शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

नक्सलियों ने पत्रकार को चाकुओं से गोदा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार सांई रेड्डी की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेड्डी बांसागुडा अपने जीजा के घर गए थे। घर के आंगन में बैठकर बात कर रहे थे, इसी बीच पांच छह नक्सली वहां पहुंच गए और उन पर चाकुओं और फरसे से हमला बोल दिया।
सांई ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। सांई पर हमले के बाद नक्सली भाग गए। उनके जीजा ने फोन कर एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक सांई ने दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रेड्डी का घर कुछ दिन पहले नक्सली आग के हवाले कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय बीजापुर में रहना शुरू कर दिया था।

उनके बांसागुडा आने की खबर लगता है कि नक्सलियों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने उनकी हत्या कर दी। रेड्डी को नक्सलियों का सहयोगी होने के आरोप में पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था। उन्हें इस आरोप में सजा भी हो चुकी थी। वह पिछले काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर थे। नक्सलियों ने कुछ समय पहले एक पत्रकार नेमीचंद जैन की भी हत्या की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें