मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पूर्व सचिव और अंडर-19 चयन समिति के संयोजक अल्पेश शाह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला क्रिकेटर का कहना है कि उसने इस घटना से परेशान होकर क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।
18 वर्षीय इस युवा क्रिकेटर ने बृहस्पतिवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सविता सिंह के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया।
बयान दर्ज कराने के बाद क्रिकेटर ने कहा कि घटना के बाद से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।
अब मुझे न्याय चाहिए। मुझे कोर्ट पर पूरा विश्वास है। उन्होंने शाह के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अंडर-19 टीम में चयन नहीं होने की वजह से वह ये आरोप लगा रही है।
क्या था मामला
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव अल्पेश शाह पर अंडर-19 टीम की एक महिला क्रिकेटर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था।
यह शिकायत एसोसिएशन के एक वरिष्ठ सदस्य ने की थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी पोती को सह सचिव ने आर्शीवाद देने के लिए बुलाया और इस बहाने छेड़खानी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें