इंदौर. मध्य प्रदेश के धार जिले में बलवारी पंचायत के खोकरिया गांव में मंगलवार तड़के वह हुआ, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। एक विवाहिता और उसके प्रेमी को सुबह पांच बजे गांव के कुछ लोग बयड़ीपुरा और बलवारी से पकड़कर लाए और गरबा पंडाल के बीच खंभे से बांध दिया। इसके बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, सारे कपड़े फाड़ दिए और उनके आसपास नाचते रहे। साढ़े 6 बजे दोनों के शरीर पर कालिख पोती और कमर के नीचे खाद की थैली बांधकर पूरी पंचायत (तीनों गांव खोकरिया, बलवारी और बयड़ीपुरा) में घुमाया।
युवक से पूरे रास्ते थाली बजवाई गई। इस दौरान जब दोनों ने छोड़ देने की गुहार लगाते हुए जहां भी थोड़ा खड़ा होने कोशिश की तो उन्हें कीलों से गोदा गया। हमलावरों के साथ कुछ महिलाएं भी चल रही थीं।
घटना की शिकायत लेकर युवक-युवती के परिजन दोपहर को धामनोद थाना पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत सुनी जरूर, लेकिन दर्ज नहीं किया। मनमानी करने वालों ने ही टीआई को सलाह दे डाली कि यह मामला पुलिस के हस्तक्षेप योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमारे गांव का मामला है- ‘समझौते’ से निपट जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की यह सलाह मान भी ली।
पुलिस के रवैये से गांववालों के हौसले और बढ़ गए हैं। मंगलवार रात उन्होंने युवक-युवती को एक बार फिर बुरी तरह पीटा। लड़की पक्ष के लोगों से कुछ ग्रामीण ‘खर्चा’ (रुपए) देने की बात पर अड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें