शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

घूमने गए बच्चों ने कैमरे में कैद की भूतनी

आपने भूत-प्रेत को देखने का दावा करने वालों के बारे सुना होगा। शायद खुद भी ऐसे लोगों से कुछ किस्से सुने हों।ghost cought in camera
उनमें से कइयों के मुताबिक उन्होंने भूत को अपनी आंखों के सामने देखा होता है, कुछ कहते हैं कि भूत उनके साथ-साथ चल रहा और कुछ ये दावा करते हैं कि उन्होंने भूत को कैमरे में कैद कर लिया है।

ये मामला भी कुछ वैसा ही है, जिसमें कुछ युवाओं ने एक भूतनी को कैमरे में कैद करने का दावा किया है। न्यूज पोर्टल डेली मेल की खबर के अनुसार, 15 वर्षीय कैमरुन हैमिल्टन ने रफोर्ड एबे कंट्री पार्क में ये तस्वीर ली है।

जब उन्होंने इस तस्वीर में एक सफेद महिला की छाया होने की बात कही तो जहां कुछ लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ, वहीं नॉटिंघमशयर के इस पार्क के स्टाफ ने इस पर कोई आश्चर्य नहीं जताया।

उनका कहना ‌था कि संभव है कि ये लेडी ऑफ रफोर्ड हो, जो वहां अक्सर नजर आ जाती है। कुछ बुजुर्गों का मानना है कि ये अर्बेला स्टुअर्ट की आत्मा है। जो कि किसी समय में महारानी हुआ करती थी।

 अर्बेला की मौत टॉवर ऑफ लंदन में साल 1615 में हो गई थी। अर्बेला हेनरी सप्तम की पर-पर पोती थी। साथ ही वो स्कॉटलैंड की मेरी क्वीन की भतीजी भी थी।




तस्वीर खींचने वाले बच्चे का कहना है कि इस तस्वीर को लेने से पहले तक उसे भूत-प्रेत और आत्मा पर भरोसा तो था, लेकिन अब वो इस पर पहले से कहीं ज्यादा यकीन करने लगा है।

‌हालांकि कैमेरॉन ने जब ये तस्वीर ली तो उसने भी इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया लेकिन घर लौटकर जब उसने तस्वीरें देखीं तो कैमेरॉन समेत उसके परिवार वाले भी सकते में आ गए।

तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि ओट में एक सफेद सा साया नजर आ रहा है। जिसे लोग अर्बेला की आत्मा मानते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें