बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

बाड़मेर विचित्र बालक का जन्म ,तीन पाँव तीन हाथ दो मुंह


बाड़मेर विचित्र बालक का जन्म ,तीन पाँव तीन हाथ दो मुंह 




बाड़मेर शहर के राजकीय अस्पताल के शिशु वार्ड में बुधवार को एक महिला ने विचियरा बालक को जन्म दिया। इस बालक के तीन पाँव ,तीन हाथ ,दो मुंह थे ,बालक थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया गया ,लोगो को सूचना मिली तो बालक को देखने वालो की भरी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगो के लिए कोतुहल का विषय हो गया बालक।

राजनीतिग्य शख्शियत बाड़मेर के सांसद रहे कल्याण सिंह कालवी का जीवन परिचय

चुनावी रणभेरी 2019  ।,राजनीतिग्य शख्शियत बाड़मेर के सांसद रहे कल्याण सिंह कालवी का जीवन परिचय 


कल्याण सिंह कालवी एक सुलझे हुए राजनीतिग्य थे। राजस्थान के नागौर जिले के कालवी गाँव में जन्मे कल्याण सिंह समाज के प्रति समर्पित थे। वे समाज सेवा के साथ राजनीती में उतारे। तत्कालीन मुख्यमंत्री भेरो सिंह शेखावत उनके काफी नजदीक थे। उन्होंने नागौर से विधानसभा का चुनाव जीता। भेरो सिंह मंत्री मंडल में कृषि मंत्री बने। उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर से 1989 में जनता दल से संसदीय चुनाव लड़ा ,उनके सामने कांग्रेस के वृद्धि चंद जैन थे। कल्याण सिंह युवा तुर्क के नाम से मशहूर चन्द्र शेखर के नजदीकी मित्र भी थे ,बाड़मेर का चुनाव उन्होंने 157455 मतों से जीत कर इतिहास बनाया तथा संसद पहुंचे ,चन्द्र शेखर सरकार में वे ऊर्जा मंत्री बने। ऊर्जा मंत्री रहते हुए उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर में ऊर्जा के बेहतरीन योजनाए लागू कराई। हालांकि उन्हें कम वक्त मिला मगर कम वक्त में उन्होंने बेहतर कार्यो को अंजाम दिया। राजपूत समाज के समर्पित सेवक होने के साथ साथ उन्होंने अन्य जातियों से बेहतर समन्वय बनाये रखा। बिना किसी भेदभाव के उन्होंने काम किया। उनके पुत्र लोकेन्द्र सिंह कालवी करणी सेना के संस्थापक हें। वाही दुसरे पुत्र भवानी सिंह पोलो के बेहतरीन खिलाड़ी रहे। तीसरे पुत्र प्रताप सिंह निशानेबाज़ हें। कालवी समाज और राजनीती में एक आदर्श थे ,

बाड़मेर सी सु बल के जवान ने की आत्महत्या

सी सु बल के जवान ने की आत्महत्या 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला। सूत्रानुसार सीमा सुरक्षा बल सेक्टर हेड क्वार्टर में जवान ने आत्महत्या की। 11अक्टूबर से था लापता । जवान का नाम सुरजीत बिश्वास निवासी त्रिपुरा बताया गया हें। मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ की गई हें

राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन प्रक्रिया अगले महीने



जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में वष्ाü 2014 की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस बार अब तक की तैयारी के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया नवम्बर माह में ही शुरू हो पाएगी। अभी तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए निविदा प्रक्रिया ही चल रही है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि पिछली बार की भारी खामियों से सबक लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी प्रक्रिया को छात्रों के हित में बनाने की तैयारी कर दी है। इस बार आवेदन प्रक्रिया किसी एक फर्म से करवाने की बजाय दो फर्मो को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए बकायदा नियम बनाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की तैयारी के मुताबिक स्नातक स्तर (यूजी) और स्नातकोत्तर स्तर (पीजी ) के आवेदन पत्र अलग-अलग फर्मो के माध्यम से भरवाए जाएंगे। दोनों आवेदन अलग-अलग फर्मो से करवाने के कारण काम में देरी नहीं होगी।
राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन प्रक्रिया अगले महीने


देरी का खामियाजा भुगता छात्रों ने

पिछले साल आवेदन प्रक्रिया में देरी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा था। जनवरी तक पीजी की आवेदन प्रक्रिया चलती रही थी। इसके बाद एन समय पर परीक्षा केंद्र बदलने पर भी देरी हुई। इस पूरी प्रक्रिया के कारण परीक्षा परिणाम देरी से आए जिसके चलते कई छात्रों को दूसरे संस्थानों में प्रवेश से वंचित होना पड़ा था।




- आवेदन प्रक्रिया के लिए निविदा जारी कर दी गई है। नवम्बर में परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार सब समय पर हो रहा है।

- डॉ. पी. एल. रैगर, परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान विवि

मोदी प्रधानमंत्री बनें तो खुशी होगी: आडवाणी

अहमदाबाद। मुझे अपार खुशी होगी अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं। ये बयान बीजेपी के पितामह लालकृष्ण आडवाणी का है। आडवाणी बुधवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मोदी की प्रशंसा करते हुए आडवाणी ने कहा, नरेन्द्र हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं और गुजरात में इन्फ्रास्ट्रक्चर संस्थान की स्थापना करके उन्होंने एक बार फिर नई मिसाल कायम की हैं। मोदी प्रधानमंत्री बनें तो खुशी होगी: आडवाणी
पिछले महीने भोपाल में एक मंच पर साथ नजर आए बीजेपी के दोनों नेता अहमदाबाद में एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दिए। आडवाणी और मोदी ने अहमदाबाद नगर निगम(एएमसी) की ओर से साबरमती नदी के किनारे बनाए पार्को का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। एएमसी की ओर से भेजे गए निमंत्रण कॉर्ड के मुताबिक मोदी की उपस्थिति में आडवाणी ने सभी पार्को को जनता को समर्पित किया।

कार्यक्रम में गांधीनगर सीट से सांसद आडवाणी की उपस्थिति को भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी। वहीं, 2011 के बाद गांधीनगर में आडवाणी के सम्मान में यह पहला बड़ा कार्यक्रम था।

गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र जाट सीट को अब तक कोई हिला नहीं सका कांग्रेस की किला


बाड़मेर विधानसभा चुनाव 2013 गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र 

जाट सीट को अब तक कोई हिला नहीं सका कांग्रेस की किला 


बाड़मेर राजस्थान विधानसभा के लिए सीमावर्ती बाड़मेर जिले की गुडा मालानी विधानसभा सीट का गठन 1957 में स्वतंत्र रूप से हुआ। तब से लेकर अब तक बारह विधानसभा चुनाव चुनाव हो चुके हें। सभी बारह बार जाट नेता ही विधायक चुने गए। हालांकि इस सीट पर जाट और विश्नोई उनीस बीस के अंतर में मतदाता हें। कांग्रेस का गढ़ हें यह सीट ,एक बार कांग्रेस छोड़ कर लड़ी श्री मति मदन कौर ने जीती। इसके आलावा कोई दल कांग्रेस के सामने टिक नहीं पाया। प्रथम चुनाव जाट समाज के प्रेरणास्रोत राम दान चौधरी लड़े उन्होंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। पांच बार हेमाराम ,चार बार गंगाराम ,एक एक बार रामदान ,मदन कौर ,परसराम मदेरण विधायक बने 

प्रथम चुनाव 1957 

गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहली बार अस्तित्व में आया। जहां 50902 माय्तादाताओ में से 14247 मतदाताओं ने मतदान किया। इन चुनावों में रामदान चौधरी कांग्रेस को 6712 ,राम राज्य परिषद् के बाबु को 4981 ,और निर्दलीय दल्ला को 1385मत। मिले इस प्रकार रामदान चौधरी ने 1731 मतों से विजय हासिल की 


दूसरा चुनाव 1962


यहाँ दूसरा चुनाव उनीस फरवरी को संपन हुए। इस बार गुडा में 67261 मतदाताओ में से 23235 मतदाताओ ने वोट डाले। इस बार रामदान चौधरी के पुत्र गंगाराम चौधरी कांग्रेस से मैदान में उतारे गए ,इन चुनावप में गंगाराम को 11527 बच्चू को 5005 ,धर्मेन्द्र सिंह को 4934 ,लिखमी चंद को 293 मत मिले। गंगाराम चौधरी ने यह सीट 6572 मतों से जीत कर विधानसभा में प्रवेश किया


तीसरा चुनाव1967 

विधानसभा चुनाव में इक्कीस फरवरी को वोट डाले गए जिसमे 59989 मतदाताओं में से 19803 मतदाताओं ने वोट डाले इन चुनावो में गंगाराम बार कांग्रेस से चुनाव लड़ 11169 मत हासिल किये वही डी सिंह को 7632 मत मिले। गंगाराम ने यह सीट 3537 मतों से जीती 


चौथा चुनाव 1972 छ मार्च को हुए चुनावो में 68038 मतदाताओ में से 35452 मतदाताओ ने वोट डाले। इन चुनावो में कांग्रेस के गंगाराम चौधरी को 26922 स्वतंत्र पार्टी के धीमाराम को 7193 मत मिले सीधे मुकाबले में गंगाराम ने तीसरी बार 19729 मतों के अंतर से सीट जीत विधानसभा में पहुंचे 

पांचवा चुनाव 1977 

तेरह जून 1977 को छठी विधानसभा के लिए गुड़ा में 77960 मतदाताओ में से 39729 मतदाताओं ने मत डाले। सित्यासी पोलिंग बूथ पर डाले गए मतों में गंगाराम चौधरी कांग्रेस को 24917 जनता पार्टी के पूनम चाँद को 12728 मूलाराम को 931 राम किशोर को 126 मत मिले गंगाराम ने 12189 मतों के अंतर से विजय हास्सिल की। 


छठा चुनाव 1980

सातवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावो में बाड़मेर जिले की राजनीती में जोरदार उठा पटक हुई ,कांग्रेस की दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ कांग्रेस अर्स में चले गए। कांग्रेस ने पहली बार हेमाराम चौधरी को मैदान में उतार ,हेमाराम को मुकाबला इसी क्षेत्र से चार चुनाव लगातार जीतने वाले गंगाराम से था ,मगर गंगाराम का कांग्रेस छोड़ना मतदाताओ को पसंद नहीं आया। इन चुनावो में हेमाराम चौधरी को 27208 ,कांग्रेस अर्स के गंगाराम चौधरी को 16088 निर्दलीय धीमाराम को 2172 मत मिले। हेमाराम चौधरी ने पहली बार 11120 मतों से विजय हासिल कर विधायक बन विधानसभा पहुंचे 

सातवाँ चुनाव 1985 

पांच मार्च को आठवीं विधानसभा के लिए गुड़ा के 114817 मतदाताओ में से 50388 मतदाताओ ने 139 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जिसमे कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 38127 लोकदल के कैलाश बेनीवाल को 9404 भीखाराम को 1477 जयदेव को 590 मत मिले। हेमाराम ने 28723 मतों के विशाल अंतर से जीत हासिल की 


आठवां चुनाव 1990

नवीन विधानसभा के लिए सत्ताईस फरवरी को वोट डाले गए ,गुड़ा के 133714 मतदाताओ में से 69976 मतदाताओ ने वोट डाले जिसमे जनतादल की मदन कौर को 40594 , कांग्रेस के चैनाराम को 17867 मगाराम को 3878 तथा अन्य उम्मीदवारों जालाराम ,जेताराम ,ज्वाला ,करना ,अहमद ,नरसी ,मोटाराम ,ताजाराम अचलाराम और सुखराम को छ सौ और उसे कम मत मिले। कांग्रेस छोड़ जनता दल से मैदान में उतारी मदन कौर ने यह चुनाव 23527 मतों से जीता। 

नवां चुनाव 1993 

दशवी विधानसभा के लिए ग्यारह नवम्बर को मत डाले गए ,गुडा में 154 मतदान केन्द्रों पर 148616 मतदाताओ में से 82617 मतदाताओ ने वोट डाले। इन चुनावो में कांग्रेस ने अपने दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरण जो प्रतिपक्ष नेता थे को मैदान में उतारा। परसराम को 44680 ,भाजपा के डॉ सत्यपाल को 29348 ,हरिराम को 2994 ,भीखाराम को 1922 मांगीलाल कलबी 1220,ज्वाला प्रसाद को 729 ,खेताराम को 100 मत मिले ,परसराम मदेरण को 15332 मतों से विजयी हासिल की। 


दशवा चुनाव 1998


ग्यारहवी विधानसभा के लिए पच्चीस नवम्बर को 259 मतदान केन्द्रों पर गुडा के 162631 मतदाताओं में से 98268 मतदाताओ ने वोट डाले। कांग्रेस ने एक बार फिर हेमाराम चौधरी को गुडा से मैदान में उतारा ,हेमाराम को 69819 ,भाजपा के कैलाश बेनीवाल को 17282 ,किशोरीलाल को 4603 ,गोरधनराम को 2781 ,मगाराम को 2348 मत मिले। हेमाराम चौधरी ने शानदार वापसी कर कैलाश को 52537 मतों के रिकार्ड मतों से हराया।


ग्यारहवां चुनाव 2003


बहरावी विधानसभा के लिए क्षेत्र के 328 मतदान केन्द्रों पर 195105 मतदाताओ में से 140435 मतदाताओ ने वोट डाले इस भाजपा ने लादूराम विश्नोई को हेमाराम चौधरी के मुकाबले में उतारा। इन चुनावो में हेमाराम चौधरी को 71647 ,लादू राम विश्नोई को 59735 मगाराम नैन को 9000 मत मिले। हेमाराम 11912 मतों से विजयी हुए


बाहरवा चुनाव 2008 

गत चुनावो में भाजपा के लादूराम विश्नोई और कांग्रेस के हेमाराम के बीच फिर मुकाबला हुआ। इन चुनावो में गुडा के 170642 मतदाताओ में से 129703 मतदाताओ ने वोट डाले। जिसमे हेमाराम चौधरी को 62166 ,लादूराम को 52889 ,गोरधनराम को 3065 ,रतनलाल को 2964 धोधाखन को 1491 ,मालाराम को 793 शुशीला को 4233 ,अनोप राम को 781 गुलाब राम को 694 आसुरं को ६०३ मत मिले। इस प्रकार हेमाराम ने लादूराम को दूसरी बार नौ हज़ार से अधिक मतों से हराकर चुनाव जीता 

पहले लगाया "बापू" पर आरोप,खुद फंसा!

पहले लगाया "बापू" पर आरोप,खुद फंसा!

जम्मू। आसाराम बापू के जम्मू स्थित आश्रम में कथित रूप से तीन बच्चों की मौत के बाद वहीं दफना दिए जाने का आरोप लगाने वाले खिलाफ शिकायत मिलने के बाद वह खुद अब जांच के दायरे में आ गया है। अदालत ने जम्मू एवं कश्मीर की नवाबाद पुलिस को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आश्रम में तीन बच्चों के शव दफन होने की बात करने वाले भोला नाथ पर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसने शिकायत करने वाले भगवती नगर निवासी विक्रांत को खुद फोन कर कहा था कि वह किसी लड़की को तैयार करे जो आसाराम पर गंभीर आरोप लगा सके। इसमें सहयोग करने वाली लड़की का नाम गोपनीय ही रहेगा। उसने यह भी कहा था कि किसी कब्र से बच्चे का कंकाल निकालकर भगवती नगर स्थित आश्रम की जमीन पर दबा दे तो बदले में अच्छी रकम मिलेगी।

भोलानाथ ने योजना का खुलासा करते हुए बताया था कि वह बाद में वह जम्मू आएगा और पुलिस को यह बताएगा कि आश्रम में बच्चे दफनाए गए हैं। शिकायतकर्ता ने इस सारी बातचीत की सीडी भी कोर्ट के सुपुर्द की है। मामले अचानक नया मोड़ लेने के बाद वकील पीएस परमार की की शिकायत पर स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट इलेक्ट्रिसिटी जम्मू बलबीर लाल जसवाल ने नवाबाद पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दो दिन पहले विक्रांत और भोलानाथ के बीच जो बात हुई है उसकी मोबाइल रिकार्डिंग उन्हें मिली है जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

विक्रांत का कहना है कि वह भोलानाथ की योजना सुनकर हैरान रह गया तथा बाद में उसे समझ आया कि यह आसाराम को फर्जी केस में फंसाने की साजिश है। मालूम हो कि एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम इस समय जेल में हैं। जम्मू एसएसपी अतुल कुमार ने बताया कि अब दोनों मामलों में भोलानाथ की तलाश की जा रही है तथा पुलिस उसे जम्मू लाकर पूछताछ करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया किसान सेवा संघ के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने मामला दर्ज कराया था कि आश्रमकी देखरेख करने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और शवों को आश्रम परिसर में ही दफना दिया गया। आश्रम की देखभाल करने वाला भोला नाथ पुलिस को वह जगह दिखाना चाहता है जहां तीन बच्चे दफनाए गए थे। अदालत ने इसी सिलसिले में नवाबाद थाने के प्रभारी को आरोप की जांच करने का निर्देश दिया हुआ है।

चौधरी ने अदालत को बताया था कि भोला नाथ पुलिस को यह बताने के लिए तैयार है कि भगवती नगर के समीप स्थित आसाराम आश्रम में बच्चों के शवों को किस जगह मिट्टी में दबा दिया गया था। भोला नाथ चाहता है कि प्रशासन उसे सुरक्षा मुहैया कराए, क्योंकि राज खोलने पर उसकी जान खतरे में पड़ सकती है।

आसाराम बापू को पिछले महीने मध्य प्रदेश के इंदौर में गिरफ्तार किया गया था। 16 वर्षीया एक किशोरी के यह आरोप लगाने के बाद कि संत ने अपने जोधपुर आश्रम में उसके साथ यौनाचार किया, आसाराम इस समय राजस्थान की एक जेल में बंद हैं तथा उसे एक अन्य मामले में गुजरात पुलिस ट्रांजिस्ट रिमांड अहमदाबाद ले गई है।

मेरी अडंरगारमेंट तक धोते थे अश्मित"

मेरी अडंरगारमेंट तक धोते थे अश्मित"

मुबंई। अपने कारनामों से हमेशा विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने पुराने प्रेमी अश्मित पटेल के बारे एक बड़ा खुलासा किया हैं।

वीना ने कहा कि बिग बॉस सीजन 4 मे अश्मित पटेल अडंरगारमेंट धोते थे लेकिन मैं यह बता दूं कि केवल मैं अस्मित के अंडरगारमेंट नहीं धोती थी,अस्मित भी मेरे अंडरगारमेंट धोता था और वो भी अपने मन और पूरे प्यार से। वीना मलिक को अश्मित के साथ अंतिम बार फिल्म "सुपरमॉडल" मे देखा गया था।

मीडिया से बातचीत के दौरान वीना से पूछा गया कि क्या उनके (वीना-अश्मित) बीच कॉल्ड वॉर से उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री पर कोई असर पड़ेगा। तो वीना कहती है कि नहीं-नहीं,बल्कि केमिस्ट्री और ज्यादा नजर आएंगी। इससे पहले सवाल में वीना ने शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्टार कह डाला तो खुद के इंटरनेशनल हस्ती बनाने से भी नहीं चुकीं।

वीना ने कहा कि बिग बॉस सीजन 4 में जब हम एक साथ थे,तो उस समय हमारे बीच में बहुत कुछ था,इतना कुछ कि अश्मित तो बिग बॉस में कभी-कभी मेरी लान्शरे (अंडरवीयर) तक धोते थे। कभी-कभी मैं अश्मित को अपनी हाई हील्स से मार देती।

उसके बाद हम अलग हो गए। और अब जब दोबारा एक साथ बड़े पर्दे पर हमारी केमिस्ट्री को नया मोड़ मिलने जा रहा है, तो ऎसे में हम भला पीछे क्यों हटे।

सोनिया को बीमार बताने वाले दो नेता निपटे

सोनिया को बीमार बताने वाले दो नेता निपटे

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के दो कांग्रेसियों के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा की चापलूसी काफी महंगी पड़ गई। दोनों ही कांग्रेस से निष्कासित कर दिए गए और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीमार बताने वाले होर्डिंग लगाने के कारण उनके खिलाफ रिपोर्ट अलग से दर्ज हो रही है।

पार्टी के जिला सचिव हसीब अहमद और वरिष्ठ नेता श्रीशचंद दुबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निष्कासित कर दिया गया है और उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है। दोनों ने सोनिया गांधी को बीमार बताकर प्रियंका गांधी वाड्रा को फूलपुर संसदीय सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता दिया था।

त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। दोनों के बयान विपक्षियों की साजिश लगते है। सोनिया गांधी पूरी तरह स्वस्थ हैं और पार्टी का कामकाज बहुत अच्छी तरह चला रही हैं।

लगाया था सोनिया बीमार का होर्डिंग

गौरतलब है कि शहर में लगे होर्डिग्स में लिखा गया कि मइया (सोनिया) अब रहतीं बीमार, भइया (राहुल) के पास हो गया ज्यादा भार, प्रियंका फूलपुर से बनो उम्मीदवार, करो पार्टी का प्रचार। प्रियंका गांधी को पंडित जवाहर लाल नेहरू की पारम्परिक सीट रही फूलपुर से चुनाव लड़ने का न्योता दिया गया था। पोस्टर में अहमद और दुबे को निवेदक के रूप में दर्शाया गया था।

शिक्षा के मंदिर में दरिंदगी की इंतहां, सबूत मिटाने के लिए चेहरे को भी कुचल डाला



अजमेर. कचहरी रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने एक साधु की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर भारी-भरकम पत्थर से कुचल दिया। मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी गौरव श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी तेजराज सिंह और क्लॉक टावर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने मय दल के घटनास्थल और शव का मुआयना किया।
शिक्षा के मंदिर में दरिंदगी की इंतहां, सबूत मिटाने के लिए चेहरे को भी कुचल डाला
एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी मौके पर जांच-पड़ताल की। मृतक की पहचान शव के पास मिली बैंक पासबुक से बहराइच यूपी निवासी भगवानदास के तौर पर हुई है, लेकिन उसके परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से वारदात की है।

मौका ए वारदात
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का गेट पार कर गैलरी में करीब 55 वर्षीय अधेड़ का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। स्कूल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हनुमान प्रसाद मंगलवार सुबह सबसे पहले करीब साढ़े आठ बजे स्कूल पहुंचा। गैलरी में लाश देख कर उसके होश उड़ गए। उसने प्रधानाध्यापक और अध्यापक विजय सोनी को फोन पर जानकारी दी। विजय सोनी करीब नौ बजे स्कूल पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी। क्लॉक टावर थाने के पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक का गला ब्लेड से रेता गया था। उसके गले में तीन कट के निशान थे, जिसमें से खून बह रहा था।

कपड़े खून से लथपथ थे और सिर पत्थर से दबा हुआ था। शव के आसपास कपड़े और अन्य सामान बिखरा हुआ था। सामान और आसपास की दीवार व पेड़ की पत्तियों पर भी खून के दाग लगे हुए थे। इससे प्रतीत होता है कि हत्यारों ने वारदात के बाद खून सने हाथों से मृतक का सामान खंगाला, शायद वे नकदी या कीमती सामान निकाल कर ले गए।

19 साल की युवती ने एकसाथ चार बच्‍चों को जन्‍म दिया

मैसूर. कर्नाटक में 19 साल की युवती ने एकसाथ चार बच्‍चों को जन्‍म दिया। इनमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं। युवती ने मैसूर के चेलूवांबा अस्‍पताल में इन बच्‍चों को जन्‍म दिया। डॉक्‍टरों के मुताबिक, युवती और चारों बच्‍चे स्‍वस्‍थ हैं। इन बच्‍चों का जन्‍म विजयदशमी के ठीक एक दिन बाद मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ। जिस युवती ने चार बच्‍चों को जन्‍म दिया है, उसका नाम नंदनी है और वह चमारंजनगारा जिले की रहने वाली है। नंदनी के पति का नाम महेश है और वह पेशे से किसान हैं। एकसाथ चार बच्‍चे घर आने से महेश बेहद खुश है।
19 साल की युवती ने एकसाथ चार बच्‍चों को जन्‍म दिया
डॉक्‍टरों के मुताबिक, 10 लाख में कोई एक महिला ऐसी होती है, जो चार बच्‍चों को जन्‍म देती है। यह बहुत ही रेयर केस है। चेलूवांबा अस्‍पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्‍टर बीएस कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि नंदिनी को सोमवार को अस्‍पताल लाया गया था। नंदनी ने पहली बार बच्‍चों को जन्‍म दिया है। उसके बच्‍चों का वजन 1.1 से लेकर 1.5 किलो तक है।

डॉक्‍टर कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि 10 साल पहले उनके सामने एक ऐसा मामला सामने आया था, जब मैसूर के ग्रामीण इलाके की एक महिला ने चार बच्‍चों को जन्‍म दिया था। बता दें कि मैसूर के चेलूवांबा अस्‍पताल में प्रतिदिन 40 से 45 डिलीवरी होती हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस अस्‍पताल में प्रति माह औसतन 12 जुड़वां बच्‍चे जन्‍म लेते हैं।

युवक-युवती को निर्वस्त्र कर बांधा, पीटा और जुलूस निकाला



इंदौर. मध्‍य प्रदेश के धार जिले में बलवारी पंचायत के खोकरिया गांव में मंगलवार तड़के वह हुआ, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। एक विवाहिता और उसके प्रेमी को सुबह पांच बजे गांव के कुछ लोग बयड़ीपुरा और बलवारी से पकड़कर लाए और गरबा पंडाल के बीच खंभे से बांध दिया। इसके बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, सारे कपड़े फाड़ दिए और उनके आसपास नाचते रहे। साढ़े 6 बजे दोनों के शरीर पर कालिख पोती और कमर के नीचे खाद की थैली बांधकर पूरी पंचायत (तीनों गांव खोकरिया, बलवारी और बयड़ीपुरा) में घुमाया।






युवक से पूरे रास्ते थाली बजवाई गई। इस दौरान जब दोनों ने छोड़ देने की गुहार लगाते हुए जहां भी थोड़ा खड़ा होने कोशिश की तो उन्हें कीलों से गोदा गया। हमलावरों के साथ कुछ महिलाएं भी चल रही थीं।

घटना की शिकायत लेकर युवक-युवती के परिजन दोपहर को धामनोद थाना पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत सुनी जरूर, लेकिन दर्ज नहीं किया। मनमानी करने वालों ने ही टीआई को सलाह दे डाली कि यह मामला पुलिस के हस्तक्षेप योग्य नहीं है। उन्‍होंने कहा कि यह हमारे गांव का मामला है- ‘समझौते’ से निपट जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की यह सलाह मान भी ली।

पुलिस के रवैये से गांववालों के हौसले और बढ़ गए हैं। मंगलवार रात उन्होंने युवक-युवती को एक बार फिर बुरी तरह पीटा। लड़की पक्ष के लोगों से कुछ ग्रामीण ‘खर्चा’ (रुपए) देने की बात पर अड़े रहे।

सूरत से आई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार


सूरत से आई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार 
जोधपुरसूरत से जोधपुर आई एक किशोरी से कुछ लोगों द्वारा शोभावतों की ढाणी इलाके की एक फैक्ट्री में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह दो आरोपी पीडि़ता को वापस सप्लायर के पास छोडऩे जा रहे थे, तभी शास्त्री नगर पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें पकड़ लिया। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शास्त्री नगर पुलिस इस मामले में एक स्थानीय महिला और उसके दो साथियों के बारे में तहकीकात कर रही है। 

डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि मंगलवार अलसुबह शास्त्री नगर थानाधिकारी खलील अहमद की टीम ने करीब 5 बजे गश्त के दौरान दो युवकों के साथ एक किशोरी को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा। पुलिस टीम संदेह के आधार पर इन्हें थाने ले गई और महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में किशोरी से पूछताछ की, तो उसने खुद के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में अजय, मोनिका, राजू उर्फ राजकुमार जैन, फैक्ट्री मालिक श्याम दाधीच, लक्ष्मण और महिपाल राणा के खिलाफ गैंग रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मूलतया रोहट के बीठू हाल शोभावतों की ढाणी निवासी श्याम दाधीच, शोभावतों की ढाणी निवासी लक्ष्मण मेघवाल और चूरू के सोमासर निवासी महिपाल जाट को गिरफ्तार किया गया है।

मोनिका ने बुलाया, दो अन्य ने आरोपियों के हवाले किया

जांच अधिकारी एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मोनिका ने पीडि़ता को राजू उर्फ राजकुमार जैन और अजय के मार्फत सोमवार को जोधपुर बुलाया था। इन्होंने उसे एक होटल में रुकवाया और रात को शोभावतों की ढाणी निवासी लक्ष्मण मेघवाल पुत्र कानाराम और चूरू के सोमासर निवासी महिपाल जाट पुत्र रामसिंह के हवाले कर दिया। ये दोनों आरोपी किशोरी को शोभावतों की ढाणी इलाके में श्याम दाधीच पुत्र मिश्रीलाल की फैक्ट्री में ले गए। वहां तीनों ने उससे ज्यादती की। मंगलवार अलसुबह करीब 5 बजे लक्ष्मण और महिपाल उसे वापस होटल छोडऩे जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मोनिका के खिलाफ पूर्व में पीटा के तहत चालान भी हो चुका है। बंगाल की पीडि़ता के सूरत से जोधपुर पहुंचने तक के तथ्यों की पुलिस पड़ताल कर रही है।

हेमाराम को गुढ़ामालानी से बायतू या बाड़मेर भेजा सकता है

९ कैबिनेट, 13 राज्य मंत्रियों के नाम टिकट कटने वाली सूची में

 हेमाराम को गुढ़ामालानी से बायतू या बाड़मेर भेजा सकता है


विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण के लिए दिल्ली में हो रही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को दूसरे दिन पूरी हुई तो राज्य सरकार के ९ कैबिनेट, 13 राज्य मंत्रियों तथा ज्यादातर विधायकों को लेकर नकारात्मक फीडबैक आया। सिर्फ तीन मंत्री ही ऐसे माने गए, जिनकी जीत को लेकर सकारात्मक रुझान रहा है। इनमें राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल और उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक हैं। बाकी सभी के बारे में नकारात्मक फीडबैक है। हेमाराम को गुढ़ामालानी से बायतू भेजा सकता है। यह उनका गृह क्षेत्र बताया जाता है। कर्नल सोनाराम को कहां भेजा जाएगा, इस पर स्थिति साफ नहीं है। पंचायतीराज मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीय की जगह उनकी पत्नी का नाम सबसे ऊपर है।

चाणक्यपुरी स्थित हरियाणा स्टेट गेस्ट हाउस में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चंद्रभान एआईसीसी परिसर में प्रदेशभर से आए टिकटार्थियों और उनके समर्थकों से मिले तो वहां भी 'साब, ओ मंत्री तो हारैलो, थां तो ई नूवंै छोरै ने टिकट द्यो, जीत री गारंटी म्हारी!' के जुमले साफ सुनाई दिए।
ज्यादातर विधायकों के बारे में पार्टी कार्यकर्ता इसी तरह मुखर होकर बोल रहे हैं। ऐसे में संकेत दिया गया है कि जिला मुख्यालयों या अन्य प्रमुख सीटों पर छात्र राजनीति से निकले या युवक कांग्रेस के चुनावों से निकले युवाओं पर दांव खेला जाए। जाट, राजपूत और मीणा बहुल इलाकों में इन्हीं जातियों के उम्मीदवारों को अहमियत देने तथा बाकी इलाकों में इन्हीं जातियों के खिलाफ ध्रुवीकरण वाले उम्मीदवार उतारने पर भी विचार हुआ। 

मदेरणा, मलखान और रामलाल का क्या होगा? 

महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा का नाम ओसियां से तय है, जबकि मलखान के परिवार से तीन नाम हैं। इनमें मलखान की मां अमरीदेवी, भाई की पत्नी कुसुम और बेटे के नाम हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम अमरीदेवी का है। मांडल से रामलाल जाट का नाम है। हटाए गए मंत्रियों में प्रमोद जैन भाया का भी टिकट तय है। लेकिन भरोसीलाल जाटव को लेकर दुविधा है।

झुंझुनूं क्षेत्र में ओला की तो अलवर में जितेंद्रसिंह की राय सबसे ऊपर

राहुल-सोनिया देंगे सूची को अंतिम रूप

सीटों पर चर्चा शुरू हुई तो अलवर में भंवर जितेंद्रसिंह तो झुंझुनूं में केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की राय को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई। इसीलिए नवलगढ़ सीट पर चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा को टिकट नहीं दिया जा रहा। इस सीट पर ओला की ओर से पूर्व विधायक प्रतिभासिंह का नाम है। ओला के बेटे और राज्य मंत्री ब्रिजेंद्र ओला का नाम भी झुंझुनूुं सीट से एक ही है। डॉ. राजकुमार शर्मा के सामने प्रस्ताव है कि वे चाहें तो आमेर या किसी अन्य ब्राह्मण सीट से उनके भाई और राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजपाल शर्मा के नाम पर विचार कर सकते हैं। बताया गया कि ओला को उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा और खेतड़ी से डॉ. जितेंद्रसिंह के नामों पर कोई आपत्ति नहीं है। सूरजगढ़ से श्रवणकुमार का नाम लगभग तय है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट को लेकर अपनी राय फाइनल करेगी। केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाने से पहले पूरी सूची पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास जाएगी। वहां इसे फाइनल कर सोनिया गांधी के पास भेजा जाएगा। वे ही इसे अंतिम रूप देंगी। यह काम इस महीने के आखिरी सप्ताह तक होने की संभावना है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने बैठक के बाद बताया कि प्रदेश की सभी 200 सीटों पर स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया है। अगली बैठक 17 और 18 अक्टूबर को होगी। इसके बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

गहलोत ने मुस्लिमों को मरवाया: महमूद मदनी



जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नेता महमूद मदनी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। मदनी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से फेल रही है। राजस्थान में मुसलमानों का कत्ल किया गया, जिंदा जलाया गया, उनके साथ लूटपाट की गई। मदनी ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक इंस्पेक्टर को जिंदा जला दिया गया, क्योंकि वो मुसलमान था। और कातिल खुलेआम घूम रहा है, सबको पता है कि कातिल कौन है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है, उलटे इंस्पेक्टर के परिवार वालों को मुजरिम बनाकर पेश कर दिया।



मदनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान में केवल मुसलमानों को मरवाने का काम किया है। मदनी ने कहा कि वो इस बात को एक बार नहीं, सौ बार कहने को तैयार हैं।



मदनी ने कांग्रेस पर मुसलमानों को डराकर वोट लेने का आरोप लगाया है। मदनी ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया है और वो पूरी तरह नाकाम रही है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसने मुस्लिमों के लिए क्या किया है। हालांकि मदनी ने नरेंद्र मोदी के सवाल पर चुप्पी साध ली।



मदनी के बयान पर एक तरफ जहां कांग्रेस ने हैरानी जताई है वहीं बीजेपी ने इसका स्वागत किया है। कांग्रस प्रवक्ता मीम अफज़ल ने कहा कि मदनी के बयान पर हैरानी होती है, कांग्रेस ने कभी भी मुसलमानों के साथ गलत नहीं किया है।







वहीं बीजेपी मीनाक्षी लेखी कहा कि मदनी ने तथ्य आधारित बात कही है। ये हकीकत है कि सबसे अधिक दंगे कांग्रेस शासित राज्यों में हुए हैं। गुजरात में 2001 के बाद कोई दंगा नहीं हुआ, इसलिए गुजरात के मुसलमान बीजेपी को वोट भी देते हैं।