शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

हॉस्टल से बुलाता और करता यौन उत्पीडन

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक छात्रावास की पांच लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह छात्रावास कोरापुट जिले पोडागाड़ा गांव में शिशु बिकास केंद्र (सीडीसी) द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें 12 से 15 साल की 18 लड़कियां रहती हैं।

प्रभारी पुलिस निरीक्षक बीएन कारकारा ने बताया कि सीडीसी के निदेशक फिलीप जॉर्ज (51) पर यह आरोप है कि उन्होंने छात्रावास की लड़कियों को पास में अपने घर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया।

12 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस से तीन दिसंबर को शिकायत की थी कि तीन महीने पहले फिलीप ने उससे दुष्कर्म किया था, जिसके बाद गुरूवार को फिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया। चार अन्य लड़कियों ने भी फिलीप के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें