अजमेर. कचहरी रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने एक साधु की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर भारी-भरकम पत्थर से कुचल दिया। मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी गौरव श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी तेजराज सिंह और क्लॉक टावर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने मय दल के घटनास्थल और शव का मुआयना किया।
एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी मौके पर जांच-पड़ताल की। मृतक की पहचान शव के पास मिली बैंक पासबुक से बहराइच यूपी निवासी भगवानदास के तौर पर हुई है, लेकिन उसके परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से वारदात की है।
मौका ए वारदात
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का गेट पार कर गैलरी में करीब 55 वर्षीय अधेड़ का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। स्कूल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हनुमान प्रसाद मंगलवार सुबह सबसे पहले करीब साढ़े आठ बजे स्कूल पहुंचा। गैलरी में लाश देख कर उसके होश उड़ गए। उसने प्रधानाध्यापक और अध्यापक विजय सोनी को फोन पर जानकारी दी। विजय सोनी करीब नौ बजे स्कूल पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी। क्लॉक टावर थाने के पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक का गला ब्लेड से रेता गया था। उसके गले में तीन कट के निशान थे, जिसमें से खून बह रहा था।
कपड़े खून से लथपथ थे और सिर पत्थर से दबा हुआ था। शव के आसपास कपड़े और अन्य सामान बिखरा हुआ था। सामान और आसपास की दीवार व पेड़ की पत्तियों पर भी खून के दाग लगे हुए थे। इससे प्रतीत होता है कि हत्यारों ने वारदात के बाद खून सने हाथों से मृतक का सामान खंगाला, शायद वे नकदी या कीमती सामान निकाल कर ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें