी के निदेशक फिलीप जॉर्ज (51) पर यह आरोप है कि उन्होंने छात्रावास की लड़कियों को पास में अपने घर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया।

12 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस से तीन दिसंबर को शिकायत की थी कि तीन महीने पहले फिलीप ने उससे दुष्कर्म किया था, जिसके बाद गुरूवार को फिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया। चार अन्य लड़कियों ने भी फिलीप के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

नक्सलियों ने पत्रकार को चाकुओं से गोदा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार सांई रेड्डी की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेड्डी बांसागुडा अपने जीजा के घर गए थे। घर के आंगन में बैठकर बात कर रहे थे, इसी बीच पांच छह नक्सली वहां पहुंच गए और उन पर चाकुओं और फरसे से हमला बोल दिया।
सांई ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। सांई पर हमले के बाद नक्सली भाग गए। उनके जीजा ने फोन कर एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक सांई ने दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रेड्डी का घर कुछ दिन पहले नक्सली आग के हवाले कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय बीजापुर में रहना शुरू कर दिया था।

उनके बांसागुडा आने की खबर लगता है कि नक्सलियों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने उनकी हत्या कर दी। रेड्डी को नक्सलियों का सहयोगी होने के आरोप में पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था। उन्हें इस आरोप में सजा भी हो चुकी थी। वह पिछले काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर थे। नक्सलियों ने कुछ समय पहले एक पत्रकार नेमीचंद जैन की भी हत्या की थी।

1971 भारत पाक युद्ध। … 10 पैरा कमाण्डो ने जीता था छाछरो

1971 भारत पाक युद्ध। … 10 पैरा कमाण्डो ने जीता था छाछरो 

1971: 'द डेजर्ट स्कॉर्पियो' के डंक से पस्त हुआ था पाकिस्तान!

सन् 1971 के युद्ध में पश्चिमी क्षेत्र में भी पाकिस्तान को धूल चटाने वाली भारतीय फौज के जलवे शुक्रवार को साकार हो उठे। मौका था 'छाछरो दिवस' का। थल सेना के 10 पैरा स्पेशल कमांडो ने इस अवसर पर 42  साल पुराने सुनहरे अतीत की यादें ताजा की और एक दूसरे को बधाई दी।


12 कोर के सैन्य क्षेत्र में इस अवसर पर विशेष सैनिक सम्मेलन तथा बड़ा खाना का आयोजन किया गया। इसमें सैन्य अफसरों व उनके परिजनों के अलावा 1971 के युद्ध में भाग ले चुके गौरव सैनानी भी मौजूद थे।


पाकिस्तान की 80 किमी इलाके पर कब्जा: थल सेना स्पेशल फोर्स 10 पैरा कमांडों 'द डेजर्ट स्कॉर्पियो' की स्थापना 1 जून, 1967 को लेफ्टिनेंट कर्नल एनएस उथाया के नेतृत्व में थार में विशेष ऑपरेशन के लिए की गई थी।


वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' के दौरान 10 पैरा को पाकिस्तान के अंदर घुसकर 80 किमी से ज्यादा के क्षेत्र में सिंध क्षेत्र के छाछरों तक हमला की टास्क दी गई थी।
10 पैरा कमाण्डो ने युद्ध सम्मान दिवस मनाया 10 पैरा कमाण्डो स्पेशल प ाsर्सेज `द् डेजक्वर्ट स्कोर्पियो' ने शुक्रवार को एक खास समारोह में `छाछरो दिवस' मनाया। समारोह में बडक्वी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजन शामिल हुए। 10 पैरा कमाण्डो स्पेशल प ाsर्सेज की स्थापना 1 जून 1967 को ले. कर्नल एन.एस. उथाया के नेतृत्व में रेगिस्तान में स्पेशल ऑपरेशन करने के लिए हुई थी। 1971 के भारत-पाक युद्ध `ऑपरेशन कैक्टस लिली' के दौरान पल्टन को पाकिस्तानी सीमा के 80 किलोमीटर भीतर छाछरो-सिध पर हमला करने का आदेश मिला। पल्टन ने युद्ध के दौरान दुश्मन धरती छाछरो, वीरवाह, नागरपरकार, इस्लाम कोट पर 6-7 दिसम्बर 1971 की रात कई हमले किए। इन सप ल हमलों के कारण भारतीय सेनाओं को दुश्मन के भीतरी क्षेत्रों में जाकर बडक्वे क्षेत्रों पर कब्जा करने का मौका मिला। इस अदम्य साहस से, पल्टन को युद्ध सम्मान छाछरो तथा थियेटर ऑनर सिंध पदान किए गए। इस साहसिक नेतृत्व, दूरदर्शिता के प लस्वरूप 10 पैरा कमाण्डो स्पेशल प ाsर्सेज `द् डेजक्वर्ट स्कोर्पियो' के तत्कालीन कमान अधिकारी ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त सवाई भवानी सिंह को महावीर चक पदान किया गया। इसके अतिरिक्प, यूनिट को भी दो वीर चक, 3 सेना मेडल और एक मेन्शन-इन-डिस्पेच पदान किया गया।

"राजस्थान में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा"

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है तथा राजस्थान में दो तिहाई बहुमत मिलेगा।
एक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलेगा तथा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

राजस्थान में सरकार बनने पर वसुंधरा राजे को मंत्रिमंडल बनाने में पूरी छूट देने के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सब मिलजुल कर तय कर लिया जाएगा। राजे की भूमिका अहम रहेगी।

घूमने गए बच्चों ने कैमरे में कैद की भूतनी

आपने भूत-प्रेत को देखने का दावा करने वालों के बारे सुना होगा। शायद खुद भी ऐसे लोगों से कुछ किस्से सुने हों।ghost cought in camera
उनमें से कइयों के मुताबिक उन्होंने भूत को अपनी आंखों के सामने देखा होता है, कुछ कहते हैं कि भूत उनके साथ-साथ चल रहा और कुछ ये दावा करते हैं कि उन्होंने भूत को कैमरे में कैद कर लिया है।

ये मामला भी कुछ वैसा ही है, जिसमें कुछ युवाओं ने एक भूतनी को कैमरे में कैद करने का दावा किया है। न्यूज पोर्टल डेली मेल की खबर के अनुसार, 15 वर्षीय कैमरुन हैमिल्टन ने रफोर्ड एबे कंट्री पार्क में ये तस्वीर ली है।

जब उन्होंने इस तस्वीर में एक सफेद महिला की छाया होने की बात कही तो जहां कुछ लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ, वहीं नॉटिंघमशयर के इस पार्क के स्टाफ ने इस पर कोई आश्चर्य नहीं जताया।

उनका कहना ‌था कि संभव है कि ये लेडी ऑफ रफोर्ड हो, जो वहां अक्सर नजर आ जाती है। कुछ बुजुर्गों का मानना है कि ये अर्बेला स्टुअर्ट की आत्मा है। जो कि किसी समय में महारानी हुआ करती थी।

 अर्बेला की मौत टॉवर ऑफ लंदन में साल 1615 में हो गई थी। अर्बेला हेनरी सप्तम की पर-पर पोती थी। साथ ही वो स्कॉटलैंड की मेरी क्वीन की भतीजी भी थी।




तस्वीर खींचने वाले बच्चे का कहना है कि इस तस्वीर को लेने से पहले तक उसे भूत-प्रेत और आत्मा पर भरोसा तो था, लेकिन अब वो इस पर पहले से कहीं ज्यादा यकीन करने लगा है।

‌हालांकि कैमेरॉन ने जब ये तस्वीर ली तो उसने भी इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया लेकिन घर लौटकर जब उसने तस्वीरें देखीं तो कैमेरॉन समेत उसके परिवार वाले भी सकते में आ गए।

तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि ओट में एक सफेद सा साया नजर आ रहा है। जिसे लोग अर्बेला की आत्मा मानते हैं।

यौन उत्पीड़न से परेशान होकर छोड़ा क्रिकेट



मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पूर्व सचिव और अंडर-19 चयन समिति के संयोजक अल्पेश शाह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला क्रिकेटर का कहना है कि उसने इस घटना से परेशान होकर क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।

18 वर्षीय इस युवा क्रिकेटर ने बृहस्पतिवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सविता सिंह के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया।

बयान दर्ज कराने के बाद क्रिकेटर ने कहा कि घटना के बाद से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।

अब मुझे न्याय चाहिए। मुझे कोर्ट पर पूरा विश्वास है। उन्होंने शाह के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अंडर-19 टीम में चयन नहीं होने की वजह से वह ये आरोप लगा रही है।




क्या था मामला
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव अल्पेश शाह पर अंडर-19 टीम की एक महिला क्रिकेटर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था।

यह शिकायत एसोसिएशन के एक वरिष्ठ सदस्य ने की थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी पोती को सह सचिव ने आर्शीवाद देने के लिए बुलाया और इस बहाने छेड़खानी की।

यौन शोषण मामले में प्रोफेसर सस्पेंड

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि विभाग के चेयरमैन प्रो. मो.शब्बीर को कश्मीरी छात्रा के यौन शोषण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वीमेंस सेल की संस्तुति पर मो. शब्बीर को प्रथमदृष्टया आरोपी मानते हुए कार्यवाहक कुलपति वीसी मोहम्मद खालिद आजम द्वारा गुरूवार को यहां प्रो. मो. शब्बीर को निलम्बित करके जांच समिति गठित कर दी गई।
ज्ञातव्य है कि प्रो. मो. शब्बीर के खिलाफ 21 फरवरी 2005 को अमेरिकी शोध छात्रा द्वारा शिकायत करने पर उन्हें निलम्बित किया गया था। मो. शब्बीर के विरूद्ध सिविल लाइन्स थाने में भारतीय दंड संहित की धारा 509, 354 ए, 354 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे की बताई गई है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार एलएलएम प्रथम वर्ष की कश्मीरी छात्रा 02 दिसम्बर को छात्र-छात्राओं के चल रहे साक्षात्कार के दौरान पीडित छात्रा के प्रोजेक्ट पेपर की तारीफ करते हुए प्रो. शब्बीर ने उसे जनरल में छपवाने का वायदा किया था। पेपर में कुछ खामियां बताकर सुधार के बहाने उसे चेम्बर में आने को कहा।

अगले दिन प्रोफेसर ने गार्ड के जरिए छात्रा को अपने चेम्बर में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। छात्रा ने बुधवार को विधि संकाय के डीन इकबाल अली खां से शिकायत की। वीमेंस सेल की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर प्रोफेसर को निलंबित किया गया। प्रो. शब्बीर का कार्यकाल 16 मई 2014 को समाप्त हो रहा है।

मनमोहन ने माना मोदी को गंभीर चुनौती

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को एक तरह से कांग्रेस के लिए चुनौती मानते हुए कहा कि हम अपने विरोधी की ताकत को हल्के ढंग से नहीं ले सकते।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस पूरे विश्वास के साथ अगले आम चुनाव में उतरेगी लेकिन हम अपने विरोधी की ताकत को हल्के ढंग से नहीं ले सकते। हम अपने विरोधियों को पूरी गंभीरता से लेते हैं।

प्रधानमंत्री से पूछा गया था कि क्या वह मोदी को एक चुनौती मानते हैं। वह एक दैनिक अंग्रेजी अखबार के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक को लेकर उठे विवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें तेजी के पीछे कोई राजनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि देश पिछले पांच वर्ष से इस मुद्दे से जूझ रहा है।

यदि दंगों को रोका नहीं जा सकता है तो पीडितों के लिए समुचित मुआवजे की व्यवस्था होनी चाहिए। आतंकवाद की समस्या पर उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए पूरे देश का एकजुट होना जरूरी है। इससे हिंदू ,मुसलमान या ईसाई के आधार पर अकेले नहीं निपटा जा सकता।

उन्होंने कहा कि हमने आतंकवाद का जब भी हिंदू, मुसलमान या ईसाई के रूप में नहीं बल्कि एक भारतीय के रूप में सामना किया है तो हमें सफलता मिली है। उन्होंने आतंकवाद के खतरे के प्रति सभी को सचेत करते हुए कहा कि इसका अंतिम लक्ष्य देश का सांप्रदायिक आधार पर बंटवारा कराना है।

प्रधानमंत्री ने मीडिया से भारत के विकास की अनदेखी नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि भारतीयों के अविचल रहने के जोश का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक ब्रांड के रूप में पूरी दुनिया में मान्यता हासिल कर रहा है।

मनमोहन ने कहा कि उदीयमान अर्थ व्यवस्था ने अनेकों को गरीबी के जंजाल से उबारा है। लेकिन अब भी भारत में गरीबी है जो लगातार कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अतीत की नीतिगत गलतियों के बावजूद देश की अर्थ व्यव्था प्रगति पर है।